Free Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023

Instagram par follower kaise badhaye Tips

आज इस लेख में आप जानेगे इंस्टाग्राम फ्री फॉलोअर्स या  Instagram par follower kaise badhaye वो भी रियल और आसान तरीके से. जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 100K फॉलोवर्स हो जायेगे।  यहाँ आपके इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

आप सभी का हमारी साइट पर  स्वागत है। यदि आप ये जानना चाहते हैं कि आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते हैं ,तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं। हम आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका बताने वाले है। 

सबसे पहले ये जान लेते है इंस्ट्राग्राम है क्या ?  

आज के समय में इंस्ट्राग्राम एक फेमस Networking App बन चूका है हर किसी के पास आज instagram ki id होती है ऐसा कोई ही होगा इसीलिए आज हर कोई जानना चाहता है की Instagram par follower kaise badhaye  जिसके पास आजके टाइम में instagram ki id न हो।  यहाँ पर लोग एक दूसरे से जुड़ते है चाहे तो एक देश के हो या किसी और देश का , इंस्ट्राग्राम पर सभी पिक्स वीडियो रील बनाकर लडाल सकते है जिससे वो सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते है और अपने जीवन में सक्सेस पाते है.

इंस्ट्राग्राम पर हम एक दूसरे से जुड़ सकते है यहाँ पर हम Chat ,Call और विडीओ कॉल भी कर सकते है एक दूसरे से जुड़ने के लिए ये एक अच्छी App है  इंस्टा चलाने के लिए www इंस्टाग्राम लॉगिन कर सकते है। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Step By Step Instagram followers बढ़ाने की कुछ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक बताएँगे। जिसकी सहायता से आप अपने Insta followers बहुत ही आसानी के साथ बढ़ा सकते हो।

आज के समय में हर कोई इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा है। सभी लोग सोशल मीडिया पर आसानी के साथ आपको मिल जायेंगे। आजकल सोशल मीडिया तो मनो जैसे ज़रूरी सा हो गया है। 

बहुत से लोग इसको मस्ति के लिए इस्तेमाल करते हैं ,बहुत से लोग इसको टाइम बिताने के लिए इस्तेमाल करते हैं,और ज़्यादातर लोग इससे फेमस होने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करके फेमस हो गए हैं और तो ओर इससे खूब कमाई भी कर रहे हैं ,इसलिए लोग सोचते हैं कि क्यों न हम भी इसका इस्तेमाल करके अच्छी खासी कमाई करें और नाम कमाएं। 

तो आज हमारे ऐसे दोस्तों के लिए ही ये आर्टिकल हम लेकर आए हैं। उन सभी दोस्तों के लिए ये आर्टिकल बहुत काम आने वाला जो अपने followers इंस्टाग्राम पर आसानी से बढ़ाना चाहते हैं , आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए या  instagram followers kaise badhaye आज इस लेख में सिर्फ यही बताया जायेगा। 

कैसे Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free में ?

Instagram par  followers  badhana  बड़ा आसान है बस आपको निचे दिए गए Step  को फॉलो करना है , तो चलिए निचे दिए फॉलो करते है और फोल्लोवेर्स बढ़ाते है। 


Normal अकाउंट से Professional अकाउंट

यदि आपका Instagram account normal है तो अपने अकाउंट को professional अकाउंट में change करें। इससे आपको बहुत से फायदे होंगे। लोग आपके अकॉउंट की तरफ ज़्यादा ध्यान देंगे जिससे आपके followers में बढ़ोतरी होगी। 

आप  इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने सिंपल Instagram account को professional account में convert कर सकते हैं। 

*सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करें। 

*अब सबसे नीचे profile के icon पर click करें। 

*profile पर आने के बाद आपको सबसे ऊपर राइट side में तीन dots पर click करना है। 

*इसके बाद settings के ऑप्शन पर click करें। 

*इसके बाद account के ऑप्शन पर click करें। 

*account के option पर click करने के बाद आपको सबसे नीचे एक और option दिखेगा ,switch to professional account करके ,तो अब आपको उस पर click कर देना है। 

*click   करने के बाद आपको अपनी category select कर लेनी है। जिस भी तरह का कंटेंट आप अपने account पर पोस्ट करना चाहते हो उसी की एक category आपको सेलेक्ट कर लेनी है ,की यदि आप vlogging करना चाहते हैं तो vlogger select करें।

*अब इसके बाद आपको account का type select कर लेना है। जैसे की आप content create करना चाहते हैं तो आप creator सेलेक्ट करें और यदि आप business के लिए अपने account का use करना चाहते हैं तो business सेलेक्ट करें। 

*तो इसी प्रकार आपका normal Instagram अकाउंट जो है वो professional account में change हो जायेगा और इससे आपको बहुत से फायदे हासिल होंगे ,लोग आपकी तरफ attract होंगे और;आपके account को पसंद करेंगे। 

Instagram Par Follower Kaise Badhaye


इंटाग्राम अकाउंट पर Active रहे

यदि आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जल्द से जल्द बढ़ाना चाहते हो और वो भी बिना किसी की हेल्प के ,तो आपको अपनी एक्टिविटी बढ़ानी होगी , मतलब अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम एक्टिव रहते हो तो आपको अपनी एक्टिविटी बढ़ाने की ज़रुरत है, ज्यादा से ज्यादा  इंस्टाग्राम लॉगिन करते रहे। 

जितना ज़्यादा आप अपने अकाउंट पर active रहोगे उतना ज़्यादा आपके Instagram followers बढ़ने के चांस हैं। इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव रहने की कोशिश करें , इंस्टाग्राम लॉगइन करते रहे। 

इंस्टा अकॉउंट की एक्टिविटी को देखकर लोग attract होते हैं ,इसलिए अपने अकाउंट की एक्टिविटी स्टेटस का खास ध्यान रखें और कभी भी अपना एक्टिविटी स्टेटस hide न करें ।  यदि आप थोड़े समय के बाद active होते रहेंगे तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में होने वाली सभी चीज़ो का ध्यान रख पाएंगे।

Private Account से professional account पर Switch करे

यदि आपका instagram account normal है तो अपने अकाउंट को professional अकाउंट में change करें। इससे आपको बहुत से फायदे होंगे। लोग आपके अकॉउंट की तरफ ज़्यादा ध्यान देंगे जिससे आपके followers में बढ़ोतरी होगी। 

आप  इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने सिंपल instagram account को professional account में convert कर सकते हैं। /-

* सबसे पहले इंस्टाग्राम लॉगिन करें। 

* अब सबसे नीचे profile के icon पर click करें। 

* Profile पर आने के बाद आपको सबसे ऊपर राइट side में तीन dots पर click करना है। 

* इसके बाद settings के ऑप्शन पर click करें। 

* इसके बाद account के ऑप्शन पर click करें। 

* Account के option पर click करने के बाद आपको सबसे नीचे एक और option दिखेगा ,switch to professional account करके ,तो अब आपको उस पर click कर देना है। 

* Click   करने के बाद आपको अपनी category select कर लेनी है। जिस भी तरह का कंटेंट आप अपने account पर पोस्ट करना चाहते हो उसी की एक category आपको सेलेक्ट कर लेनी है ,की यदि आप blogging करना चाहते हैं तो blogger select करें।

* अब इसके बाद आपको account का type select कर लेना है। जैसे की आप content create करना चाहते हैं तो आप creator सेलेक्ट करें और यदि आप business के लिए अपने account का use करना चाहते हैं तो business सेलेक्ट करें। 

* तो इसी प्रकार आपका normal इंस्टाग्राम अकाउंट जो है वो professional account में change हो जायेगा और इससे आपको बहुत से फायदे हासिल होंगे ,लोग आपकी तरफ attract होंगे और;आपके account को पसंद करेंगे। 

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड

Regular Post करें -

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव रहे और डेली कंटेंट डाले  ,आपकी पोस्ट रेगुलर होनी चाहिए जिससे की आपका content लोगों को या हम कह सकते हैं की आपके followers को मिलता रहे। यदि आपका कंटेंट daily आपके अकाउंट पर जायेगा तो नए नए लोग आपके account को approach करेंगे जिससे वो आपको follow करेंगे , इसीलिए अपना रोज  इंस्टाग्राम खोलो। 

रोज़ाना Reel बनाये -

अगर आप चाहते हैं की आपका अकाउंट attractive लगे और लोग उसे पस`पसंद करें ,तो रोज़ाना कम  से कम आपको एक रील बनाने की आवश्यकता है। जब आप रोज़ एक रील पोस्ट करते हैं तो आपका  इंस्टाग्राम अकाउंट attractive लगता है

और लोग आपके रेगुलर पोस्ट और कंटेंट को notice करके आपको follow करते हैं। यदि आप regular एक रील पोस्ट करते हैं और आपका कंटेंट अच्छा है तो आपके इंस्टाग्राम followers बढ़ने के चांस ज़्यादा हो जायेंगे। 

Quality Content post करें -

अगर आप अपने रियल  इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते है तो आपकी पोस्ट का कंटेंट quality वाला होना चाहिए ,यानि की जब आप कोई भी कंटेंट अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हैं ,तो उसकी Quality पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है। यदि आपका कंटेंट अच्छा है पर उसमे Quality की कमी है तो वह किसी काम का नहीं।

Quality के कारण कंटेंट जैसे की कोई पोस्ट या फिर reel attractive लगती है ,इसलिए जब भी आप कोई कंटेंट अपलोड करें तो Quality  का ध्यान रखें ,जितनी अच्छी Qualityउतना अच्छा कंटेंट। 

Trending टॉपिक choose करें //-

यदि आप कोई पोस्ट करते हैं तो उस पोस्ट का टॉपिक आप गूगल trends में से choose करें। यानि आप इस चीज़ का ध्यान रखें की फ़िलहाल ट्रेंड पर क्या चीज़ या वीडियो है ,जिससे आपकी reel या फिर कोई पोस्ट भी वायरल होकर ट्रेंड में आ सके। यदि आप कोई ऐसा topic select करते हैं जो ट्रेंड पर है तो इसका फायदा आपको ये होगा की लोग आपकी पोस्ट या reel को ज़्यादा पसंद करेंगे तो लाइक्स भी करेंगे , जिससे आपके followers भी बढ़ेंगे और लोग आपको जानेंगे और पसंद भी करेंगे। 

Hashtags का Use करे

जब भी आप इंस्टाग्राम पर रील्स या कोई Pic  डेल तो उसमे एक अच्छा  सा Caption कैप्शन  और Trending Hashtags का उपयोग करे , जिन Hashtags के फोल्लोवेर्स ज्यादा हो उनका इस्तेमाल करे। इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की रीच भी बढ़ेगी और आपके पोस्ट के वायरल होने के चांस ज्यादा होंगे 

जो भी आप पोस्ट डाल रहे है उसी पोस्ट की Category  के हिसाब से Hashtags का उपयोग करे अगर आप हेल्थ से रिलेटेड कोई पोस्ट दाल रहे है तो हेल्थ से रिलेटेड ही Hashtags का उपयोग करे उद्हारण  के लिए आप कोई डांस से रिलेटेड कोई पोस्टडाल  रहे है तो डांस से रिलेटेड हे Hashtags  का उपयोग करे  जैसे  : #Dance  #Indiandance  #Bollywooddance #danceindia 

 

सभी पोस्ट में लोगो को टैग करे

इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम में जब भी कोई पोस्ट या रील्स  अपलोड करे तो अपनी प्रोफाइल या पोस्ट से रिलेटेड लोगो को टैग करे , टैग करने के लिए आपको सर्च में @ डालकर जिसको टैग या मेंशन करना है उसका नाम लिखना होगा , नाम लिखते हे उसकी प्रोफाइल id  आपके सामने आ जाएगी उस पर क्लिक करके आप टैग कर सकते है ,

ऐसा करने से आपकी रीच और फोल्लोवेर्स दोनों में इज़ाफ़ा होगा  क्योकि लोगो को टैग करने से आपकी पोस्ट उनके Tag Post  में दिखाई देगी।



कभी भी गलत content न डालें //-

 

इंस्टाग्राम अकाउंट पर अगर आप कोई पोस्ट डालते है तो उस पोस्ट के अंदर सही content  का होना ज़रूरी है , एक बहुत ज़रूरी बात का आपको ध्यान रखना है कि जब आप अपने instagram account पर कोई भी content पोस्ट करते हैं तो उसका medium गलत नहीं होना चाहिए।

आपको ऐसा कंटेंट पोस्ट करना चाहिए जो सब लोग पसंद करें और वो content कभी भी किसी religion की किसी भी प्रकार से ,कोई भी गलत बात की साइड न लेता हो। 

निष्कर्ष //-

तो यहाँ पर हमारे इस लेख में हमने आपको  बताया है Instagram par follower kaise badhaye  इसका तरीका और वो भी एकदम आसान और बिना किसी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स एप  बिना  आपको फोल्लोवेर्स बढ़ाना  बताया है ,जिससे की आप अपने instagram account पर रियल  followers बहुत ही आसानी के साथ बढ़ा सकते हैं।  आप Instagram par follower kaise badhaye ये आसानी से जान गए होंगे। ऐसे आप अपंने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाएं। 

यदि आप हमारी बताई गयी ट्रिक्स का उपयोग अच्छे और सही तरीके से करेंगे जैसा की हमने आपको अपने इस आर्टिकल में बताया है तो आप अपने followers की लिस्ट में बढ़ोतरी देखेंगे।  आशा है अब आप Instagram par follower kaise badhaye   समझ गए होंगे। 

तो दोस्तों ये था हमारा आज का  instagram पर followers बढ़ाने के तरीकों का लेख। 

इंस्टाग्राम लॉगइन

FAQ :

आपकी सहायता के लिए इस लेख Instagram par follower kaise badhaye से रिलेटेड  गूगल पर सर्च किये जाने वाले  सवालो के जवाब हम निचे दे रहे है। ….

Highest Instagram Followers In India ?

सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स इंडिया में विराट कोहली की है जैसे की सब जानते है विराट कोहली एक बेहतरीन क्रिकेटर है इसीलिए उनकी फैन फोल्लोविंग बहु ज्यादा है , इंडिया में विराट कोहली एक हीरो है जिसको सभी फॉलो करते है.

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App

आप Instagram Par Follower Kaise Badhaye ये जानना बड़ा आसान है, हमने आह इस आर्टिकल में यही बताय है कैसे आप इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को आसानी से बढ़ा सकते है

इसके लिए बस आपको आर्टिकल पढ़ना होगा और इन टिप्स को उसे करके आप आसानी से काफी फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है, ऊपर दी गई टिप्स को ध्यान से पढ़े,इससे शुरुआत में ही आप इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स पुरे कर लगे। पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आप Instagram par follower kaise badhaye जान  गए होंगे। 

Top Instagram Followers In India ?

सबसे ज्यादा फॉलोवर्स  के मामले में  इंडिया में विराट कोहली की है  इनकी एक बहुत बड़ी फैन फोलोविंग है जैसे की सब जानते है विराट कोहली एक बेहतरीन क्रिकेटर है

इसीलिए उनकी फैन फोल्लोविंग बहु ज्यादा है , इंडिया में विराट कोहली एक हीरो है जिसको सभी फॉलो करते है. क्या आप भी विराट कोहली को फॉलो करते गई कमैंट्स में हमे ज़रूर बताये। 

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Apk

आप Instagram Par Follower Kaise Badhaye ये जानना बड़ा आसान है, हमने आह इस आर्टिकल में यही बताय है कैसे आप इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को आसानी से बढ़ा सकते है इसके लिए बस आपको आर्टिकल पढ़ना होगा

और  इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ये जानने के लिए इन टिप्स को उसे करके आप आसानी से काफी फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है और इससे शुरुआत में ही आप इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स पुरे कर लगे। ऊपर दी गई टिप्स को ध्यान से पढ़े।इस लेख में Instagram par follower kaise badhaye आप जान गए होंगे। 

Extra टिप्स :

अगर आप इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? या थोड़े फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते है तो हमेशा अपने फोल्लोवेर्स की पोस्ट को लाइक और उस पैर कमैंट्स करते रहे।  

जो लोग आपकी पोस्ट को लाइक या करते है उनकी पोस्ट को भी आप लाइक  या कमैंट्स करते रहे। 

आप इंस्टाग्राम पर ऐसे लोगो को फॉलो करे जोआपको फोल्लोवेर्स बढ़ने में माद्दा करते है जैसे malik vasid digital इनके पेज पर आपको फोल्ल्वर्स बढ़ने से रेलेट्स रील्स मिलती रहेगी। 

कुछ Important लेख जो आपको पसंद आएंगे