हेलो दोस्तों यदि आप भी इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करते हैं तो कभी ना कभी आपके सामने भी इंस्टाग्राम क्विट मोड का ऑप्शन जरूर आया होगा।
आप यह सोच रहे होंगे कि यह instagram par quiet mode kya hota hai । क्योंकि काफी सारे हमारे ऐसे दोस्त हैं जिनको इसके बारे में नहीं पता होता है।
आज मैं अपने इस लेख में इसी टॉपिक पर आप सभी से चर्चा करूंगी के instagram par quiet mode kya hota hai । और इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और आप इसको किस तरह से एक्टिवेट कर सकते हैं।
अगर आप Instagram Ke Followers Kaise Badhaye इसे लेकर परेशान है तो फोल्लोवेर्स बढ़ने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को फॉलो करके बढ़ा सकते है।
Instagram Par Quiet Mode Kya Hota Hai :
आप यदि अपने नोटिफिकेशंस आफ नहीं करते हैं तो वह बार-बार आपको परेशान करते रहते हैं। नोटिफिकेशंस किसी भी एप्लीकेशंस के हो सकते हैं।
लेकिन इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशंस यदि आपने ऑफ नहीं किए हुए हैं तो वह भी आपको काफी ज्यादा परेशान करते हैं। इंस्टाग्राम क्विट मोड इसी समस्या का समाधान आपको देता है।
नोटिफिकेशन आना वैसे तो कोई गलत बात नहीं है लेकिन जब भी भी इंस्टाग्राम का कोई भी नई रियल का नोटिफिकेशन आपके फोन पर आपको दिखाई देता है तो आपका मन जरूर ही करता होगा कि हम इसको खोल ले।
जैसे ही आप इंस्टाग्राम की किसी भी नोटिफिकेशन पर टाइप करते हैं तो आप अपना कई सारा वक्त बर्बाद कर देते हैं reels देखने में और इंस्टाग्राम को स्क्रोल करने में।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिससे कि आपका वक्त बर्बाद ना हो इंस्टाग्राम में अभी-अभी एक नया अपडेट आया है।
एक नया ऑप्शन जिसका नाम इंस्टाग्राम Quiet Mode है, आपको अपना समय इंस्टाग्राम पर बर्बाद करने से रोक सकता है।
इसका इस्तेमाल कुछ इस प्रकार से हो सकता है कि यदि आप इंस्टाग्राम क्विट मोड को ऑन कर लेते हो तो वह आपको कोई भी नोटिफिकेशन आने नहीं देता है जिसकी सहायता से आप अपने कामों को मन लगाकर कर सकते हैं।
इसमें आप इंस्टाग्राम क्विट मोड का टाइमर सेट कर सकते हैं जैसे ही आप इस टाइमर को सेट करेंगे तब से ही आपका कोई भी नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा।
एग्जांपल के तौर पर जैसे आपने सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक का टाइमर सेट किया तो उसे बीच कोई भी यदि इंस्टाग्राम में हलचल होगी जैसे की रेल डालना पोस्ट करना या फिर किसी की स्टोरी तो उसका नोटिफिकेशन स्पीच आपके पास नहीं आएगा
Instagram Par Quiet Mode Kaise Kare ?
इंस्टाग्राम क्विट मोड को शुरू करने के बहुत ही सिंपल सिस्टम है जो आपको फॉलो करने हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आराम से अपनी इंस्टाग्राम को व्हाइट मोड को एक्टिवेट कर सकते हैं :
- सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम को खोले ।
- के बाद अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
- उसके पश्चात सीधे हाथ पैर ऊपर दिए गए “menu “के बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद “settings and privacy” में जाएं।
- सेटिंग्स में जाने के बाद “notification”ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको “ quiet mode” का ऑप्शन दिख जाएगा।
- उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप व्हाइट मोड पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा।
- उसे पेज में आपको एक बटन दिखाई देगा उसको प्रेस करेंगे तो वह ब्लू हो जाएगा।।
- उसके ब्लू होते ही आपका क्विट मोड ऑन हो जाएगा।
Instagram Par Quiet Mode Feature Kya Hai ?
क्विट मोड का एक यह फीचर है जिसमें आप केवल इसको 12 घंटे तक ही एक्टिव कर सकते हैं। 12 घंटे होने के बाद आपके पास नोटिफिकेशंस आना फिर से शुरू हो जाएंग।
तो यदि आप इसको यानी कि इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन को परमानेंटली यानी की 24 घंटे तक बंद करना चाहते हैं तो आपको फिर दूसरी सेटिंग्स करनी होगी।
इंस्टाग्राम पर pause all notifications की सुविधा का इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम के 24 घंटे के नोटिफिकेशंस को बंद कर सकते हैं।
आप इंस्टाग्राम क्विट मोड का प्रयोग सबसे ज्यादा अच्छे तरीके से रात के 11:00 से सुबह 7:00 तक कर सकते हैं।
इससे आपको यह फायदा होगा कि आप एक अच्छी नींद ले सकते हैं और अपना दिन अच्छे से शुरू कर सकते हैं।
Instagram Par Quiet Mode Timer Kaise Lagaye?
Quiet Mode सेट करने के लिए बहुत ही आसान सा तरीका है।
- सबसे पहले जैसे मैं आपके ऊपर क्यूट मोड तक जाने के लिए बताया है वैसे ही फॉलो करें।
- उसके बाद आपको timer पर tap करना है ।
- Tap करने के बाद आपको एक समय दर्ज करना है , जिस भी वक्त से लेकर जिस वक्त तक आप टाइमर लगाना चाहते हैं ।
- और इस प्रकार आप अपने quiet मोड को सेट कर सकते हैं ।
instagram par quiet mode se kya hota hai ?
आप अपना quiet mode को एनेबल करना तो सीख ही गए हैं । आप यदि यह सोच रहे हैं की इसका क्या ही फायदा हो सकता है , तो मैंने आपको ऊपर भी बताया है ।
लेकिन में फर्ज बता दूं कि आप यदि अपना quiet mode on कर लेते हैं तो आपको किसी भी चीज का यानी इंस्टाग्राम में होने वाली किसी भी हलचल का कोई भी नोटिफिकेशन नही मिलेगा ।
यह तब तक ही एनेबल रहेगा जब तक आप इसको रखेंगे । कहने का तात्पर्य यह है की कभी कभी ऐसा होता है की हम अपने किसी काम में ज्यादा अच्छे से कृष्ण नहीं दे पाते हैं वो भी सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन की वजह से ।
जैसे ही कोई नोटिफिकेशन आता है तो उसको खोल लेते हैं , चाहे कितना भी जरूरी काम ही क्यों न हो । इसी के लिए quiet mode काम करता है और हमारा जरूरी वक्त बर्बाद होने से बचाता है ।
FAQ’s :
इंस्टाग्राम में quiet mode कैसे हटाएं?
Setting फिर Notifications के बाद quiet mode के ऑप्शन में जाकर उसको हटा सकते हैं ।
इंस्टाग्राम में quiet mode चालू करने से क्या होता है ?
इसको चालू करने से इसमें सेलेक्ट किए हुए टाइम के बीच में आपको कोई भी नोटिफिकेशन नही आते हैं ।
क्या quiet mode में इंस्टाग्राम पर इनकमिंग कॉल आता है ?
इंस्टा के quiet mode पर होने में इनकमिंग कॉल आने पर एक नोटिफिकेशन आता है ।
निष्कर्ष :
मेने आपको अपने इस लेख में यह बताया है की Instagram Par Quiet Mode Kya Hota Hai ।
और instagram par quiet mode kya hota hai के साथ साथ मैंने आपको इसके फीचर्स क्या क्या हैं ।
और आप इसको किस प्रकार turn on कर सकते हो वो सभी डिटेल्स भी दी हैं ।
यदि आप सभी को लेख Instagram Par Quiet Mode Kya Hota Hai पसंद आया हो तो बने रहे इसी वेबसाइट पर और इसी प्रकार के इनफॉर्मेशन आर्टिकल्स के लिए ।
धन्यवाद !