Jila Sahakari Kendriya Bank| जिला सहकारी बैंक 2024

आज हम फिर से एक जरूरी लेख आप सभी के लिए लेकर आए हैं । आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Jila Sahakari Kendriya Bank के बारे में ।

हम आपको अपने इस आर्टिकल में पूरी तरह से जिला सहकारी बैंक क्या होता है और इस kendriya bank के लाभ क्या क्या हो सकते हैं , आपको डिटेल में बताने वाले हैं ।

तो आज का ये लेख आप सभी के लिए बहुत ही जानकारी पूर्ण होने वाला है तो इसको अच्छे से और पूरा पढ़िएगा। तो चलिए जानते हैं की जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित क्या होता है ।

Jila Sahakari Kendriya Bank

Jila Sahakari Kendriya Bank क्या होता है ?

jila sahakari kendriya bank एक तरीके का co-operative Bank होता है । इस तरीके के बैंक का गठन और कार्यकलाप सहकारिता के base पर होता है । पूरे विश्व भर में कई सारे ऐसे सहकारी बैंक हैं जोकि लोगों का भरोसा जीते हुए हैं

और लोग अपनी पूंजी वहां पर जमा करके उन सभी लोगों को उधर प्रदान करते हैं। जिन भी लोगों को लोन लेना हो तो सबसे पहले सहकारी बैंक का ही नाम आता है । क्योंकि Jila Sahakari Bank बहुत ही बहरोसेमंद बैंक होता है । और आप यहाँ jila sahakari kendriya bank net banking भी इस्तेमाल कर सकते है।

Jila Sahakari kendriya Bank का उद्देश्य क्या होता है ?

Jskb Bank का सबसे बड़ा उद्देश्य ये है की जो भी ग्रामीण और किसान क्षेत्र के लोग हैं उनके लिए और उस क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं देना और उपलब्ध करना । Jila Sahkari Bank सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और किसानों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराता है ।

jila sahakari kendriya bank की स्थापना राज्य सहकारी समिति के द्वारा और इसके नियम के अनुसार की गई थी । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के लिए पंजीकरण register of cooperative society के पास होता है । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा और भारतीय सरकार द्वारा भी जिला सहकारी बैंक का नियमन किया जाता है ।

jila sahakari kendriya bank की कई शाखाएं होती हैं या फिर हम ये कह सकते हैं की jila sahakari kendriya bank की ब्रांच हर जिले के लिए अलग अलग होती है । लेकिन सभी शाखाएं एक ही प्रकार से काम करती है ।

jila sahakari kendriya bank maryadit

Jila Sahakari Kendriya Bank के निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं

  • इसका रजिस्ट्रेशन बहुत ही सिंपल है । आप jila sahakari kendriya bank का रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं और बिना किसी सरकारी या कानूनी औपचारिकता के करा सकते हैं । इसमें ज्यादा घुमाव फिराव की जरूरत नही होती है ।
  • इस बैंक से आपको पैसा काम ब्याज दर पर मिल पाता है। आप यहां से आसानी से पैसे उधार ले सकते हैं , काम ब्याज दर पर ।
  • यदि आप jila sahkari बैंक में मेंबर बनना चाहते हैं तो आराम से बन सकते हैं और यदि आप मेंबरशिप छोड़ना चाहते हैं तो उसे भी आप आराम से छोड़ सकते हैं ।
  • यदि किसी मेंबर की मृत्यु हो जाती है , या फिर पागलपन , दिवाला या फिर कोई और नुकसान होता है तो इसपर कोई भी फरक नही पड़ेगा ।

Sahakari Bank के क्या क्या प्रकार हैं ?

भारत में वैसे तो कई तरह के बैंक हैं लेकिन सहकारी बैंक के भारत में चार प्रकार हैं । वो प्रकार निम्नलिखित हैं ।

  • केंद्रीय या जिला सहकारी बैंक (जिसकी अभी हमने ऊपर चर्चा की है )
  • केंद्रीय या जिला सहकारी बैंक / जिला सहकारी बैंक भी दो प्रकार के होते हैं ।

1 -एक ऐसा प्रकार होता है जिसमे केवल प्राथमिक समितियों को ही मेंबर बनाया जाता है ।

2 -दूसरा वो प्रकार होता जिसमे प्राथमिक समितियों से अन्य व्यक्ति भी मेंबर बन सकता है ।

प्राथमिक सहकारी साख समितियां :प्राथमिक सहकारी साख समतिओं की भी दो प्रकार की शखाएं है ,

1 – प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति
ये समितियां केवल किसानों के लिए बनाई गई थी । ये समितियां केवल किसानों के लिए ही काम करती हैं , जैसे की गांव में ।

2 – प्राथमिक गौर कृषि सहकारी साख समिति
इस समिति में गैर कृषि यानी की किसानों से अन्य लोगों के लिए काम किया जाता है । ये समिति गैर कृषि यानी की किसानों से अन्य लोगों के लिए है ।

  • राज्य सहकारी बैंक : राज्य सहकारी बैंक सरकारी साख संगठन की ही सबसे बड़ी संस्था है । राज्य सहकारी बैंक कुछ इस प्रकार से काम करता है की ये पूरे राज्य में फैले हुए केंद्रीय बैंकों को जोड़ता है यानी की संगठित करता है । एकदम उसी तरह जिस तरह से एक केंद्रीय बैंक एक राज्य या गांव में फैले बैंको को जोड़ता है ।
  • भूमि विकास बैंक : भूमि विकास बैंक कुछ इस प्रकार से काम करता है की ये जो किसान होते हैं, यदि उन्हें किसी काम के लिए धन की आवश्यकता होती है तो भूमि विकास बैंक उनकी भूमि यानी जमीन रखकर उनको धन राशि प्रदान करता है ।

jila sahakari bank

Jila Sahakari Kendriya Bank Ifsc Code

कुछ जिला सहकारी केन्दीये बैंको के IFSC CODE निचे दे रहे है।

Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit Ifsc Code : CBIN0MPDCAL

Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit Raipur Ifsc Code : UTIB0JSBR01

Jila Sahakari Kendriya Bank Raipur Ifsc Code : UTIB0JSBR01

Jila Sahakari Kendriya Bank Raipur Ifsc Code : UTIB0JSBR01

FAQ सवाल जवाब :

आपकी सहायता के लिए लेख Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit से रेलेटेड GOOGLE पर सच किये जाने वालो कुछ सवालो के जवाब दे रहे है।

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर +91 120 2823955 है।

MP जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

MP जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर +91 120 2823955 है।

जिला सहकारी बैंक टोल फ्री नंबर क्या है ?

जिला सहकारी बैंक टोल फ्री नंबर +91 120 2823955 है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैलेंस चेक क्या है ?

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैलेंस चेक +91 120 2823955 है।

Jila Sahakari Kendriya Bank Balance Check Number

Jila Sahakari Kendriya Bank Balance Check Number +91 120 2823955 है।

Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit Balance Check Number

Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit Balance Check Number +91 120 2823955 है।

Jila Sahakari Kendriya Bank Balance Check

Jila Sahakari Kendriya Bank Balance Check +91 120 2823955 है।

जिला सहकारी बैंक

Conclusion निष्कर्ष :

दोस्तों, इस लेख में हमने आपको बताया है की jila sahakari kendriya bank क्या होता है। और इसके कितने प्रकार है हमने आपको ये भी डिटेल में बताया है। तो यदि आप हमारे लेख zila sahkari bank को अच्छे से पढ़ते हैं तो आपको बहुत सी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी । इसी तरह के और आर्टिकल के लिए बने रहें हमारे साथ इस साइट पर ।

धन्यवाद !

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित

Leave a Comment