Best जिओ मोबाइल स्पीड कैसे पाए | फ़ास्ट Jio net speed 2024

आज हम आपको इस आर्टिकल में Jio net speed को बढ़ाने  के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे ,

और जियो नेर्टवर्क में  नेट स्पीड कैसे बढ़ाये  इसकी पूरी जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप अपने इंटरनेट की स्पीड को सही कर सकते है 

इससे आपका जिओ नेट सही चलेगा और जिओ नेट स्पीड में आपको तेजी मिलेगी। 

अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते करते है तो ये आर्टिकल आपके लिए  बहुत उपयोगी होगा 

और आपके जिओ नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड काफी तेज हो जाएगी  , Jio net speed को बढ़ने के लिए हम आज आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे।

अगर आप  Jio net speed slow  होने से परेशान है या आप अपने Internet  या WIFI की स्पीड को चेक करना चाहते है

 जिससे पता लग सके आपका इंटरनेट स्लो है या कितना फ़ास्ट है निचिन्त रहे आप सही जगह पर आये है ,

इस आर्टिकल में आपको जिओ इंटरनेट स्पीड चेक करना और उसके समाधान बताये जायेगे , 

अगर आप अपने  जिओ इंटरनेट की स्पीड को चेक करना चाहते है, तो Jio net speed test करना या इंटरनेट की स्पीड को चेक करना बेहद ही आसान है

 इसको आप आसानी से कुछ वेबसाइट पर क्लिक करके फ्री में चेक कर सकते है 

आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण  वेबसाइट  के बारे में बताने जा रहे है जिनको इस्तेमाल करना फ्री और आसान है , 

इन वेबसाइट की सहायता से आप अपलोड स्पीड , डाउनलोड स्पीड और पिंग को आसानी से चेक कर सकते है और अपनी Jio net speed को बढ़ा सकते है।

Jio net speed कैसे Check करे ?

Jio internet की स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर ले।

अब अपने ब्राउज़र में www.internetspeedtestfree.com को टाइप करे या फिर निचे दिए गए लिंक पार क्लिक करके भी आप ओपन कर सकते है

Click here  –    www.internetspeedtestfree.com

वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करे

स्टार्ट बटन पर क्लिक करते ही  Jio net speed test  होना Start  हो जाएगी

टेस्टिंग पूरी होने के बाद आपके सामने डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड दोनों आ जाएगी

स्पीड को देखने के बाद आप जान सकते है आपका नेट स्लो है या कितना फ़ास्ट है और इससे  Jio network speed problem आपकी काफी हद तक सॉल्व हो जाएगी, और आपको  Jio net speed  बढ़ी हुई मिलेगी।

Jio Internet की Speed Slow होने के कारण :

Internet Speed आपके क्षेत्र या कहे आपके Area पर Depend होती है

  • फ़ोन में Extra App का होना
  • सर्वर का डाउन होना
  • फ़ोन में रोमिंग ऑफ का होना
  • सिम स्लॉट में प्रॉब्लम होना
  • फ़ोन का स्लो या हैंग होना
  • APN सेटिंग
  • Browser Update ना होना
  • Ad Blocker का Use करके 
Jio net speed

इंटरनेट स्पीड को कैसे बढ़ाये ?

एक्स्ट्रा APP डिलीट  करके  :

सभी के फ़ोन में बहुत से APP होते है जिनका इस्तेमाल हम कम ही करते है ऐसे एक्स्ट्रा APP हमारे फ़ोन को स्लो भी करते है 

ये एक्स्ट्रा APP फ़ोन के बैकग्राउंड में एक्टिव रहती है जिससे हमारे फ़ोन का नेट भी खर्च होता रहता है और हमे पता तक नहीं चलता और

 ऐसी एक्स्ट्रा APP फ़ोन का स्पेस भी बढ़ा देते है जिसके कारण  भी हमारे फ़ोन का इंटरनेट स्लो हो जाता है , 

इन सभी एक्स्ट्रा APP को एक एक करके अपने फ़ोन से अनइंस्टाल कर दे ।

ऐसी APP को फ़ोन से अनइंस्टाल करने से आपके फ़ोन का इंटरनेट भी तेज चलेगा बल्कि आप देखोगे आपके  फ़ोन में Jio net speed  भी तेज़ हो चुकी होगी।

APN Setting को चेंज या Reset करके :

जिओ  में इंटरनेट स्लो होने का एक मुख्य कारन ATN सेटिंग भी हो सकता है ,

कभी कभी हम इंटरनेट स्लो होने की वजह से फ़ोन की सेटिंग में कुछ बदलाव कर देते है जिससे  हमारे फ़ोन में नेट तेज चलने के बजाय और स्लो हो जाता है ,

इस प्रॉब्लम को सॉल्व  करने के लिए APN की सीटिंग को सही करना बेहद ज़रूरी है।

इसको ठीक करने के लिए आपको अपने फ़ोन की सीटिंग में जाना होगा मोबाइल सेटिंग में जाकर आप APN सेटिंग को रिसेट कर दे ,

और रिसेट करने के बाद उसको डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर ही छोड़ दे , इसके बाद हो सके तो अपने फ़ोन को Restart  कर दे , Restart होने के बाद आपके फ़ोन में  जिओ Jio net speed  बढ़ चुकी होगी।

Cache Data को Clear करके :

जब आप काफी समय से  अपने  जिओ फ़ोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है ,

इसी की वजह से उप्होंने में Cache फाइल को बना देती है जिसकी वजह से इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है 

और आपको स्लो स्पीड का सामना करना पढता है , इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर Cache file को क्लियर करना होगा , 

क्लियर करने के बाद आपकी  Jio net speed  तेज हो जाएगी।

डाटा रोमिंग को ON करके :

फ़ोन में डाटा  रोमिंग को ON करना भी ज़रूरी होता है कई बार हम इस पर ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से हमे धीमी नेट स्पीड मिलती है

 इस प्रॉब्लम को सॉल्व  करने के लिए हमे फ़ोन सेटिंग में जाकर डाटा रोमिंग को ON करना पड़ेगा ,

इसके ON  करने से आपको इंटरनेट की स्पीड में फ़र्क़ नज़र आएगा इससे आपकी Jio net speed अब बढ़ चुकी होगी ।

Clean Space करके :

फ़ोन में स्पेस की कमी से भी इंटरनेट स्पीड कम  हो जाती जाती है 

फ़ोन में 15 to 20 % स्पेस हमेशा खाली रखें अगर आपके फ़ोन में स्पेस फुल है तो उसे तुरंत खली करे. 

जो डाटा आपके उसे आप उस डाटा को डिलीट करके अपने फ़ोन और इंटरनेट की स्पीड को फ़ास्ट कर सकते है. 

फ़ोन की मेमोरी  फुल होने से न सिर्फ आपका Internet  स्लो होता है बल्कि आपका फ़ोन भी  स्लो हो जाता है इसी वजह से कई बार हमे स्लो स्पीड का सामना करना पड़ता है

इसलिए अपने फ़ोन में हमेशा कुछ स्पेस खली रखे जिससे आपको इंटरनेट स्पीड ठीक मिले. और इससे आपके फ़ोन की Jio net speed  बढ़ जाएगी।

Browser Update करके :

Internet Speed  के स्लो होने का एक कारण ब्राउज़र का अपडेट न होना भी हो सकता है ब्राउज़र के अपडेट न होने से आपको इंटरनेट की स्पीड स्लो मिल सकती है ,

 इसलिए अपने ब्राउज़र को हमेशा अपडेट करे या गूगल प्ले स्टोर में जाकर आप ऑटो अपडेट के ऑप्शन को भी इनेबल कर सकते है ,

इससे आपके फ़ोन की सभी Apps  अपडेट आने पर खुद अपडेट हो जाएगी।

ब्राउज़र को अपडेट करने से आपका ब्राउज़र अच्छे  से काम करने लगता है इसके साथ Security  फीचर भी ऐड हो जाता है जिससे आप सेफ ब्राउज़िंग कर सकते है

इसलिए अपने ब्राउज़र को हमेशा अपडेट रखे इससे आपके  Jio net speed में इज़ाफ़ा होगा

 Fast web browser  Use  करके :

Internet Speed की बात होती है तो आपके फ़ोन में हमशा एक फ़ास्ट वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करे ,

फ़ास्ट ब्राउज़र के इस्तेमाल करने से आपको हमेशा फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेंगी ,

फ़ास्ट वेब ब्राउज़र हमेशा आपके पेज को फ़ास्ट लोड करने के साथ फ़ास्ट स्पीड भी देते है क्योकि ये ब्राउज़र Optimized  होने के साथ Security भी देते है ,

Fast Browser में आप गूगल क्रोम का उपयोग कर सकते है ये फ़ास्ट स्पीड से आपके पेज को ओपन करता है इसको हमेशा अपडेट करते रहे।

  Ad Blocker का Use  करके  :

जब आप इंटरनेट उसे करते है उस पेज पर हमेशा ऐड शो होते है इन ऐड के कारन आपका पेज थोड़ा स्लो ओपन होता है ,

ये Ad Images  या Videos  में होते है जो काफी बड़ी फाइल होती है और इसी वजह से आपके इंटरनेट की स्पीड भी कम हो सकती है

इसलिए आपका पेज जब ओपन होता है तो थोड़ा स्लो ओपन होता है और जिसमे डाटा नहीं ज्यादा लगता है

इसके लिए आप हमेशा Ad ब्लॉकर का इस्तेमाल करे जिससे ऐड में शो होने वाली इमेज या वीडियो शो नहीं होगी ,

और आपका पेज जल्दी ओपन होगा और डाटा भी काम लगेगा। 

इस तरह आप अपने पेज को जल्दी ओपन कर सकेंगे और इंटरनेट स्पीड भी आपको फ़ास्ट मिलेगी।

Data Management App का Use करके  :

हम सभी के फ़ोन में बहुत सी ऐसी Apps  होती है जो इंटरनेट डाटा को ज्यादा consume करती है 

इसी को चेक करने के लिए डाटा मैनेजमेंट होती है जो आपके मोबाइल में ऐसीव्  App  का पता लगाती है जो आपके इंटरनेट डाटा को ज्यादा consume कर रही है

Data Management App के इस्तेमाल से आप ऐसी अप्प को ढूंढ कर उनको डिलीट या उनके consumption पर रोक लगा सकते ,

इन सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से आप भी आपकी  Jio net speed  ज्यादा होगी।

Sim को Upgrade करके  :

इंटरनेट स्पीड आपके नेटवर्क पर भी डिपेंड करती है आज 5G के समय में अगर आप 2G या 3G का इस्तेमाल करते है 

तो आप अपने सिम लो अपग्रेड कराकर 4G या 5G का सिम उपयोग करे , 

इससे आपको फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी और आपको बेहतर Signal  भी मिलेगा।2G या 3G की स्पीड बहुत काम होती है 

आज के समय में अधिकरतर लोग 4G या 5G का इस्तेमाल करते है है इसकी स्पीड आपको 100 Mbps तक आसानी से मिल जाती है। 

इसमें आपको  Jio net speed भी तेज मिलेगी

Conclusion निष्कर्ष :

इस पोस्ट में ऊपर दिए गए नियमो का पालन करके आप अपने जिओ नेट स्पीड को बढ़ा सकते हो , 

कुछ स्टेप्स आपके लिए बहुत Important  हो सकते है जिन्हे आप इग्नोर न करे ,

Jio net speed जिओ नेट स्पीड आपके नेटवर्क और फ़ोन पर बहुत पर डिपेंड करती है ,

इसलिए आपके पास एक अच्छा फ़ोन जिसमे Ram और स्टोरेज ज्यादा हो हमेशा ऐसे phone को इस्तैमाल  करना चाहिये

 इस फ़ोन में अच्छे  नेटवर्क जैसे जिओ 4g या जिओ 5G  का उपयोग करे  जो टेक्नोलॉजी के हिसाब से बेहतर है ,

नेट स्पीड कैसे बढ़ाये ये अब आप जान चुके है इसीलिए हमारी दी गई टिप्स को उसे करे. 

इससे आपको फ़ास्ट स्पीड ज़रूर मिलेगी और आपको Jio net speed  तेज मिलेगी।

आशा है आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी  लगी होगी अगर आपको इसके बाद भी इंटरनेट की स्पीड सही नहीं मिले तो आप हमे कमैंट्स कर सकते है 

या आपको किसी और टॉपिक पर हमारी मदद चाहिए तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है , हम आपकी मदद के लिए पोस्ट लिख कर सबमिट कर देंगे।

आप हमारी Website को दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

हमारे बारे में अधिक जानकारी के लिए  हमारा   About Us  पेज  चेक करे। 

Leave a Comment