Best Ookla Speed Test | Speedtest ookla 2024

आज के इस टॉपिक Ookla Speed Test में आपको बताऊंगी कैसे में Internet Speed Test करती हूँ और अपने Internet को फ़ास्ट कैसे कर सकते है अगर आपका इंटरनेट स्लो है तो।

आज के युग में पैसे के बाद सबसे ज्यादा जरूरी फास्ट इंटरनेट है। इंटरनेट आजकल सभी की जरूरत बन गई है।

जैसा कि हमें पता है कि इंटरनेट के बिना कोई भी काम अधूरा है, इसलिए एक फास्ट इंटरनेट कनेक्शन हमारे सभी के लिए जरूरी है।

इंटरनेट की आवश्यकता अब हर एक काम में पड़ती है। लोग ज्यादातर ऑनलाइन या फिर डिजिटल तरीके से ही अपने काम करना पसंद करते हैं, क्योंकि वह आसान और बिना मेहनत के हो जाते हैं।

और हमें पता ही है कि डिजिटल या फिर ऑनलाइन काम करने के लिए एक फास्ट इंटरनेट स्पीड होनी आवश्यक है।

काफी लोग अपने ऑनलाइन बिज़नेस करते हैं जिसके लिए उन्हें फास्ट और अधिक इंटरनेट स्पीड वाले नेटवर्क की आवश्यकता होती है।

ज्यादातर लोग अपना बिजनेस या फिर मैं कहूं के पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का ही इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए भी एक अच्छे इंटरनेट स्पीड की जरूरत होती है।

आज इस लेख में मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगी कि आप इंटरनेट स्पीड कैसे चेक कर सकते हैं क्लास स्पीड टेस्ट से।

speed test ookla से अपने डिवाइस की Internet speed चेक करने के फायदे के बारे में भी में आपको इसी लेख में जानकारी दूंगी।

इंटरनेट स्पीड और इंटरनेट स्पीड टेस्ट से जुड़ी काफी सारी जानकारी मैं आपको इसी लेख में प्रदान करने वाली हूं ,तो आप इस लेख को आखिर तक और ध्यान से पढ़िए।

Ookla Speed Test

Internet Speed Kya Hai ?

इंटरनेट को इस्तेमाल करते समय आपके ध्यान में यह सवाल जरूर ही आता होगा कि इंटरनेट स्पीड क्या होती है।

इसका एक सिंपल सा जवाब दो यही है कि जिस स्पीड से इंटरनेट काम करता है इस स्पीड को हम इंटरनेट स्पीड बोलते हैं।

लेकिन यदि हम टेक्निकल बात करें तो एक यूनिट टाइम में एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस या एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जितनी तेजी से डाटा ट्रांसफर होता है , उसको ही हम इंटरनेट स्पीड बोलते हैं।

Internet Kya Hai in Hindi?

इंटरनेट एक बहुत ही खास और महत्वपूर्ण चीज है। इंटरनेट का दूसरा नाम WAN होता है जिसका मतलब वाइड एरिया नेटवर्क होता है।

यह एक ऐसा नेटवर्क होता है जो एक कंट्री से दूसरी कंट्री या फिर एक आयलैंड से दूसरे आइलैंड तक फैला हुआ होता है।

इसकी सहायता से आप कोई भी डाटा आराम से किसी भी जगह से दूसरी जगह चाहे वह कितनी भी दूर हो ट्रांसफर कर सकते हैं।

एक कंट्री के नेटवर्क को दूसरी कंट्री के नेटवर्क से जोड़ने के लिए पहले छोटे-छोटे नेटवर्क्स एक ही कंट्री में बनाए जाते हैं।

यदि मैं आसान भाषा में कहूं तो छोटे-छोटे नेटवर्क से मिलकर एक बड़ा नेटवर्क बनता है। वही इंटरनेट कहलाता है।

Ookla Speed Test Kya hai in Hindi ?

Ookla speed test एक इंटरनेट स्पीड टेस्ट होता है। इस स्पीड टेस्ट की सहायता से आप अपने इंटरनेट की गति को मैप सकते हैं यानी कि आप यह मेजर कर सकते हैं कि आपका इंटरनेट की डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड कितनी है।

ओखला की तरह कई सारे स्पीड टेस्ट इंटरनेट पर दिए गए हैं लेकिन Ookla speed test काफी अच्छी रिजल्ट आपको देता है।

Ookla speed test का इस्तेमाल करके आप अपने इंटरनेट का एक परफेक्ट रिजल्ट निकाल सकते हैं।

Speed Test by ookla Kaise Kare ?

अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए आपको क्लास की टेस्ट को करने की आवश्यकता होगी। Ookla speed test को करने के लिए कुछ सिंपल से स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे ।

वह सब स्टेप्स निम्नलिखित है:

1 – सबसे पहले आपको अपने गूगल में जाकर Ookla speed test को सर्च करना है।

2 – जैसे ही आप Ookla speed test सर्च बार-बार टाइप करेंगे आपके सामने काफी सारी वेबसाइट खुल जाएगी।

3 – आपको हमारी वेबसाइट पर चले जाना है या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

4 – वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां एक स्पीडोमीटर दिखेगा।

5- उसके एग्जैक्ट नीचे एक Start का बटन होता है।

6 – Start बटन दबाते ही आपका इंटरनेट स्पीड टेस्ट होना शुरू हो जाएगा।

आप चाहे तो वेबसाइट पर ना जाकर अपने फोन में उठाला ऐप इंस्टॉल करके भी अपनी इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।

Internet Speed ko prabhavit karne Wale Karak :

ऐसे बहुत सारे फैक्टर हैं जो आपके फोन की इंटरनेट स्पीड को इफेक्ट करते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ऐसे खास फैक्टर हैं जो काफी ज्यादा इंटरनेट कनेक्शन पर प्रभाव डालते हैं।

वह कारक निम्नलिखित है;

Area of device :

आपका डिवाइस का एरिया यानी कि जहां पर आपका डिवाइस है उसे एरिया में यदि नेटवर्क इशू है तो आपका इंटरनेट कनेक्शन लूज होने के चांसेस काफी ज्यादा होते हैं।

यदि आप किसी पहाड़ वाले एरिया में रहते हैं तो वहां पर भी आपके नेटवर्क प्रॉब्लम होनी काफी ज्यादा नॉर्मल है।

या फिर किसी इलाके में बरसात होती है या फिर वहां पर जंगल या फिर पेड़ ज्यादा है तो भी आपके इंटरनेट कनेक्शन में काफी दिक्कतें आ सकती हैं।

ISP:

आपके इंटरनेट कनेक्शन में स्पीड ना होना आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की वजह से भी हो सकता है।

खाने का तात्पर्य यह है कि यदि आपने काफी अच्छी स्पीड वाला प्लान लिया हुआ है और आपको इस स्पीड की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है तो आपको आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से बात करनी आवश्यक है।

क्योंकि कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स ऐसा भी करते हैं कि हायर स्पीड प्लान देकर लोअर स्पीड प्रोवाइड करते हैं।

इसलिए यदि आपकी इंटरनेट के फैक्टर में कोई और दिक्कत नहीं है तो आप अपने आईएसपी से एक बार जरूर मिले।

Virus:

आपका फोन में या फिर जिस भी डिवाइस में आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं उसे डिवाइस में वायरस भी हो सकता है जो आपका डाटा कंजप्शन करता रहता है।

वायरस आपके सिस्टम को हैंग कर देते हैं और आपकी इंटरनेट की स्पीड को भी काम कर देते हैं।

यदि आप इंटरनेट के स्पीड कम होने की प्रोब्लम से जूझ रहे हैं, तब एक बार आप अपने सिस्टम को चेक जरूर करें कि कहीं पर कोई वायरस तो नहीं है।

Background applications :

कई बार ऐसा भी होता है कि हम कई सारी एप्लीकेशंस एक ही टाइम पर इस्तेमाल करके उन्हें ऐसे ही खुला छोड़ देते हैं।

फोन एप्लीकेशंस को पूरी तरह से रिमूव या बंद नहीं करते हैं। कहीं ना कहीं बैकग्राउंड में वह एप्लीकेशंस चलती रहती हैं।

इसमें आपको यह ध्यान रखना है कि आपका बैकग्राउंड में कोई भी एप्लीकेशन रनिंग में ना हो। क्योंकि वह बैकग्राउंड एप्लीकेशंस भी आपका डाटा कंज्यूम करती हैं।

जिससे कि आपका नेटवर्क में प्रॉब्लम आती है आपकी इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है और आपका फोन हैंग भी हो सकता है।

Important points :

जब कोई भी आप इंटरनेट स्पीड टेस्ट करते हैं तो वह टेस्ट आपको नीचे दिए गए रिजल्ट्स को मेजर करके बताता है।

कोई भी इंटरनेट स्पीड टेस्ट आपका नेट की डाउनलोड स्पीड अपलोड स्पीड और पिक लेटेंसी को चेक करके आपको बताता है।

Download speed :

जिस स्पीड से आप कोई भी डाटा इंटरनेट से अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं वह स्पीड डाउनलोड स्पीड कहलाती है।

डाउनलोड स्पीड मेगा बिट्स पर सेकंड यानी के Mbps या फिर किलो बिट्स पर सेकंड (Kbps) मैं मापी जाती है।

Upload speed :

जीस स्पीड से आप कोई भी डाटा अपने डिवाइस से इंटरनेट पर अपलोड करते हैं वही स्पीड अपलोड स्पीड कहलाती है।

अपलोड स्पीड भी मेगाबाइट्स पर सेकंड (Mbps) या फिर किलो बीड्स पर सेकंड में मापी जाती है।

FAQ :

क्या स्पीड टेस्ट पर भरोसा किया जा सकता है?

ज्यादातर स्पीड टेस्ट आपके इंटरनेट स्पीड की एकदम सही जानकारी देते हैं।

Internet Speed Test Free कैसे करे ?

Internet speed test free इस वेबसाइट से आप टेस्ट आसानी से कर सकते है।

निष्कर्ष:

मैंने आपको Ookla speed test के बारे में इस लेख में हम सभी मुमकिन जानकारी देने की कोशिश की है।

मैंने आपको इस लेख में Ookla speed test के साथ-सा द इंटरनेट से जुड़ी जानकारी भी दी गई है।

यदि आप इस लेख speedtest ookla को अच्छे से पढ़ेंगे तो यह आपके लिए काफी ज्यादा इनफॉरमेशन आर्टिकल होने वाला है।

आशा करती हूं कि आपके मेरा ये लेख Ookla speed test पसंद आया होगा। और ऐसे ही इनफॉरमेशन आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी साइट पर।

धन्यवाद !

1 thought on “Best Ookla Speed Test | Speedtest ookla 2024”

Leave a Comment