Free Instagram Par Follower Kaise Banaen 2024

हेलो आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर , मुझे अपने फॉलोवर्स बढ़ाने थे तो मैने Instagram Par Follower Kaise Banaen के बारे में रिसर्च की , और उन स्टेप्स को फॉलो किया जिससे मुझे काफी फायदा हुआ और  मेरे फॉलोवर्स काफी बढे , 

तो आज में आप सभी को भी इन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताऊंगी जिनसे आप Instagram Par Follower Kaise Banaen इसके बारे में दोबारा नहीं सोचेंगे ।

इंस्टाग्राम आज के दिनों में काफी आम हो गया है । यदि में अपने नजरिए से कहूं तो एकदम जरूरी सा हो गया है । कुछ लोग इस पर केवल वक्त ही बर्बाद करते हैं लेकिन कुछ समझदार लोग हैं जोकि अपने इंस्टा से पैसे भी कमाते हैं ।

उसके लिए आपको अपने फॉलोवर्स बढ़ाने की ओर अपना कंटेंट अच्छा बनाने की जरूरत होती है । इसलिए आज में आप सभी को instagram par followers kaise badhaye in hindi के बारे में टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगी ।

मेरे पिछले आर्टिकल में भी मेने आपको Instagram Par Follower Kaise Banaen इसके बारे में , काफी जानकारी प्रदान की हुई है । आप उससे भी आइडिया ले सकते हो ।

लेकिन आज में आप सभी के साथ कुछ नए टिप्स और ट्रिक्स शेयर करने वाली हूं । एकदम नई और आसान टिप्स हैं जिनसे आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स वो भी रियल वाले बढ़ा पाओगे ।

Instagram Par Follower Kaise Banaen

 

Instagram kya hai ?

यदि आपसे कोई पूछ ले की Instagram kya hai ? , आप इसको ऊपर ऊपर से ही बता सकोगे लेकिन उसका पूरा डिटेल नही दे पाओगे ।

इंस्टाग्राम आज के युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रियता रखने वाला नेटवर्किंग साइट है । इस app को आप आसानी के साथ अपने डिवाइस पर डाउनलोड करके , इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

ये app अपनी खुद की वैल्यू रखने वाला app है । इस में आप अपने फ्रेंड्स , और फैमिली के साथ जुड़ सकते हैं । आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ वीडियो और फोटो भी शेयर कर सकते हैं ।

इस में आप अपने फोटो और वीडियो भी अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं ।इंस्टाग्राम पर यदि आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं ।

जिनके फैन फॉलोइंग इंस्टा पर ज्यादा हो जाती है या फिर कोई id famous हो जाती है तो उसे इंस्टा की तरफ से ही ब्लू टिक मिल जाता है ।

आप अपने फोटो या फिर वीडियो को कोई भी फिल्टर लगा कर पोस्ट कर सकते हैं या फिर किसी भी प्रकार की स्टोरी भी लगा सकते हैं ।

आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या फिर कोई भी युवा जिसे आप फॉलो करना चाहें तो उसे भी आप फॉलो कर सकते हैं

Free Instagram Par Follower Kaise Banaen :

Instagram Par Follower Kaise Banaen सभी लोगों के मन में सवाल रहता ही है ।

यदि आपको भी जल्द से जल्द अपनी इंस्टाग्राम id के कम से भी कम 10k फॉलोवर्स करने हैं तो आप को अपने अकाउंट पर थोड़ा ध्यान और समय दोनो ही देने की काफी जरूरत होगी ।

instagram par follower kaise badhaye इसके लिए यह नीचे दिए गए पॉइंट्स ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें

एक Niche पर अकाउंट बनाए :

ज्यादातर लोग अकाउंट बनाते समय सबसे बड़ी गलती यह करते हैं की वो अपने अकाउंट के लिए एक में टॉपिक नही चुनते हैं ।

यह सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट होता है । आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते वक्त यह सोचना है की आपको किस सब्जेक्ट पर अपना अकाउंट चाहिए।

यानी आपको एक niche पर ही अपना अकाउंट सेट रखना होगा । क्योंकि जिन लोगों का जिस चीज में इंटरेस्ट होता है वो उसी सब्जेक्ट से जुड़े अकाउंट को फॉलो करते हैं ।

एग्जांपल के तौर पर में बताऊं तो, यदि आप एक ig account बनाते हैं और उसका सब्जेक्ट यानि की niche आप cars editing videos लेते हैं , तो आपके अकाउंट की तरफ वही लोग अट्रैक्ट होंगे जो cars में इंटरेस्ट रखते हैं ।

इससे सभी आपके अकाउंट को ज्यादा फॉलो करेंगे क्योंकि एक particular subject पर बने अकाउंट की तरफ लोग जायदा ध्यान देते हैं ।

अपना अकाउंट Professional बनाएं;

यदि आप अपने नॉर्मल अकाउंट को एक professional account में switch कर लेते हैं तो उससे आपको काफी फायदा पहुंच सकता है ।

जभी भी आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल बनाते है तो आपके पास नए नए फीचर खुल जाते हैं । जोकि एक नॉर्मल अकाउंट में नहीं मिल पाते हैं ।

उन फीचर्स की वजह से आप अपने पोस्ट को ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं । फिर आपकी ज्यादा अट्रैक्टिव पोस्ट होने के कारण लोग आपकी तरफ ज्यादा आते हैं और फॉलो भी जरूर ही करते हैं ।

Instagram Account ko Professional kaise kare?

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी के साथ प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर सकते हैं । बस आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है ;

    • सबसे पहले तो आपको अपना अकाउंट login करना है ।

    • उसके बाद आपको राइट साइड में आपकी id का आइकन शो हो रहा होता है , उसपर क्लिक करना है ।

    • क्लिक करने के बाद आपको ऊपर राइट साइड में शो होने वाली तीन लाइनों पर क्लिक करना है ।

    • उसके बाद आपको “setting and privacy” पर क्लिक करना है ।

    • उसके बाद आपको “ switch to professional account “ पर क्लिक करना है ।

    • आपको फिर अपनी कैटेगरी स्लैक्ट करनी है , creator account या फिर business account में से ।

    • ऐसे आपका नॉर्मल अकाउंट प्रोफेशनल में बदल जायेगा ।

इंस्टार्ग्राम अकाउंट पर Watermark जरूर लगाएं :

Watermark के बारे में तो अपने सुना ही होगा , watermark होता है आपके इंस्टा id का यूजरनेम । Watermark लगाने का मतलब होता है , की कहीं पर भी अपनी id का यूजरनेम लगाना ।

यदि आप अपने अकाउंट पर watermark लगाए हुए होते हैं तो लोग आपके अकाउंट को आसानी से सर्च कर पाते हैं

Example के तौर पर , आपने किसी reel में watermark लगाया है और आपकी वह reel trend में पहुंच जाए , और कोई आपकी reel को किसी और प्लेटफार्म पर send करता है , तो वहां के यूजर्स आपको आसानी से सर्च कर सकते हैं।

Insights में इंस्टाग्राम का परफॉर्मेंस चेक करें ;

जैसा की हम जानते हैं, कोई भी यदि नया अकाउंट बनाता है तो उसका अकाउंट नॉर्मल होता है ।

लेकिन यदि आप Instagram Par Follower Kaise Banaen इस चिंता में हैं और इंस्टा से पैसा भी कमाना चाहते हैं तो आपको अपना अकाउंट professional account में switch करने की जरूरत होती है ।

जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करते हैं तो आप के पास professional let’s board tool आपके अकाउंट में आ जाता है ।

जिससे आप इस टूल का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट की ग्रोथ चेक कर सकते हैं । यह टूल आपको यह भी बता देता है की आपको किस किस तरह के पोस्ट आगे के लिए करने चाहिए ।

इस टूल की सहायता से आप यह भी जान पाएंगे की आपको कैसे कैसे अपने अगले पोस्ट को ज्यादत्त लोगों तक पहुंचा सकते हैं । ओर अपने फॉलोवर्स को कैसे बढ़ा सकते हैं ।

दूसरे Creators के साथ कॉलेबोरेशन reels बनाएं :

आप अन्य कई क्रिएटर के साथ कोलाबोरेट कर सकते हैं । जो भी इंस्टाग्राम पर पॉपुलर आर्टिस्ट हैं आप उनमें से किसी भी आर्टिस्ट के साथ कोलाबोरेट कर के अपने अकाउंट को फेमस बना सकते हैं ।

यदि आपका कोलाबोरेटेशन अच्छा है तो लोग उसे ज्यादा पसंद करेंगे जिससे वो आपके अकाउंट की तरफ ज्यादा आयेंगे और आपको फॉलो करेंगे ।

आप अपने ही सब्जेक्ट यानि niche के क्रिएटर के साथ कोलाबोर्टी कर सकते हैं ।

Daily Reels बनाए:

इंस्टाग्राम में एक ऑप्शन reels का भी होता है । आप सभी अपने सब्जेक्ट के अकॉर्डिंग रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं ।

इससे आपका यह सवाल की instagram par follower kaise badhaye यह जवाब में बदल जायेगा ।

Attractive account बनाएं;

अपने अकाउंट को अट्रैक्टिव दिखाएं । इससे लोग आपके अकाउंट की ओर ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं । अपने अकाउंट को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को इस्तेमाल कर सकते हैं ;

    • Attractvie User name

    • Links का इस्तेमाल

    • अच्छी Profile photo

    • अच्छी bio लिखें

Regular post करें :

आपको यदि अपने फॉलोवर्स में बहुत अच्छी ग्रोथ देखनी है तो आपको एक ही समय पर रेगुलर यानी की डेली पोस्ट डालनी चाहिए ।

क्योंकि जो भी आपको फॉलो करते हैं तो उन्हें एक ही वक्त पर रेगुलर पोस्ट मिलती रहेगी , तो वो और भी ज्यादा एफर्ट्स करेंगे आपके लिए ।

अच्छा कंटेंट post करें ;

आपका कंटेंट यदि अच्छा होता है तो लोग आपके अकाउंट और आपके कंटेंट की तरफ ज्यादा बढ़ते हैं ।

ओर जब लोग आपके कंटेंट को पसंद करते हैं तो वो आपको फॉलो भी करने लगते हैं ।

instagram par follower kaise badhate hain

 

Instagram account ko public kaise karen?

आप अपने अकाउंट को प्राइवेट से पब्लिक बना सकते हैं वो भी आसानी के साथ , बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं ;

    • सबसे पहले आपको अपने अकाउंट में login करना है ।

    • उसके बाद अपनी id icon पर क्लिक करना है ।

    • उसके बाद ऊपर राइट साइड में तीन लाइंस पर क्लिक करना है ।

    • फिर setting में जाकर account privacy पर क्लिक करें

    • ओर उसको डीएक्टिवेट कर दें ।

FAQ:

क्या इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं ?

हां, इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं ।

इंस्टाग्राम पर एक दिन में 30 फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं ?

    • रेगुलर पोस्ट करके

    • Reels बनाकर

    • कॉलेब करके

    • प्रोफेशनल अकाउंट बनाकर आदि ।

मेरा इंस्टाग्राम बढ़ क्यों नही रहा ?

आप अपने अकाउंट की ओर लोगों का ध्यान नहीं ला पा रहे हैं ।

निष्कर्ष :

मेने आपको बहुत सी नई टिप्स और ट्रिक्स बताई हैं जिनसे आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स आसानी से बढ़ा सकते हैं और Instagram Par Follower Kaise Banaen अपनी इस समस्या को भी दूर कर सकते हैं ।

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोवर्स बढ़ना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है । आपको केवल थोड़ा टाइम और ध्यान देने की आवश्यकता है ।

आग आपका इस आर्टिकल Instagram Par Follower Kaise Banaen के बारे में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।

 धन्यवाद !

1 thought on “Free Instagram Par Follower Kaise Banaen 2024”

Leave a Comment