Instagram Par 1k Followers Kaise Badhaye Free

इंस्टाग्राम इस दौर का काफी ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है । इसको सभी इस्तेमाल करते हैं । इसमें नॉर्मल इंस्टाग्राम यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या यह होती है की instagram par 1k followers kaise badhaye ?

और सभी मेरे भाई बंधु चाहते हैं की उनके भी instagram ke followers kaise badhaye या फिर उससे ज्यादा फॉलोवर्स आराम से हों।

तो आज में उन सभी भाई बंधु के लिए ये लेख लेकर आई हूं जो की यह सोचते हैं की instagram par 1k followers kaise badhaye ।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ना ज्यादा मुश्किल काम तो नही है परंतु आपको इसमें थोड़ा सा ध्यान और लगन होने की आवश्यकता है ।

जैसे ही आप अपने किसी भी id पर ध्यान देना शुरू करते हैं तो आपके फॉलोवर्स और लाइक्स दोनो ही बढ़ने की उम्मीद होती है और ज्यादातर बढ़ते ही है।

Instagram Par 1k Followers Kaise Badhaye Free

ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप चुटकियों में अपने ig फॉलोवर्स बढ़ा सकते हो ।

लेकिन यदि आपको रियल ig फॉलोवर्स ही चाहिए तो आपको नीचे बताए गए पॉइंट्स पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी ।

Niche selection करे :

आपको अपना ig account बनाते समय ये ध्यान में रखना है की आप किस टॉपिक पर पोस्ट करेंगे ।

आपको एक में टॉपिक यानी एक स्लेक्टेड niche पर ही अकाउंट बनाना चाहिए जिससे की उस ही niche की ऑडियंस आपकी तरफ ज्यादा अट्रैक्ट हो ।

यह सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट होता है । आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते वक्त यह सोचना है की आपको किस सब्जेक्ट पर अपना अकाउंट चाहिए ।

एग्जांपल के तौर पर में बताऊं तो, यदि आप एक ig account बनाते हैं और उसका सब्जेक्ट यानि की niche आप cars editing videos लेते हैं , तो आपके अकाउंट की तरफ वही लोग अट्रैक्ट होंगे जो cars में इंटरेस्ट रखते हैं ।

इससे सभी आपके अकाउंट को ज्यादा फॉलो करेंगे क्योंकि एक particular subject पर बने अकाउंट की तरफ लोग जायदा ध्यान देते हैं ।

कुछ Instagram niche ideas :

मेने आपको नीचे कुछ ऐसे niche की लिस्ट बताई है जिससे आप काफी जल्दी अपने इंस्टा की ग्रोथ करा सकते हैं ।

कहने का तात्पर्य यह है की इन niche के अकाउंट पर काफी जल्दी लोग अट्रैक्ट होते हैं ।

  • Fashion
  • Health
  • Cooking
  • Dance
  • Memes
  • Fitness
  • Money
  • Motivation

Normal account ko professional me बदलें :

यदि आप अपने नॉर्मल अकाउंट को एक professional account में switch कर लेते हैं तो उससे आपको काफी फायदा पहुंच सकता है ।

आपका नॉर्मल अकाउंट के प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच होते ही कई सारे फीचर्स अनलॉक हो जाते हैं जिससे आप अपने कंटेंट को और भी ज्यादा अच्छा बनाकर डाल पाएंगे ।

उन फीचर्स की वजह से आप अपने पोस्ट को ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं । फिर आपकी ज्यादा अट्रैक्टिव पोस्ट होने के कारण लोग आपकी तरफ ज्यादा आते हैं और फॉलो भी जरूर ही करते हैं ।

instagram me professional account kaise banaye :

Normal account को प्रोफेशनल में बदलने का तरीका यह है :

  • अपना ig अकाउंट login करें।
  • राइट साइड में आपकी id का आइकन शो हो रहा होता है , उसपर क्लिक करें ।
  • ऊपर राइट साइड में शो होने वाली तीन लाइनों पर क्लिक करें ।
  • “setting and privacy” पर क्लिक करें ।
  • “ switch to professional account “ पर क्लिक करें ।
  • कैटेगरी सेलेक्ट करें , creator account या फिर business account में से ।

High quality content डालें :

हाई क्वालिटी के कंटेंट को ही आप अपने id पर पोस्ट करें । क्योंकि जब आप reels बनाकर डालेंगे , यदि उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं हुई , तो ऐसा हो सकता है की ऑडियंस को वो रील या पोस्ट पसंद न आए ।

ज्यादातर हाई क्वालिटी पिक्चर कंटेंट ही मिलियन प्लस व्यूज में जाता है ।

और एडिटिंग भी reels के लिए काफी जरूरी है । हो सके तो एडिटिंग भी ही क्वालिटी की ही करें ।

Watermark से :

इंस्टा के watermark का काफी ज्यादा फायदा है । यह फीचर्स काफी कमाल का है ।

Watermark का इस्तेमाल आपको वहां पर करना होता है जब आप किसी भी जगह अपनी id का यूजरनेम का इस्तेमाल करते हैं ।

यानी की यदि आप कहीं पर भी अपनी id का यूजरनेम लगा रहे हैं तो वह आपका watermark कहलाता है ।

यदि आप अपने अकाउंट पर watermark लगाए हुए होते हैं तो लोग आपके अकाउंट को आसानी से सर्च कर पाते हैं ।

Example के तौर पर , आपने किसी reel में watermark लगाया है और आपकी वह reel trend में पहुंच जाए , और कोई आपकी reel को किसी और प्लेटफार्म पर send करता है , तो वहां के यूजर्स आपको आसानी से सर्च कर सकते हैं ।

Creators ke sath collaboration करें :

इंस्टाग्राम पर एक कोलाबोरेट करने का ऑप्शन भी आपको दिया जाता है ।

जिसका मतलब यह है की आप किसी के भी साथ अपनी reels को जॉइंट कर सकते है। ।

तो आपको अपनी niche वाले पॉपुलर अकाउंट्स को ढूंढना है और उनके साथ कोलाबोरेट करना है ।

जिससे पॉपुलर id की ऑडियंस तक भी आप पहुंच सकें । और वो लोग भी आपको पसंद करके फॉलो कर सकें ।

और आपकी instagram par 1k followers kaise badhaye यह चिंता खतम हो सके।

भरपूर reels बनाएं :

पको यदि अपने id की जल्द से जल्द ग्रोथ करनी है तो आपको reels का सहारा भी लेना होगा ।

Reels ज्यादतर सभी इंस्टा यूजर्स देखना पसंद करते हैं ।

और यदि आपकी एक या दो reels viral हो जाती हैं तो आपकी यह चिंता हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी कि instagram par 1k followers kaise badhaye

Attractive account बनाए जाने से :

अपने अकाउंट को अट्रैक्टिव बनाएं जिससे ज्यादातर यूजर्स आपके अकाउंट की ओर आएं।

अपने अकाउंट को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को इस्तेमाल कर सकते हैं :

  1. Attractive Username
  2. Links का इस्तेमाल
  3. अच्छी Profile photo
  4. अच्छी bio लिखें

Regular post द्वारा :

instagram par 1k followers kaise badhaye इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको रेगुलर पोस्ट करने की आवश्यकता होगी ।

जिससे ऑडियंस को आपकी तरफ से डेली कंटेंट प्रोवाइड हो सके । और लोग आपके टचम रहे सकें ।

Better content :

पका कंटेंट यदि अच्छा होता है तो लोग आपके अकाउंट और आपके कंटेंट की तरफ ज्यादा बढ़ते हैं ।

ओर जब लोग आपके कंटेंट को पसंद करते हैं तो वो आपको फॉलो भी करने लगते हैं ।

instagram par 1k followers kaise badhaye, ये आपको इसके बाद सोचना नहीं पड़ेगा ।

instagram Stories का इस्तेमाल :

आपको अपने अकाउंट में कई सारे ऑप्शन और फीचर्स देखने को मिलते हैं । जिनमें से एक जिस stories का होता है ।

बस आपको इस फीचर का इस्तेमाल करते रहना है । और अपने फॉलोवर्स को डेली अपडेट देते रेहान है ।

कहने का तात्पर्य ये है की जब आप अपनी story डालते हैं और अपनी रेगुलर लाइफ के साथ साथ id की अपडेट और अपनी पोस्ट की अपडेट करते रहेंगे तो लोग आपके टच में रहेंगे ।

जिससे की वह सभी लोग आपके अकाउंट पर इंटरेस्टेड रहेंगे । instagram par 1k followers kaise badhaye

Instagram live का इस्तेमाल :

आपको यदि समझ नही आ रहा है की instagram par 1k followers kaise badhaye तो आपको अपनी ऑडियंस के साथ अट्रैक्शन बढ़ाने के लिए इंस्टा स्टोरीज के साथ साथ इंस्टा लाइव का भी इस्तेमाल करना है ।

इंस्टाग्राम लाइव की मदद से आप अपनी ऑडियंस के साथ अच्छी बॉन्डिंग बना सकते हैं ।

Tags का इस्तेमाल :

अपनी पोस्ट करते समय यदि आप tags का इस्तेमाल करते हैं तो आपका कंटेंट ज्यादा चलने की चांसेज हैं ।

यानी की जब भी आप कोई पोस्ट करें तो बड़े बड़े इंस्टा अकाउंट को अपनी पोस्ट में मेंशन यानी की tag करें ।

Hashtags का इस्तेमाल :

यदि आप अपने पोस्ट में हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए और भी ज्यादा अच्छा है ।

instagram par 1k followers kaise badhaye इसके सुझाव में आपको अपने हर पोस्ट पर हैशटैग्स लगाने की आवश्यकता है ।

Insights का इस्तेमाल :

जैसा की हम जानते हैं, कोई भी यदि नया अकाउंट बनाता है तो उसका अकाउंट नॉर्मल होता है ।

लेकिन यदि आप instagram par 1k followers kaise badhaye इस चिंता में हैं और इंस्टा से पैसा भी कमाना चाहते हैं तो आपको अपना अकाउंट professional account में switch करने की जरूरत होती है ।

जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करते हैं तो आप के पास professional let’s board tool आपके अकाउंट में आ जाता है ।

जिससे आप इस टूल का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट की ग्रोथ चेक कर सकते हैं । यह टूल आपको यह भी बता देता है की आपको किस किस तरह के पोस्ट आगे के लिए करने चाहिए ।

FAQ :

कितने फॉलोवर्स पर पैसा मिलता है ?

यदि किसी के 1000 या 2000 फॉलोअर्स हैं तो वो भी एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं ।

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है ?

यदि आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाता है तब आपको इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट पर आपके फॉलोवर्स के हिसाब एसएस पैसा देना शुरू करता है ।

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं ? 

  • अपने अकाउंट को पूरा करें
  • प्रोफेशनल अकाउंट में बदलें
  • Tag करें
  • हैशटैग्स का इस्तेमाल करें
  • लाइव जाएं
  • Reels बनाएं

1k फॉलोवर्स कितने होते हैं ?

एक हजार फॉलोवर्स यानी 1000 फॉलोवर्स के 1k कहा जाता है ।

Conclusion निष्कर्ष :

मैने आपको अपने इस लेख में instagram par 1k followers kaise badhaye इसकी डिटेल में जा करी दी है ।

केवल इस एक लेख को पढ़कर ही आप अच्छे समझ ओर सीख सकते हैं की आप किस प्रकार से इंस्टा पर एक हजार या उससे भी ज्यादा Instagram followers फॉलोवर्स केवल चंद दिनों में ही बना सकते हैं ।

ऐसी ही जानकारी के लिए बने रहे मेरे साथ ।

Leave a Comment