Twitter Meaning in Hindi|Twitter Kya Hai X 2024

जाने Twitter meaning in hindi , ट्विटर के बारे में सभी जानकारी , ट्विटर क्या है ? Retweet क्या होता है इस लेख में ये सब जानकारी में आपको दे रही हु।

आज के इस आधुनिक समय में सभी लोग एंड्रॉयड या फिर Iphone यूजर्स हैं । और सभी लोग सोशल मीडिया जरूर ही use करते हैं ।

सोशल मीडिया में सबसे ऊपर आने वाले कुछ apps हैं जेसे की इंस्टाग्राम , ट्विटर , फेसबुक और व्हाट्सएप आदि ।

मेने भी कुछ दिनों पहले अपना एक ट्विटर अकाउंट बनाया था । तो मेरे दिमाग में भी ये सवाल उठा की Twitter meaning in hindi क्या होता है , इसके फीचर्स क्या क्या होते हैं और Twitter kya hai , जब इसके बारे में ट्विटर सर्च करना शुरू किया तो twitter ki sthapna kab hui इसके बारे में बहुत कुछ जाना ।

तो हमने सोचा कि क्यों न ये सभी इनफॉर्मेशन आप सभी के साथ शेयर की जाए । जिससे की आप सभी भी ये जान पाएं Twitter meaning in hindi और Twitter chalane ka tarika क्या होता है ।

तो आज हम आप सभी के लिए Twitter के बारे में ये आर्टिकल लेकर आएं हैं जिससे की आप जान पाएंगे Twitter meaning in hindi और यदि कोई और सवाल है तो उसके भी जवाब आप सभी को इसी लेख में मिल जायेंगे ।

Twitter meaning in hindi

Twitter Meaning in hindi | Twitter Kya Hai ?

ट्विटर क्या है अगर इसके बारे में कहे तो ट्विटर एक फ्री सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसमे लोग अपनी छोटी छोटी ब्रॉडकास्ट पोस्ट करते हैं जिनको ट्वीट्स कहा जाता है । twitter impression meaning in hindi

ट्वीट्स में कुछ भी कंटेंट हो सकता है , वीडियो , फोटो , या फिर कोई लिंक आदि । ट्विटर एक ऐसा ओपन सोशल नेटवर्क है जहां पर लोग अपने थॉट्स को रखते हैं या तो वीडियो , फोटो की फॉर्म में या फिर किसी भी लिंक को भी ट्वीट बना कर डाल सकते है ।

ट्विटर का आज के समय में बहुत जायदा महत्व है । ट्विटर के जरिए से हम सभी करंट न्यूज और सभी बड़े बड़े लोगों के थॉट्स को जान सकते हैं ।

ट्विटर से आप बहुत जल्द तरीके से इंफ्रोमेशन को शेयर कर सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं । ट्वीट्स एक इंस्टेंट मैसेज (IM) की तरह से काम करते हैं ।

आप ट्विटर ऐप को डाउनलोड करके उसमे आसानी से ट्विटर नया खाता बनाकर ट्विटर लॉगिन कर सकते है।

Birds Twitter meaning in hindi ?

पहले Twitter के लोगो में आपने एक चिड़िया देखि होगी उसका नाम ‘लैरी टी बर्ड’ पक्षी के नाम पर था।

लेकिन अब elon musk ने लोगो बदलकर X कर दिया है अब Twitter X हो गया है।

Twitter Kya Hai

Twitter ka Malik kaun Hai और उनके द्वारा Twitter ki Sthapna Kab Hui

Twitter को एक अमेरिकन कंपनी ने 2007 में बनाया था जोकि san francisco, California में है ।

जिस कंपनी ने ट्विटर को बनाया है उसी कंपनी ने vines को और लाइवस्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप आदि को भी बनाया है । ट्विटर का लोगो एक bird icon है ।

Twitter ka vikas :

Twitter उसके बनने से और अब तक बहुत ज्यादा डेवलप हो चुका है ।

इसके फाउंडर jack Dorsey , Noah glass , biz stones और Evan Williams हैं ।

अब अप्रैल 25 , 2022 में ट्विटर को Elon Musk द्वारा खरीद लिया गया था । और एलोन मस्क ट्विटर के मालिक ने उसमे थोड़े बहुत चेंज भी किए हैं ।

Twitter growth rate और ट्विटर का सोशल मीडिया पर प्रभाव :

ट्विटर की ग्रोथ काफी हद तक बाद चुकी है । इसमें पिछले साल में 2.5 परसेंट यूजर्स की ग्रोथ हुई है । ट्विटर अब लोगों के लिए एक ऐसा की प्लेस बन चुका है जिसमे इसको use करने वाले लोग एक दूसरे से इंटरेस्ट कर सकते हैं ।

और अपने थॉट्स , शेयर कर सकते हैं और तो और विडियोज , फोटोज आदि सभी को शेयर कर सकते हैं ।

Twitter Ke Features Kya Hai ?

ट्विटर अपने सभी यूजर्स को बहुत ही अच्छे अच्छे फीचर्स invent करता रहता है ।

ताकि उसको use करने वाले सभी लोग अच्छे से और fun way में अपने थॉट्स को एक्सप्रेस कर सके और काफी कुछ अच्छा भी कर सकें । उन सभी फीचर में से कुछ फीचर के बारे में बात करेंगे ।

Tweeting : Tweeting ka matlab क्या होता है ?

ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपने शॉर्ट ब्लॉग्स के जरिए अवेयरनेस फेला सकते हैं ।

एक ट्वीट में आप शॉर्ट ब्लॉग के हिसाब से केवल 280 characters ही एड कर सकते हैं ।

जो शॉर्ट पोस्ट या ब्लॉग्स जोकि ट्विटर पर लोग डालते हैं उनको ही tweets कहते हैं । ट्वीट्स में आप विडियोज , फोटो ,या फिर लिंक भी शेयर कर सकते हैं।

Twitter Character :

ट्विटर के character में आप पहले 140 कैरेक्टर्स ही एड कर सकते थे । जो की एक ट्वीट की ओरिजनल लेंथ हुआ करती थी ।

जिसमे की आपकी 160 sms character limit होती थी , 20 character commands और usernames के लिए होते थे ।

लेकिन अब ट्विटर के evolution यानी की विकास में मैक्सिमम ट्वीट लेंथ 280 कैरेक्टर हो गई है ।

Retweets :

Tweet में आप कुछ भी एड कर सकते हैं और कई words और characters एड कर सकते हैं । लेकिन retweet में आप सभी केवल एक quote ही एड कर सकते हैं ।

Retweet करने का सबसे बेस्ट तरीका ये है की आप किसी भी ट्वीट में किसी को tag करें या फिर mention कर दें ।

Retweet Meaning in Hindi :

ट्विटर में एक खास ऑप्शन है Reweet , जब हम किसी के ट्वीट को शेयर करते है उसे ही रीट्वीट कहते है।

Likes :

आप किसी भी ट्वीट को लाइक कर सकते हैं । Likes क्या होते हैं ? लाइक्स एक ऐसा फीचर आपको दिया गया है जिससे की यदि आपको कोई ट्वीट अच्छी लगे तो आप उसको पसंद यानी लाइक कर सकते हैं ।

Reply :

Twitter पर रिप्लाई करने का मतलब है की यदि कोई user कोई भी ट्वीट करता है और आप उसको उसके जवाब में कुछ कहना चाहते हैं तो आप उसको रिप्लाई कर सकते हैं ।

रिप्लाई करके आप किसी की भी ट्वीट को अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं ।

Hashtags :

ट्विटर में हैशटैग्स का बहुत ज्यादा रोल होता है । ट्विटर के साथ साथ हर सोशल मीडिया एप में बहुत ज्यादा महत्व होता है ।

Hashtags का महत्व :

हैशटैग्स (#) इस तरह के सिंबल को कहते हैं , किसी भी पोस्ट या फिर ट्वीट को किसी तक पहुंचने के लिए ज्यादतार हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जाता है ।

एग्जांपल के तौर पर जेसे हमने किसी कंपनी के बारे में ट्वीट की है तो हम अपनी ट्वीट में उस कंपनी के नेम पर हैशटैग्स लगा कर पहुंचा सकते हैं ।

हैशटैग्स इसलिए use करे जाते हैं ताकि , जिस चीज में कोई इंटरेस्टेड है तो उसे आसानी से ढूंढ सके ।

Mention करना और Tag करना :

मेंशन और tag करने में काफी फर्क होता है ,

Direct messages (DMs) :

Direct messages यानी की DMs की सहायता से हम सभी लोग एक दूसरे को मैसेज द्वारा कॉन्टैक्ट कर सकते हैं ।
ट्विटर में

और सभी सोशल मीडिया ऐप्स में आप सभी किसी से भी प्राइवेट मैसेज कर सकते हैं उन्ही को डायरेक्ट मैसेज कहते हैं

यदि कोई ट्विटर पर आपको फॉलो नही करता है तो आप उसको DM नही कर सकते हैं।

Impression : Twitter Meaning in Hindi

जब आप Tweet करते है उस टवीट को Twitter पर कितने लोगो ने देखा वो काउंट होता है उसी को Twitter Impression कहा जाता है।

retweet meaning in hindi

Twitter terms :

Twitter की तो बहुत सारी टर्मिनोलॉजी हैं जिनके बारे में आपको जरूर ही जन लेना चाहिए । सभी terms को डिटेल्स में निचे बताया गया है।

Home feed :

Home feed सभी सोशल मीडिया ऐप्स में रहता है । ट्विटर के होम फीड की टर्मिनलॉजी यानी की डेफिनेशन कुछ इस तरह से हो सकती है की ये एक ऐसा फीड है जिसमे की लगातार अपडेटेड पोस्ट और ट्वीट्स ट्विटर में आते रहते हैं ।

Profile header image :

Profile header image ट्विटर पर दिखाई देने वाली वो इमेज है जो की आपके ट्विटर अकाउंट पर सबसे ऊपर दिखाई देती है ।

वो सबसे पहली चीज होती है जोकि आपकी प्रोफाइल पर विजिट करने वाले सभी लोगों को दिखाई देती है ।

Twitter notification , Twitter notification icon :

Twitter notification के लिए आपको बहुत से प्रिफरेंस मिलते हैं । आप इनमे से बहुत से अलग अलग तरह के नोटिफिकेशन सेलेक्ट कर सकते हैं ।

आप जो भी नोटिफिकेशन अपने ट्विटर पर लगाना चाहते हैं तो आप अपनी ईमेल के जरिए ले सकते हैं ।

इनमे से कुछ Twitter notification के टाइप हैं ,रिप्लाई , टॉपिक न्यूज , और स्पेस आदि।

Twitter trending , Twitter moments 2023

Twitter trending में आप सभी को ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं । twitter trend का मतलब होता है की सबसे ज्यादा ट्विटर पर चलने वाली पोस्ट या फिर ब्लॉग ।

की भी चीज ट्रेंड में जब आती है जब लोग उस पोस्ट या ट्वीट को सबसे ज्यादा tag या mention करते हैं चाहे वो कोई पोस्ट हो या ट्वीट हो ।

Twitter moments 2023 आपको ट्विटर की किसी भी एक ट्वीट के पीछे की कहानी समझा देता है । ट्विटर के किसी भी मोमेंट को हम अलग अलग ट्वीट्स से बना कलेक्शन भी कह सकते हैं ।

Lists of Bookmark on Twitter in Hindi :

Bookmark Twitter पर एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप किसी भी ट्वीट को आसानी से सेव कर सकते हैं और उन्हें जब चाहें खोल सकते हैं ।

Bookmark on twitter प्राइवेट होते हैं । वो सबको विजिबल नहीं होते हैं । Bookmarks केवल उनको ही विजिबल होते हैं जिनको आप अपने अकाउंट से फॉलो करते हैं ।

Twitter Account Bio और Twitter handle :

अपने अकाउंट के बारे शॉर्ट और summary में बताना ही twitter account bio कहलाता है ।

Bio में आप अपने बारे में कुछ भी शॉर्ट में बता सकते हैं और जो भी आप वहां पर लिखना चाहें अपनी पर्सनैलिटी या फिर काम के बारे आप बता सकते हैं ।

ट्विटर के अकाउंट का यूजरनेम ही आपका Twitter handle कहलाता हैं ।

इसका सिंबल @ होता है , और सभी अकाउंट्स के लिए अलग अलग होता है , और ये आपके प्रोफाइल के url में शो होता है ।

Twitter Communication Guidelines :

Twitter अपने सभी यूजर्स को बहुत ही अच्छे अच्छे फीचर्स प्रदान करता है । और साथ में बेस्ट कम्युनिकेशन platform भी प्रदान करता है । अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इंटरेस्ट भी कर सकते हैं ।

Twitter की सहायता से आप सभी न्यूज और करंट टाइम में क्या क्या चल रहा होता है , सभी का पता कर सकते हैं।

Twitter Personal use :

Twitter का पर्सनल use आप बहुत से तरीकों से कर सकते हैं । इनमे आप अपने थॉट्स शेयर कर सकते हैं , और तो अपने बिजनेस पर्पज के लिए भी ट्विटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sharing Updates :

आप अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा काफी सारी चीजें शेयर कर सकते हैं । इसमें काफी ज्यादा शेयर फीचर्स हैं । जिससे की आप सभी अपने थॉट्स ट्वीट्स के जरिए ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं।

Life Events :

Twitter के जरिए आप अपने सभी बिजनेस पर्पज के साथ साथ Life events को भी मैनेज कर सकते हैं ।

आप अपने सभी लाइफ इवेंट्स यानी की अपने लाइफ में होने वाले सभी इवेंट्स को ट्विटर पर as a tweet शेयर कर सकते हैं ।

Business use :

आप सभी अपने Business purpose के लिए भी ट्विटर को इस्तेमाल कर सकते हैं । आपको अपने बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए आपके पास ट्विटर एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है ।

Marketing और कस्टमर सर्विस :

आप अपने मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए भी ट्विटर का इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे कस्टमर engagement को भी आप बहावा दे सकते हैं ।

मार्केटिंग के लिए ट्विटर बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है ।

Brand Promotion :

आप अपने ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए भी आप ट्विटर का इस्तेमाल एक सकते हैं । किसी भी ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए ट्विटर बहुत ही अच्छा प्लेटफ्रॉम है । ब्रांड प्रोमोट करने के कुछ तरीके ;

  • business profile सेटअप करें ।
  • अच्छी Twitter following setup करें ।
  • बिजनेस से रिलेटेड बेहतरीन कंटेंट ट्विटर पर शेयर करें ।
  • अपने बिजनेस को प्रोमोट करने को लिए ट्विटर ads को इस्तेमाल करें ।
  • ट्विटर analytics को इस्तेमाल करें ।
best tweet in hindi

Twitter ka Society aur Politics Par Prabhav :

ट्विटर का सोशल इंपैक्ट बहुत इनफॉर्मेटिव है । सोशल एक्टिव लोगों को ट्विटर से बहुत ज्यादा इंफ्रोमेशन इल्टी है और उससे कनेक्ट रहने का प्लेटफार्म भी मिल जाता है ।

पॉलिटिकल way में भी ट्विटर बहुत ही काम आने वाली चीज है । पॉलिटिक्स में होने वाली सभी बातों की भी इंफ्रोमेशन आप सभी ट्विटर से gather कर सकते हैं ।

हमारी society में जो भी लोग socialy और politically active रहते हैं उन सभी लोगों के लिए ट्विटर से better platform शायद ही कोई हो सकता हैं ।

सभी नेता ट्विटर पर रहते ही हैं । तो यदि वो कोई भी इंफ्रोमेशन शेयर करना चाहें तो ट्विटर पर आराम से कर सकते हैं ।

चाहे वो election से जुड़ी बातें हो या फिर कोई activism , या फिर कोई social movement हो तो भी आप उसे प्रोमोट करने के लिए ट्विटर की सहायता ले सकते हैं।

Twitter’s Future Challenges :

आने वाले समय में ट्विटर में काफी सारे चैलेंजेस और चेंज हमें देखने के लिए मिल सकते हैं । जैसा की हम जानते ही हैं की अब ट्विटर के ceo Elon Musk हैं और उन्हें कुछ नया करना पसंद भी है ।

तो इसी से हम अंदाजा लगा स्लेट हैं की आने वाले फीचर में ट्विटर में काफी फीचर्स में बदलाव आ सकते हैं ।

Online hate और Hate speech :

Twitter के आने वाले चैलेंजेस में से एक चैलेंज ये भी है यदि किसी को भी ऑनलाइन hate या फिर hate स्पीच का सामना करना पड़ जाए तो आपको घबराना नहीं है ।

इसके लिए भी कई सारे फीचर्स ट्विटर आपको देता है । आप या तो उस अकाउंट की शिकायत ब्लॉक कर सकते हैं जिससे आपको परेशानी हो रही है और तो और आप उस को रिपोर्ट भी कर सकतें हैं ।

ट्विटर के नियम के अनुसार उस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाता है जो गलत कंटेंट पोस्ट करता है।

Twitter X पर सर्च किये जाने वाले कुछ अकाउंट हैंडल :

X पर सर्च किये जाने किये जाने वाले हैंडल की डिटेल्स निचे दी गई है ,

  • Elon Musk twitter अकाउंट हैंडल (@elonmusk) है।
  • Taran adarsh twitter अकाउंट हैंडल (@taran_adarsh) है।
  • Ab george twitter अकाउंट हैंडल (@AbGeorge_) है।
  • cricketman2 twitter अकाउंट हैंडल (@ImTanujSingh) है।
  • Sacnilk twitter अकाउंट हैंडल (@SacnilkEntmt) है।
  • Krk twitter अकाउंट हैंडल KRK (@kamaalrkhan) है।
  • Fabrizio romano twitter अकाउंट हैंडल (@FabrizioRomano) है।
  • Tejran twitter अकाउंट हैंडल (@TejRanOfficials) है।
  • Mufaddal Vohra twitter अकाउंट हैंडल (@mufaddal_vohra) है।

FAQ सवाल जवाब :

इस लेख Twitter meaning in hindi से रिलेटेड गूगल पर सर्च किये जाने वाले सवालो के जवाब :

ट्विटर का मालिक कौन है ?

ट्विटर का नया मालिक एलोन मस्क है।

ट्विटर के सीईओ कौन है ?

सीईओ लिंडा याकारिनो टवीटर की नई CEO है।

ट्विटर के सीईओ कौन है 2023 ?

2023 में Twitter की नई CEO सीईओ लिंडा याकारिनो है

Birds twitter meaning in hindi

Conclusion निष्कर्ष :

इस लेख में हमने आपको Twitter meaning in hindi इसके बारे में बहुत अच्छे से बता दिया है ।

और Twitter kya hai इसके बारे में भी बहुत ही अच्छे से हमने आपको अपने इस लेख Twitter meaning in hindi me बता दिया है ।

उम्मीद करते हैं की आप सभी इस लेख Twitter meaning in hindi से काफी कुछ ट्विटर के बारे में जान गए होंगे ।

अगर आप इस आर्टिकल Twitter meaning in hindi से रेलेटेड कुछ भी जानना चाहते है तो हमे कांटेक्ट कर सकते है।

धन्यवाद !

twittering meaning in telugu

Leave a Comment