आपको यह तो पता ही होगा की आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि instagram par paise kaise kamaye जा सकते हैं ।
instagram par paise kaise kamaye इसका तरीका यदि आप नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं ।
क्योंकि आज के इस लेख में आपको बताऊंगी की आप instagram par paise kaise kamaye ।
और इसी लेख में ही मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में भी इनफॉर्मेशन देने वाली हूं जिससे आप एफिलिएट मार्केटिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं ।
Instagram Par Paise Kaise Kamaye in Hindi
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं । उनमें से कुछ तो काफी आसान होते हैं और कुछ मुश्किल ।
लेकिन यदि आप मेहनत और लगन के साथ अन कामों को करेंगे तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से काफी सारी रकम आराम से कमा सकेंगे ।
Affiliate marketing :
इंस्टाग्राम के जरिए पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका आता है एफिलिएट मार्केटिंग । एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आप सभी ने सुना होगा ।
बात आती है इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करने की तो उसमे आप , अपने इंस्टाग्राम से किसी भी ब्रांड के कोई भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके उसकी डिमांड बढ़ा कर , कंपनी से प्रॉफिट कमा सकते हो ।
आपको प्रॉफिट तब ही होगा जब आपके लिंक के द्वारा कोई परचेज होगी । जब भी आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की परचेज करते हैं वो भी अपने लिंक से तो उसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है ।
Affiliate Marketing idigitalpreneur :
Idigitalpreneur एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म के साथ-साथ एक एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी भी है जो कि आपको बिजनेस के साथ-साथ कई स्किल बेस्ड कोर्स की एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
और इसी के साथ-साथ इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आराम से पैसे कमा सकते हैं।
ए डिजिटल प्रिंटर यानी कि आईडीपी श्रीमान आशुतोष प्रथीएस्ट द्वारा 2020 में स्थापित की गई थी। इन्होंने इस कंपनी या फिर मैं कहूं की वेबसाइट को इसलिए स्टार्ट किया था ताकि यंगस्टर एक अच्छी इनकम और एजुकेशन पा सके।
आईडीपी काफी सारे ऑनलाइन स्किल बेस्ड कोर्स आप सभी के लिए प्रोवाइड कराती है । इन कोर्स में आपको सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, एंटरप्रेन्योर आदि जैसे काफी सारे कोर्स मिल जाते हैं।
इन कोर्सेज में से आप किसी भी एक या दो कोर्स को अपने मुताबिक या फिर अपनी स्किल के मुताबिक चुनकर उसे सीख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
और यदि आपका मन हो तो आप आईडीबीआई के साथ एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Idp में आपको काफी सारी वैराइटीज में कई स्किल बेस्ड कोर्स मिल जाते हैं और हर लेवल के कोर्स भी मिल जाते हैं यानी कि जिस भी लेवल का कोर्स आप करना चाहते हैं वह इस पैकेज में होता है।
आईडीपी के पैकेज कुछ इस तरह से हैं ;
- Standard plan – 2499 rs/-
- Elite plan – 5000 rs /-
- Pro plan – 10000 rs/-
- Supreme plan – 15000 rs/-
- Premium plan – 19491
यदि आप इसकी डिटेल में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इसी वेबसाइट पर डाला हुआ digitalpreneur वाला लेख पढ़ सकते हैं ।
उस लेख में मेने एकदम डिटेल में जानकारी दी हुई जिससे की आप इसके पूरे प्रोसीजर के समझ सकते हैं और आराम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं ।
Caption writing :
Caption writing का काम आप बहुत ही आसानी से करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं । यह काम आपकी परेशानी , instagram par paise kaise kamaye
खत्म कर देगी ।
यदि आप कैप्शन लिखने में अच्छे हैं तो आप दूसरे इंस्टाग्राम यूजर के लिए कैप्शन राइटिंग कर सकते हैं
ऐसे कई सारे कंपनी होती हैं जो अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं । उनके पास प्रोडक्ट तो बहुत ही अच्छे होते हैं , लेकिन उनके पास अट्रैक्टिव कैप्शन नही होता है ।
वही कंपनीज ऐसे लोगों को ढूंढती हैं जो उनके प्रोडक्ट के लिए कैप्शन लिख सकें। तो आप इस तरीके से भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हैं ।
Influencer :
आप affiliate marketing के अलावा एक अच्छा सा influencer बनकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।
यदि आप एक बेहतरीन इनफ्लुएंसर बन जाते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं । कहने का तात्पर्य यह है की जब आपकी फॉलोइंग अच्छी हो जाती है तो आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं ।
जब आप एक अच्छे influencer बनते हैं तो ज्यादातर लोग आपकी बात को तवज्जो देते हैं , जिससे आप अपनी ऑडियंस को कोई भी प्रोडक्ट मार्केट कर सकते हैं ।
Digital artwork :
यदि आप किसी तरह के आर्टवर्क में इंटरेस्ट रखते हैं तो भी आप अपने स्किल्स का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।
आप किसी भी तरह के आर्टवर्क कर सकते हैं
Proffessional Account se Instagram me Paise kaise kamaye ?
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट में बदल सकते हैं । इस फीचर को on करते ही आपका अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट बन जाता है जिनसे आपके कई और फीचर्स खुल जाते हैं ।
जैसे ही आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करते हैं तो आपको कई सारे ऐसे नए फीचर मिलते हैं जोकि नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को नही मिलते ।
Instagram Account ko Professional Kaise Kare ?
आप अपने नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को नीचे दिए गए स्टेप्स से प्रोफेशनल अकाउंट में बदल सकते हैं :
सबसे पहले तो आपको अपना अकाउंट login करना है ।
उसके बाद आपको राइट साइड में आपकी id का आइकन शो हो रहा होता है , उसपर क्लिक करना है ।
क्लिक करने के बाद आपको ऊपर राइट साइड में शो होने वाली तीन लाइनों पर क्लिक करना है ।
उसके बाद आपको “setting and privacy” पर क्लिक करना है ।
उसके बाद आपको “ switch to professional account “ पर क्लिक करना है ।
आपको फिर अपनी कैटेगरी स्लैक्ट करनी है , creator account या फिर business account में से
ऐसे आपका नॉर्मल अकाउंट प्रोफेशनल में बदल जायेगा ।
Photo selling karke :
आपके पास instagram me paise kaise kamaye इसका एक और उपाय है । आप फोटो बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सके हैं ।
कई लोगों को फोटोग्राफी का शौंक होता है और वह सभी तरह तरह की फोटो लेते हैं जिनमे से कई बहुत खूबसूरत भी होती हैं और कई काफी ज्यादा क्वालिटी की भी होती है ।
वह फोटोग्राफर्स इन सभी फोटो का एक कलेक्शन बनाए हुए होते हैं । इन्ही फोटो के जरिए आप अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।
आपको केवल इन फोटो का कलेक्शन में से एक पिक्चर लेकर उसपर अपना फोन नंबर और उसके साथ वाटरमार्क add करके अपने अकाउंट पर पोस्ट कर देनी है ।
इससे आपको इस तरह से फायदा होगा , कि लोग सोचेंगे कि यह आपकी फोटो के कलेक्शन में से ही एक है और उनकी समझ से आप एक अच्छे फोटोग्राफर साबित होंगे ।
जिससे की कई लोग या फिर ब्रांड्स , जिनको भी उस photo की रिक्वायरमेंट होगी वह इसको खरीद लेगा । ओर इसी प्रकार आपका काफी अच्छी कमाई होगी ।
Reels play se instagram me paise kaise kamaye ?
instagram me paise kaise kamaye ? इसका एक बहुत ही उचित और सरल उपाय यह है की आप अपने इंस्टाग्राम की reels से पैसे कमाए ।
लेकिन यदि आप reels बनाते हैं तो आपको काफी फायदा इससे मिल सकता है । Reels play bonus एक काफी अच्छा तरीका है इसके लिए ।
reels play bonus में आपकी बनाई हुई reels को देखने के हिसाब से पैसे मिलते हैं । यानी जितने यूजर्स आपकी reels को देखते हैं उतने ही आपके पैसे बने हैं ।
आपको केवल इंस्टाग्राम पर reels बनानी होती हैं । ओर वो आप किसी भी टॉपिक पर बना सकते हैं । जितने भी लोग आपकी reel को देखेंगे उसी हिसाब से आपको इसमें पैसे प्राप्त होंगे ।
इसके लिए भी आपके पास काफी फॉलोवर्स होने चाहिए । ओर आपकी reels पर कम से कम 1M views होने चाहिए
FAQ’s :
इंस्टाग्राम से इनफ्लूएंसर्स कितने कमाई करते हैं ?
इनफ्लूएंसर की फॉलोइंग के हिसाब से वह 3000 से कई लाख रुपए तक कमा सकते हैं ।
इंस्टाग्राम से पेमेंट प्राप्त करने की न्यूनतम सीमा क्या है ?
इंस्टाग्राम से न्यूनतम कमाई 25 डॉलर है ।
इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर को एक महीने में कितने बार पेमेंट करता है ?
इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर को महीने की 21 तारीख को पेमेंट करता है ।
निष्कर्ष :
मेने आपको अपने इस लेख में instagram par paise kaise kamaye के संदर्भ में काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है ।
मेने आपके instagram par paise kaise kamaye परेशानी के लिए कई सारे नए तरीके बताए हैं जिनसे आप इससे आसानी से पैसा कमा सकते हैं ।
यदि आपको इनफॉर्मेशन अच्छी लगी हो तो बने रहे मेरी वेबसाइट पर और इसी प्रकार की info के लिए ।
धन्यवाद !
1 thought on “Free Instagram Par Paise Kaise Kamaye 2024”