New Instagram Threads की पूरी जानकारी 2024

हेलो दोस्तों , आज हम एक और ,जानकारी से भरपूर आर्टिकल या फिर आप कह सकते हैं की लेख लेकर आए हैं । तो आज का टॉपिक आप सब जान ही चुके हैं , तो आज हम बात करने वाले हैं बहुत ही फेमस और पॉपुलर app में से एक के बारे में। जिसका नाम है इंस्टाग्राम

जैसा की हम जानते हैं की इंस्टाग्राम में बहुत से फीचर्स हैं और इंस्टाग्राम नए नए फीचर्स भी निकालता रहता है और एक नया फीचर ओर इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया है जिसका नाम है Instagram threads और ये instagram threads app बहुत जल्दी फेमस हो चुकी है , चलिए जानते हैं की इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या है और इसका किस किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है ।

Threads Meaning In Hindi ?

Instagram Threads
Instagram Threads

दोस्तों thread in hindi की बात की जाये तो आपको बता देते है instagram और फेसबुक meta ने नया app threads instagram लॉन्च किया है जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और ये बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में चाल रहा है ऐसे में सभी लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं । और तो और इंस्टाग्राम थ्रेड्स को सिर्फ चार घंटे में पचास लाख से ज्यादा यूजर्स ने ज्वाइन भी कर लिए है ।

अब ये Instagram Threads ऐप काफी ज्यादा फेमस हो चुका । अपने लॉन्च होने के कुछ समय बाद से ही ये काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है।
थ्रेड्स app ने ट्विटर को भी बराबरी की टक्कर दी है । ट्विटर के कंपैरिजन में थ्रेड्स ऐप काफी ज्यादा मिलता जुलता है और काफी फेमस भी हो चुका है ।

लेकिन काफी ज्यादा लोग अभी भी इस एप को अच्छे से समझ नही पाए हैं और बहुत से लोग इस Instagram Threads एप के बारे में अभी तक नही जानते हैं । उन सभी दोस्तों के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए ही हमने ये आर्टिकल रिलीज किया है ।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या है ?

instagram threads kya hai

चलिए जानते हैं instagram threads in hindi थ्रेड्स क्या है।
इंस्टाग्राम थ्रेड्स ट्विटर से काफी मिलता जुलता है । यहां पर आप अपने विचार शेयर कर सकते हैं । ये केवल text message के लिए ही बनाया गया है । ये कुछ कुछ ट्विटर के पुराने वर्जन app जैसा ही है । यहां पर आप अपने थॉट्स लोगों तक पहुंचा सकते हैं
इस Instagram Threads app को हम या फिर कोई भी इंस्टाग्राम यूजर अपने अकाउंट से भी जोड़ सकता है । कोई भी insta user थ्रेड्स को डाउनलोड करके अपने अकाउंट से लिंक कर सकता है या threads instagram website से भी अकाउंट बनाया जा सकता है ।

ये ट्विटर को भरी नुकसान होने का कारण भी बन सकता है । जबसे थ्रेड्स लॉन्च हुआ है ट्विटर के यूजर्स काफी हद तक कम हो गए हैं । ये अप्प नई है और यह से आप threads instagram followers free में बना सकते है।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स लॉन्च डेट

  threads  instagram
threads instagram

जैसा की हम जानते ही हैं की Instagram meta से जुड़ा एक नया ऐप लॉन्च किया गया है । तो उसके बारे में काफी हद तक लोगों को बहुत कम जानकारी प्राप्त हुई है । तो चलिए जानते हैं की ये ऐप कब लॉन्च हुआ है ।
इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को 6 जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया है

और ये लोगों द्वारा काफी हद तक पसंद भी किया जा रहा है ।ये ऐप 100 से ज्यादा देशों में लॉच किया गया है । और सुबह दस बजे 6 जुलाई को ही लॉन्च हुआ है ।

यदि हम अभी तक की बात करें तो इस एप पर करोड़ों यूजर्स जुड़ गए हैं । सभी लोग इसको उसे कर रहे हैं और ये ऐप काफी ज्यादा ट्रेंड में भी आ चुका है ।
तीन दिन के अंदर ही इसके यूजर्स की संख्या बढ़कर 5 करोड़ से अधिक हो गई है । ये जानकारी आप instagram threads website पर जाकर चेक कर सकते है।
Instagram Threads ऐप ने काफी हद तक ट्विटर के यूजर्स को संख्या को कम कर दिया है । जिसका बहुत ज्यादा नुकसान elon musk को हो सकता है ।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?

इस Instagram Threads एप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । इस एप को इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले तो आपको थ्रेड्स ऐप को प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लेना है ।
  • उसके बाद आपको एप ओपन करना है और लोगों करना है ।
  • इस लोगों करने के लिए आपके सामने एक ऑप्शन आयेगा और आप इसको इंस्टाग्राम के साथ भी लोगों कर सकते हैं ।
  • आप इसको Instagram की आईडी और पासवर्ड की सहयता से साइन अप कर सकते हैं ।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं ?

instagram threads download

अगर आप सर्च कर रहे की how to make instagram threads तो आपको बता दे  इस एप पर अकाउंट बना बहुत ही आसान है , इस एप पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले तो दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा ।
  • उसके बाद आपको सर्च बार पर क्लिक करके थ्रेड्स ऐप को सर्च करना है ।
  • उसके बाद आपको एप को इंस्टॉल कर लेना है ।
  • फिर आपको थ्रेड्स ऐप को खोलकर साइन इन होना है ।
  • साइन इन होने के लिए आप अपने insta की आईडी और पासवर्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • Id or password डालने के बाद आपको एंटर कर देना है ।
  • इस तरह से आपकी प्रोफाइल बन जायेगी उसके बाद आप threads instagram login कर सकते है।

और यदि आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप उसको ही थ्रेड्स पर इंपोर्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे स्डिये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप ये काम आसानी से कर सकते हैं ।

  • ऐसे ही आपको ये ऐप इंस्टॉल करके ओपन करना है जैसे की हमने अभी ऊपर के स्टेप्स में आपको बताया है ।
  • उसके बाद आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का आईडी शो होगा उसपर आपको क्लिक करना है ।
  • क्लिक करने के बाद आपको एक इंपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसपर क्लिक कर देना है ।
  • क्लिक करते ही आपकी id threads में इंपोर्ट हो जायेगी ।और आपकी thread instagram प्रोफाइल बन जायेगी ।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप के फीचर्स क्या क्या हैं ?

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप में बहुत से मजेदार फीचर्स हैं , इस एप के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं

  • जिस प्रकार और apps में आपको नई प्रोफाइल बनानी पड़ती है , इस तरह की कोई दिक्कत इस एप में नहीं है । यानी की आप इस एप को अपने इंस्टाग्राम से आसानी से जोड़ सकते हैं और पुराने insta अकाउंट को इस एप में इस्तेमाल कर के थ्रेड्स का अकाउंट बना सकते हैं ।
  • इस एप के पोस्ट की वर्ड लिमिट 280 है और और एप इस पर 500 से ज्यादा कैरेक्टर नही add कर सकते हैं ।
  • आप इस एप के जरिए अपने थ्रेड्स को इंस्टा पर डायरेक्ट शेयर कर सकते है। यानी की अपनी थ्रेड्स की पोस्ट को insta story पर डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं ।
  • इस एप में text के साथ साथ वीडियो भी शेयर कर सकते हैं या फिर कोई फोटो भी शेयर कर सकते हैं । बस आपकी पोस्ट होने या शेयर किए जाने वाली वीडियो पांच मिनट से ऊपर नहीं होनी चाहिए ।

Instagram threads app download कैसे करें ?

instagram threads app
instagram threads app

दोस्तों अभी हमने जाना Instagram threads के बारे में । और अब बहुत से हमारे दोस्त ऐसे भी हैं जो ये नही जानते हैं की हम इस app threads Instagram को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं threads from instagram download तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं ।

  • नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम थ्रेड्स को आसानी के साथ इंस्टॉल कर सकते हैं
  • तो जैसा की हमने ऊपर वाले कुछ पैराग्राफ में आपको बताया है , आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है ।
  • प्ले स्टोर पर जाकर आपको सर्च बार पर क्लिक करके उसपर इंस्टाग्राम थ्रेड्स टाइप करना है ।
  • टाइप करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करने के बाद आपको वहां पर थ्रेड्स ऐप दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है
  • उसपर क्लिक करने के बाद एक इंस्टॉल का बटन आयेगा उसपर क्लिक करने के बाद आपके एप की प्रोसेसिंग शुरू हो जायेगी ।
  • प्रोसेसिंग हंड्रेड परसेंट होने के बाद आपको एप ओपन करने के ऑप्शन आयेगा । इस तरह आपकी threads instagram download हो जायेगी ।

आप आसानी से threads for instagram apk डाउनलोड कर सकते है।

instagram threads login

Conclusion निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने Instagram Threads की पूरी जानकारी दी है आशा करते है आप इस जानकारी को पाकर Instagram Threads पर अपना अकाउंट बनाकर इस नए सॉइल मीडिया प्लेटफार्म पर अचे से फोल्लोवेर्स गइल कर पाएंगे। अगर आपको Instagram Threads से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो कमेंट या ईमेल के ज़रिये संपर्क कर सकते है हम आपके Instagram Threads से रिलेटेड सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

FAQ सवाल जवाब

What is Threads in Instagram ?

Instagram Threads एक ऐसी ऍप है जहा आप पोस्ट करते हैं और वो पोस्ट आपकी प्रोफ़ाइल और फ़ीड में दिखाई देती है। इसमें आप अपनी राय टेक्स्ट के छोटे ज़रिये रख सकते है इसमें आप टेस्ट , लिंक, फोटो, वीडियो शामिल के सकते है।

क्या मैं अभी भी इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कर सकता हूं ?

अगर आप Instagram Threads उपयोग करना चाहते है तो आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होने ज़रूरी है तभी आप इस नए app का उपयोग कर सकते है।

इंस्टाग्राम में थ्रेड का मतलब क्या होता है? इंस्टाग्राम थ्रेड क्या है ?

Instagram Threads एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप टेक्स्ट के ज़रिये अपनी बातो को रख सकते है एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते है Instagram Threads दुनिया में क्या चल रहा है उसपर चर्चा और बातचीत करने की अनुमति दे रहा है। यह एप्प टवीटर से काफी मिलता जुलता है।

सोशल मीडिया में थ्रेड्स क्या है?

थ्रेड्स एक मैसेज की श्रृंखला है जहां आप बातचीत कर सकते है ये एक सवाल या मैसेज से शुरू होकर आपके उत्तर या गए के रूप में शुरु रहते है।

इंस्टाग्राम थ्रेड क्या है ?

Instagram Threads एक ऐसी ऍप है जहा आप पोस्ट करते हैं और वो पोस्ट आपकी प्रोफ़ाइल और फ़ीड में दिखाई देती है। इसमें आप अपनी राय टेक्स्ट के छोटे ज़रिये रख सकते है इसमें आप टेस्ट , लिंक, फोटो, वीडियो शामिल के सकते है

Leave a Comment