Free Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai 2024

ज्यादातर इंस्टाग्राम यूजर्स चाहते हैं की उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक मिल जाए । और उनका अकाउंट फेमस भी हो जाए ।

तो इसलिए मैं आज आपके साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण और इंटरेस्टिंग सा लेख लेकर आई हूं जिसमे आप जानेंगे की Instagram par blue tick kaise milta hai । bluetick मिलने से अकाउंट की secrurity बढ़ जाती है और Instagram Followers भी आसानी से बढ़ने लगते है।

इंस्टाग्राम का blue tick पाने के लिए आपको एकदम ट्विटर की तरह से ही अप्लाई करना पड़ता है । और ट्विटर की तरह से ही अपने अकाउंट्स लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है ।

काफी इंस्टाग्राम यूजर्स दूसरे अकाउंट्स को देख कर ये सोचते हैं की Instagram par blue tick kaise milta hai और क्या हम भी इसकी प्राप्त कर सकते हैं तो इसका जवाब हैं , हां ज़रूर ।

बस आपको कुछ खास बातों का खयाल रखने और थोड़ी सी मेहनत करने की आवश्यकता होगी । इसी लेख में आपको बताऊंगी की आप इसके लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं ।

Blue Tick Kya Hai :

कुछ लोगों को ब्लू टिक के बारे में पूरी जानकारी है लेकिन काफी इनाता यूजर यह नहीं जानते हैं की ब्लू टिक है क्या और इससे क्या होता है ।

ब्लू टिक सबसे पहले ट्विटर पर आया था । इसका मतलब एक ब्लू चेकमार्क से होता है । यह एक ब्लू टिक साइन होता है ।

इस साइन का मतलब यह है की ब्लू टिक होल्डर id ने पैड सर्विस ली है ।

इंस्टाग्राम के blue tick के लिए अब आप ये फिर कोई भी पैड सर्विस ले सकता है । यानी की आप पैसे देकर भी ब्लू टिक की सुविधा ले सकते हैं ।

क्या आपको मिलेगा यह फीचर ?

कई सारे इंस्टा यूजर्स का यह सवाल होता है की क्या यह फीचर सभी लोगों को मिलेगा या फिर केवल कुछ खास लोगों के पास ही यह सुविधा जायेगी ?

मेने इसके बारे में चेक किया और देखा की कुछ लोगों यह फीचर उपलब्ध हो रहा है और कुछ को नहीं ।

इस ऑप्शन के लिए आपको कुछ स्टेप्स का ध्यान रखना होगा और उनको फॉलो करना होगा :

  • ब्लू टिक को पाने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट ओपन करना है ।
  • Menu पर जाना है ।
  • फिर उसके बाद आपको उनमें से एक ऑप्शन request verification को प्रेस करना है ।
  • उसके बाद आपको अपना username, full name और कानूनी id देनी रहेगी ।
  • इस स्टेप को कंप्लीट करने के बाद आपके पास आपकी रिक्वेस्ट रिव्यू करी जायेगी और फिर आपके पास कन्फर्मेशन आयेगी ।
  • उस कन्फर्मेशन में आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया जाएगा , और इससे आपको पता लग जायेगा की आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया गया है ।

Most Important Points :

Instagram par blue tick kaise milta hai इसके पश्चात कुछ और भी बातें हैं जो इसके बारे में आपको पता होना आवश्यक हैं ।

  • हमारे भारत में किसी भी अकाउंट को meta verified होने के लिए यूजर की आयु 18 प्लस होनी चाहिए ।
  • कंपनी पूर्व पोस्ट की हिस्ट्री को वेरिफाई करती है ।
  • Meta द्वारा पूर्ण भारत में सात जून को वर्फिकेशन करने की अनाउंसमेंट की हुई है ।
  • इसमें इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स अपने अकाउंट के लिए वेरिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं ।
  • इंस्टाग्राम यूजर्स और फेसबुक यूजर्स meta verification खरीद भी सकते हैं , जिसमे उनको कई सारी नई सुविधाएं भी दी जाती है ।
  • ब्लू टिक खरीदने की सुविधा पहले ट्विटर ने दी हुई थी लेकिन अब से यह इंस्टाग्राम यूजर्स ks लिए भी उपलब्ध है ।
  • जिसमे की आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं , जिसकी पैड सर्विस कहा जाता है ।

Instagram Blue Tick

Blue Tick Paid Service Kaise Paye?

यदि आप भारत वासी है तो आपको पैड सर्विस लेने के लिए यानी की ब्लू टिक को खरीदने के लिए IOS और android users को 699 per month देना होगा ।

और यदि आप एक वेब यूजर है तो आपको 599 per month पे करने होंगे । जैसे ही आप पेमेंट करेंगे तब आपको ब्लू टिक मिलेगा ।

इसके लिए यानी की पैड सर्विस के लिए आपको अपना सरकारी पहचान पत्र देना अनिवार्य है ।

इसकी एक और खास बात है की यदि आपके अकाउंट में स्पेशल कस्टमर सर्विसेज हैं तो आपको और भी कुछ खास सुविधाएं meta की तरफ से दी जायेंगी ।

Meta Verified Paid Service Kaise Kare

यदि आप पैड सर्विस यानी की ब्लू टिक खरीदना या लेना चाहते हैं तो इसके कुछ सिंपल स्टेप्स हैं :

  • सबसे पहले तो आपको अपना इंस्टाग्राम या फेसबुक एप्लीकेशन ओपन करना है ।
  • अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद ए में जाकर “account center” पर जाएं ।
  • उसके बाद meta verified ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • अब आपको पेमेंट के लिए कोई भी एक पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है ।
  • किसी भी एक सरकारी id का इस्तेमाल करें और खुद को प्रमाणित करें ।
  • ऑथेंटिकेशन होने के बाद आपको आपके given अकाउंट पर एक ब्लू टिक प्राप्त हो जायेगा ।

नोट : यदि आपके अकाउंट सेंटर में meta verified का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आपको अपना एप्लीकेशन अपग्रेड करने की जरूरत है ।

Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai ?

Instagram par blue tick kaise milta hai या फिर में कहूं की इंस्टाग्राम apr bluetick कब मिलता है , तो इसके लिए आपके या फिर जो ब्लू टिक के लिए अप्लाई कर रहा उसका कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखा जाता है

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के साथ साथ अकाउंट होल्डर की रियल आइडेंटिटी का भी होना जरूरी है । इसके अलावा कई सारे काम हैं जिनको मेने आपको।ऊपर बताया है , जिससे आप जान सकते हैं की Instagram par blue tick kaise milta hai।

Instagram Par Blue Tick Kaise Paye Tips and Tricks:

Instagram par blue tick kaise milta hai या फिर इसको कैसे पाएं इसके कुछ आसान से टिप्स जिनको फॉलो करके आप जल्द से जल्द इसको अपने अकाउंट के लिए ला सकते है।

  • प्रेस को अट्रैक्ट करें या फिर प्रेस कवरेज ले ।
  • एक स्ट्रॉन्ग सी id या फिर इंस्टा की स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस बनाए ।
  • ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें , जितना ज्यादा अच्छा आपका एक्टिविटी स्टेटस होगा उतना ज्यादा लोग अटेकेट होंगे ।
  • एक अच्छा niche select करें और दूसरे फेमस यूजर्स के साथ कोलाबोरेट करें ।

FAQ :

क्या आम लोग भी इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ?

आपको इसकी एलिगिबलिथ क्राइटेरिया को पूरा करना होता है । यदि आप नहीं कर पाते है तो आप इसको हासिल नहीं कर सकते है ।

क्या इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन फ्री होता है ?

हां, यह एकदम फ्री होता है । आप इसको फ्री में अप्लाई कर सकते हैं ।

क्या इंस्टाग्राम ब्लू टिक पाने के लिए मिनिमम फॉलोवर्स की जरूरत होती है ?

नही , इंस्टाग्राम के वेरिफिकेशन के लिए मिनिमम फॉलोवर्स की आवश्यकता नहीं होती ।

निष्कर्ष :

मेने आपको अपने इस लेख में अच्छे से बताया है की Instagram par blue tick kaise milta hai । और आप किस प्रकार से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

मेने आपको अपने इसी लेख में कई सारी टिप्स भी दी हैं जिनकी सहायता से आपको अपना ब्लू टिक पाने में आसानी होगी ।

यदि आर्टिकल पसंद आया हो और इसी तरह के आर्टिकल्स और पढ़ना चाहते हैं तो बने रहें मेरी साइट पर ।

धन्यवाद !

Leave a Comment