जाने Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain सभी सवालो के जवाब मिनटों में , Bank को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है, प्रकार , ब्याज ,लोन पाय सभी जानकारी।
आप सभी लोगों का हमारी तरफ से बहुत स्वागत है हमारी इस वेबसाइट पर एक बार फिर ।
एक बार फिर से हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक और इनफॉर्मेशन से भरपूर लेख जो की आपकी बहुत नॉलेज बढ़ा देगा ।
कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है की कई लोग हमसे ये पूछ लेते हैं की Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं ? और कभी कभी तो ज्यादातर लोग ये भी पूछ लेते हैं की bank की full form क्या होती है । तो आप के साथ ये होता है की आप इन सभी चीजों के जवाब नही दे पाते हैं ।
इसलिए जो भी लोग ये नही जानते हैं की Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है । क्योंकि आज हम आप सभी के लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आए हैं .
जिसमे आपको अच्छे से पता चलने वाला है और एकदम समझ आने वाला है की bank ko hindi mein kya kahate hain ओर तो और आप , bank ko hindi mein kya kahate hain इसके साथ साथ ये भी जानेंगे की बैंक की full form क्या होती है
आजकल के ज़माने में सभी लोगों को ये पता होना चाहिए की bank ko hindi mein kya kahate hain और इसी के साथ साथ ये भी मालूम होना जरूरी है की बैंक की फुल फॉर्म क्या होती है ।
तो चलिए बिना किसी देर के हम ये समझ लेते हैं की bank kya hai और बैंक की फुल फॉर्म होती क्या है ।
Bank ki full form kya hoti hai पूरी जानकारी
ये तो बहुत ही कॉमन सा सवाल है की बैंक की फुल फॉर्म क्या होती है । तो ये सवाल तो किसी से भी पूछा जा सकता है तो इसका जवाब सभी को आना जरूरी है ।
तो हम आप सभी को बताना चाहेंगे की बैंक की फुल फॉर्म क्या है और bank ka hindi मतलब क्या है।
बैंक की फुल फॉर्म निम्नलिखित है :
B: borrowing मतलब देने वाला ( उधार )
A : accepting मतलब लेने वाला
N: negotiating का मतलब बातचीत करने वाला
K: keeping का मतलब रखने वाला ।
bank ka full form है borrowing accepting negotiating keeping .
तो दोस्तों , ये थी हमारी बैंक की फुल फॉर्म । उम्मीद है की आप सभी उपर्युक्त para को पढ़कर समझ ही गए होंगे की बैंक की फुल फॉर्म क्या होती है ।
बैंक क्या होता है ? What is Bank in Hindi ?
ये तो हम जान ही चुके हैं की Bank की फुल फॉर्म क्या होती है अब हम आपको ये बताना चाहेंगे की बैंक होता क्या है और Bank ko kya kahte hai ,कुछ लोग बैंक को तो जानते हैं लेकिन ये नही जानते हैं की बैंक होता क्या है ।
बैंक के बारे में यदि आपसे कोई पूछे की बैंक होता क्या है तो आप उसे सही से समझा नहीं पाते हैं इसलिए चलिए bank in hindi की सारी डिटेल्स आपको बताते है।
बैंक एक ऐसा स्थान है जहां पर आप या फिर सभी लोग अपना धन सुरक्षित रखने के लिए वहां पर जमा कर देते हैं ।
यदि लोग चाहें तो बैंक से लोन भी ले सकते हैं अपने किसी भी काम की पूर्ति के लिए । बैंक एक ऐसा संस्था है जो की आपकी जमा की हुई धन राशि को सेफ रखता है ।
और आपको धन राशि की जरूरत पड़ने पर वो आपको उधार भी दे देता है ।
बैंक के चार भाग होते हैं या फिर हम ये कह सकते हैं की बैंक को चार हिस्सों में बांटा गया है । वो हिस्से निम्लिखित हैं ।
- Commercial bank
- Payment Bank
- Small finance Bank
- And sahkari bank
Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain / बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं
जैसा की हम सभी जानते हैं की bank एक इंग्लिश भाषा का शब्द है । तो बहुत से लोग या फिर कहें की ज्यादातर लोग ये नही जानते की Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain । तो बैंक को हिंदी भाषा में ( bank meaning in hindi ) “अधिकोष” कहते हैं ।
अब अधिकोष का मतलब क्या होता है ? तो दोस्तों, अधिकोष का मतलब है खजाने से । जो भी आपका खजाना है चाहे वो आपकी सेविंग्स हों या फिर सैलरी या फिर कुछ भी आपकी धन राशि के रूप में हो तो वो आपके लिए आपका खजाना ही है
इसलिए बैंक ही है जोकि आपके खजाने को सेफ रखने के लिए आपको एक जगह प्रदान करता है और इसलिए ही उसका नाम अधिकोष कहलाया जाता है ।
बैंक कुछ इस तरह से काम करता है कि , आपकी जो धन राशि होती है उसको अपने शहर के किसी भी बैंक में जमा करने के लिए ,
आपको जिस भी बैंक में अपने पैसे जमा करवाने हैं तो उस बैंक में आपको एक बैंक अकाउंट चाहिए होगा । बैंक अकाउंट खिल जाने पर आप अपनी धन राशि को वहां पर जमा करा सकते हैं ।
वो आपकी धन राशि को आपसे जमा कराकर उसे सेफ रखते हैं और आपके अकाउंट के साथ आपको कई डॉक्यूमेंट्स मिलते हैं जिनमे आपकी cheque book , आपका atm card आदि मिलते हैं ।
आप जब भी चाहें तभी अपने पैसे कही से पर भी atm machine से atm card के द्वारा निकाल सकते हैं ।
हर शहर में हर बैंक की कई कई शाखाएं होती है । हमारे भारत में भी बहुत सारे बैंक हैं । हर शहर में कई बैंक हैं जिनकी सहायता से आप अपना धन संभाल कर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने बैंक से लोन भी ले सकते हैं
भारत में कुल कितने बैंक हैं ?
दोस्तों , ये तो हमने आपको बता दिया है की Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain । अब कई लोगों के मन में ये भी सवाल होगा की हमारे भारत में कुल कितने बैंक हैं ।
तो इसका जवाब भी आप यहीं पर पा सकते हो । तो चलिए जानते हैं की भारत में कुल कितने बैंक हैं । भारत में 10 स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं , 116 कर्मशालीय बैंक हैं, 6 पेमेंट बैंक और 85 कॉर्पोरेटिव बैंक हैं । कुल मिलाकर भारत में 217 बैंक हैं
भारत के बड़े बैंको के नाम :
FAQ सवाल जवाब :
आपकी सहायता के लिए इस लेख Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain बैंक को हिंदी में क्या कहते है से रिलेटेड Google पर Search किये जाने वले important सवालो का जवाब दे रहे है।
Bank Ko Hindi Me Kya Kaha Jata Hai ?
अधिकोष
Bank Ko Hindi Me Kya Kehte Hai ?
बैंक को हिंदी में अधिकोष कहते है।
Bank Ko Hindi Me Kya Kehte ?
Bank Ko Hindi Me अधिकोष kehte hai .
Conclusion निष्कर्ष :
यह था आज का हमारा आर्टिकल Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain बैंक को हिंदी में क्या बोलते हैं और हम आशा करते हैं की आपको बहुत अच्छी जानकारी बैंक के बारे में मिल गई होगी ।
और आपको पढ़कर अच्छे से समझ आ गया होगा की Bank ko kya kahte h . हमने आपको अपने आर्टिकल में bank ko hindi mein kya kahate hain इसके बारे में बहुत अच्छे जानकारी दी हुई है ।
और इसके साथ साथ हमने आपको बैंक की फुल फॉर्म , बैंक क्या होता है इसी तरह की बहुत सी जानकारियां उपर्युक्त लेख में दी हैं , यदि आप अच्छे आर्टिकल को पढ़ेंगे तो जरूर बहुत सी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे । बने रहें हमारे साथ ।
अगर आप इस आर्टिकल Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है के बारे में कुछ जानना या पूछना चाहते है तो हमे कमैंट्स कर सकते है।
धन्यवाद।