यदि आप instagram par following kaise kam kare इस के लिए कोई लेख ढूंढ रहे हैं तो आपको ज्यादा सर्च करने की जरूरत नही है ।
इंस्टाग्राम आज के दिनों में काफी आम हो गया है । यदि में अपने नजरिए से कहूं तो एकदम जरूरी सा हो गया है । कुछ लोग इस पर केवल वक्त ही बर्बाद करते हैं लेकिन कुछ समझदार लोग हैं जोकि अपने इंस्टा से पैसे भी कमाते हैं ।
आज में अपने इस लेख में आपको ये बताऊंगी की instagram par following kaise kam kare क्योकि काफी लोग अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबको फॉलो कर लेते हैं, जिससे उनके फोल्ल्वर्स काम और फोल्लोविंग ज्यादा हो जाती है।
फिर वह चाहते हैं कि उनकी फॉलोइंग थोड़ी कम हो जाए। लेकिन वह लोग यह नहीं जान पाए या पता कर पाते हैं कि हम अपनी instagram par following kaise kam kare।
तो आज मैं आप सभी को इस समस्या का समाधान बताने वाली हूं और कई सारे ऐसे तरीके जिससे आप आसानी से अपनी फॉलोइंग कम कर सकते हैं।
वैसे तो आजकल सभी लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक और अन्य सोशल मेडियन का उसे करते हैं।लेकिन यह नहीं जानते कि सोशल मीडिया होता क्या है या फिर इंस्टाग्राम या फेसबुक क्या है।
इसलिए पहले जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम क्या होता है? ताकि यदि आपसे कभी भी कोई यह पूछे कि इंस्टाग्राम क्या है तो आप आसानी से उसका जवाब दे सके।
Instagram kya hai ?
यदि आपसे कोई पूछ ले की Instagram kya hai ? , आप इसको ऊपर ऊपर से ही बता सकोगे लेकिन उसका पूरा डिटेल नही दे पाओगे ।
इंस्टाग्राम आज के युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रियता रखने वाला नेटवर्किंग साइट है । इस app को आप आसानी के साथ अपने डिवाइस पर डाउनलोड करके , इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
ये app अपनी खुद की वैल्यू रखने वाला app है । इस में आप अपने फ्रेंड्स , और फैमिली के साथ जुड़ सकते हैं । आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ वीडियो और फोटो भी शेयर कर सकते हैं ।
इस में आप अपने फोटो और वीडियो भी अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं ।इंस्टाग्राम पर यदि आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं ।
जिनके फैन फॉलोइंग इंस्टा पर ज्यादा हो जाती है या फिर कोई id famous हो जाती है तो उसे इंस्टा की तरफ से ही ब्लू टिक मिल जाता है ।
आप अपने फोटो या फिर वीडियो को कोई भी फिल्टर लगा कर पोस्ट कर सकते हैं या फिर किसी भी प्रकार की स्टोरी भी लगा सकते हैं ।
आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या फिर कोई भी युवा जिसे आप फॉलो करना चाहें तो उसे भी आप फॉलो कर सकते हैं।
Instagram Par Following Kaise Kam Kare ?
वैसे तो Instagram par following kaise kam kar sakte hain इसके बहुत सारे ट्रिक है। लेकिन मैं आप सभी दोस्तों को इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग कैसे कम करें इसकी कुछ खास ट्रिक बताऊंगी जिससे आप आसानी से इस काम को कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलना है।
- इंस्टाग्राम पर जाने के बाद अपने प्रोफाइल के आइकॉन को प्रेस करना है।
- आपके फॉलोवर्स और फॉलोइंग का ऑप्शन ऊपर ही दिख जाएगा।
- फिर आपको फॉलोइंग पर क्लिक करना है वहां पर आपको वह लोगों की प्रोफाइल दिखेगी जिनको अपने फॉलो किया हुआ है।
- उसे लिस्ट में से जिस जिसको आप अनफॉलो करना चाहते हैं उसको आप अनफॉलो कर सकते हैं।
- उसमे आपको following पर क्लिक करना है , और इस तरह से आप उस अकाउंट को अनफॉलो कर लेंगे ।
- और इसी प्रकार आपकी फॉलोइंग काम हो जाएगी।
Instagram Unfollow Limit in Hindi
बहुत सारे हमारे ऐसे दोस्त हैं जिनके मन में यह सवाल आता है कि इंस्टाग्राम अनफॉलो लिमिट कितनी होती है।
इसका मतलब यह है कि इंस्टाग्राम पर आप कितने लोगों को अनफॉलो कर सकते हैं वह भी एक साथ।
काफी हमारे दोस्त यह गलती करते हैं जिसमें वह क्या करते हैं कि इंस्टाग्राम अनफॉलो एट वंश कर देते हैं। जिसका भुगतान उन्हें बाद में करना पड़ जाता है।
यदि लोग इंस्टाग्राम पर अनफॉलो एडवांस पर क्लिक कर देते हैं तो उन्हें अपने अकाउंट की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है जिसमें कि उनका अकाउंट टेंपरेरिली ब्लॉक्ड कर दिया जाता है।
तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि इंस्टाग्राम पर अनफॉलो लिमिट केवल 60 है यानी कि आप एक बारी में केवल 60 लोगों को अनफॉलो कर सकते हैं।
और यदि आपके मन में यह सवाल है कि हम एक दिन में कितने लोगों को या कितनी आईडी को अनफॉलो कर सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप एक दिन में केवल 150 यूजर्स को ही अनफॉलो कर सकते हैं।
यदि आप इस तरीके से यानी कि हर घंटे केवल 60 लोगों को या यूजर्स को अनफॉलो करते हैं या फिर एक दिन में 150 इड को अनफॉलो करते हैं तो आपके अकाउंट को किसी भी प्रकार का ब्लॉक होने का खतरा नहीं रहता है।
तो यदि आप इंस्टाग्राम अनफॉलो लिमिट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस सवाल का भी जवाब मिल जाएगा कि आप instagram par following kaise kam kare.
Instagram Unfollow at Once :
बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पहले लोगों को ज्यादा फॉलो करते हैं।
ताकि उनके फॉलोअर्स ज्यादा बढ़ जाए और लोग उनको फॉलो बैक कर ले लेकिन फिर एक ऐसी समस्या उनके सामने आती है जिससे कि वह बहुत परेशान हो जाते हैं।
वह समस्या यह होती है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग कैसे कम करें? यदि आपकी फॉलोइंग 1k या 2k के करीब होती है तो आप यह सोचते हैं कितने सारे लोगों को एक एक करके कैसे अनफॉलो करें।
तो एक ऐसा तरीका भी है जिससे कि आप अपने सारे फॉलोइंग को एक साथ ही खत्म कर सकते हैं। उसे तरीके का नाम है unfollow at once ।
Unfollow at once करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा;
- आपको अपने फोन में सबसे पहले फॉलोअर्स एंड अनफॉलोअर्स ऐप को इंस्टॉल करना है।
- उसे एप्लीकेशन के टर्म्स एंड कंडीशंस को आपको एक्सेप्ट करके उसे एप्लीकेशन में एक्सेस करना है।
- फिर वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे लोगों विद फेसबुक के लोगों विद इंस्टाग्राम और आपके लॉगिन विद इंस्टाग्राम पर क्लिक करना है।
- लेकिन ध्यान रहे आपको इंस्टाग्राम कि उसे अकाउंट से लॉगिन करना है जिस पर आप अपने फॉलोइंग काम करना चाहते हैं।
- तो इस एप्लीकेशन में फिर आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमें आपको दिखेगा की किस-किस ने आपको फॉलो बैक नहीं किया हुआ है।
- तो उन सभी को आप अनफॉलो कर सकते हैं। जिससे कि आपकी फॉलोइंग काम हो जाएगी।
- इस एप्लीकेशन से आप एक बार में केवल 50 लोगों को ही अनफॉलो कर सकते हैं।
- इस application का आप 1 दिन में केवल तीन बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि आप 1 दिन में इस एप्लीकेशन से डेढ़ सौ लोगों को अनफॉलो कर सकते हैं।
Instagram Par Unfollow Karne Wala App
Instagram par unfollow karne wala app काफी सारे हैं ,लेकिन में आपको ऐसे एक एप के बारे में बताऊंगी जोकि काफी ज्यादा फायदेमंद हैं ।
Unfollow for instagram :
यह एक ऐसा ऐप है जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम की instagram par following kaise kam kare । और अपने इंस्टाग्राम की फॉलोइंग लिस्ट को भी काम कर सकते हैं।
आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके एक दिन में काम से कम 150 यूजर्स कम कर सकते हैं। यानी कि आप एक दिन में 150 लोगों को अनफॉलो कर सकते हैं।
अनफॉलो फॉर इंस्टाग्राम एक ऐसा एप्लीकेशन है जो बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है और काफी ज्यादा अच्छे से काम करता है।
यह आपकी फॉलोइंग लिस्ट को कम करने में मदद करता है और बिना आपके अकाउंट को कोई भी नुकसान पहुंचा यह अपना काम अच्छे से करता है। इससे आपको instagram par following kaise hataye ये समस्या दूर हो जाएगी।
FAQ :
जानिए इस आर्टिकल Instagram Par Following Kaise Kam Kare से रिलेटेड सवालो के जवाब।
इंस्टाग्राम की फॉलोइंग काम करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Unfollow for instagram फॉलोइंग काम करने के लिए सबसे अच्छा ऐप है।
इंस्टाग्राम की फॉलोइंग काम कैसे करें?
आपको इंस्टाग्राम की फॉलोइंग काम करने के लिए लोगों को अनफॉलो करना होगा।
आप इंस्टाग्राम से 1 दिन में कितने फॉलोवर्स निकाल सकते हैं?
आप इंस्टाग्राम से कम से कम डेढ़ सौ फॉलोअर्स 1 दिन में निकाल सकते हैं।
1k फॉलोवर्स कितने होते हैं?
1k फॉलोअर्स 1000 फॉलोअर्स होते हैं।
निष्कर्ष :
दोस्तों मैं अपने इस लेख Instagram Par Following Kaise Kam Kare में आपको पूरी-पूरी जानकारी देने की कोशिश की है कि कैसे instagram par following kaise kam kare ।
यदि आप इसलिए को अच्छे से पढ़ते हैं तो आप आसानी से समझ जाएंगे कि आप इंस्टाग्राम की फॉलोइंग को कैसे कम करें।
साथ ही साथ मैंने आपको इसमें instagram par unfollow karne wala app के बारे में भी बताया है। यदि जानकारी पसंद आई हो तो बन रहे हमारे साथ।
अगर आप मेरे इस आर्टिकल Instagram Par Following Kaise Kam Kare से रेलेटेड कुछ भी पूछना चाहते है तो मुझे कमैंट्स कर सकते है , मुझे आपके जवाब देने में ख़ुशी होगी।
धन्यवाद!