सही तरीके से Atm Form Kaise Bhare 2024

सही Atm Form Kaise Bhare या किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे और एटीएम फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? एटीएम कार्ड फॉर्म की पाए पूरी Updated जानकारी इस लेख में।

आशा करते हैं की आप सभी बहुत अच्छे होंगे । दोस्तों, ज्यादातर लोगों का किसी न किसी बैंक खाता होता ही है । और आजकल तो सभी का बैंक अकाउंट है यहा तक की बच्चों का भी बैंक अकाउंट होता है । कभी ऐसा होता है की हम सभी अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरना और फॉर्म भरना वगेरह तो कर लेते हैं मगर atm form kaise bhare ये नही समझ पाते हैं ।

अब आप सोच रहे होंगे की atm form kaise bhare ये जानने की जरूरत किसलिए है । तो हम आपको बताना चेंज की atm card बनवाने के लिए आपको atm card form kaise bhare इसकी जानकारी होनी आवश्यक है ।

यदि आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं की आप Atm Ka Form Kaise Bhare तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है ।

आज हमारे इस आर्टिकल आपको इसी के बारे में अत्यधिक जानकारी देने वाले हैं की atm form kaise bhare , और यदि आप हमारे नीचे दिए स्टेप्स को और उनकी डिटेल्स अच्छे से पढ़ते हैं तो आप आसानी के साथ किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म भर सकते हैं वो भी बिना किसी दिक्कत या फिर परेशानी के ।

इस लेख Atm Form Kaise Bhare में हम आपको कुछ चुनिंदा बैंक के एटीएम फॉर्म को भरने के लिए सभी जानकारियां देने वाले हैं ।

वैसे तो आप ऑनलाइन तरीके से भी किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको ऑफलाइन तरीका बताएंगे जिसमे की आपको नया एटीएम कार्ड का फॉर्म करना पड़ता है ।

वो फॉर्म आपको उस बैंक से लेना है जिस बैंक में आपका खाता है , फिर उसी बैंक के लिए आपका एटीएम कार्ड तैयार किया जाता है ।

Atm Form Kaise Bhare

Atm Form Kaise Bhare इसकी पूरी जानकारी :

Atm apply form kaise bhare सबसे पहले तो हमें ये पता होना चाहिए की सभी तरह के एटीएम फॉर्म में क्या क्या डिटेल्स हमें भरनी होती है ।

तो फिर वो चाहे किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म क्यो न हो लेकिन उसमे कुछ डिटेल्स ऐसी होती है जो की सभी तरह के बैंक के एटीएम फॉर्म fill करते वक्त भरनी पड़ती हैं । वो डिटेल्स कुछ इस तरह हैं ;

  • सबसे पहले तो किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म फिल करते वक्त आपकी खुद की डिटेल्स यानी की पर्सनल डिटेल्स भरी जाती हैं । जेसे की आपका नाम , आपका फोन नंबर , आदि ।
  • दूसरी जो आपको डिटेल्स फिल करनी पड़ती हैं वो हैं आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स । जिस बैंक अकाउंट के लिए आपको एटीएम चाहिए उस बैंक की डिटेल्स आपको फिल करनी होती हैं ।
  • तीसरी और आखरी , एड्रेस डिटेल्स भी आपके उस फॉर्म में भरी जाती हैं । यानी की आपका एड्रेस क्या है लोकेलिटी और area वगेरह ।

अब हम नीचे दिए जाने वाले पैराग्राफ में जानेंगे तीन बैंक के एटीएम फॉर्म भरने के बारे में। यानी की यूनियन बैंक , इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा इन तीनों बन का एटीएम फॉर्म कैसे भरा जाता है वो हम नीचे के लेख में जानेंगे ।

बैंक ऑफ बड़ौदा का atm form kaise bhare ?

सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में जाकर एटीएम का फॉर्म लेकर आना है उसके बाद आपको उसको फिल करना शुरू करना है और नीचे दिए गए तरीके से ही आपको फिल करना है ।

  • इसमें कुछ नॉमिनी की डिटेल्स भी मांगी जाएंगी तो उसमे आप अपने घर के किसी भी सदस्य को nominee बना कर लिख सकते हैं और उसकी डिटेल्स भर दें , उसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें ।
  • Name : आपको अपना नाम भरना है ।
  • Address: उसके बाद आपको अपना करंट एड्रेस डालना है ।
  • टाउन / city: adress भरने के बाद आपको अपने शहर का नाम डालना है ।
  • State: फिर आप अपना राज्य यानी स्टेट भर देना है ।
  • Pin code : डालें ( अपने शहर का ) ।
  • Mobile number : अपना फोन नंबर लिखें।
  • प्राइमरी अकाउंट सेविंग : पर टिक लगाना है ।
  • Branch: अपने करंट बैंक की ब्रांच का नाम लिखें ।
  • सेविंग अकाउंट नंबर: अपना अकाउंट नंबर डालें ।
  • Declaration: को पढ़ें ।
  • एप्लीकेंट्स sign: जो इस फॉर्म को भर रहा है उसे साइन करना है ।
  • Date: तारीख डालें ।

और इस प्रकार आपका पूरा फॉर्म कंप्लीट हो जाता है । उस फॉर्म को भरकर आपको बैंक में जमा कर देना है ।

Atm Ka Form Kaise Bhare

इंडियन बैंक का atm form kaise bhare ?

ऐसे ही आपको सबसे पहले बैंक से फॉर्म लेकर आना है उसके बाद नीचे दिए गए तरीके से फॉर्म को भरना है ।

  • Branch: अपने बैंक की शाखा का नाम लिखिए ।
  • Date: जिस दिन आप फॉर्म भर रहे हैं उस दिन की डेट डालिए।
  • Name: (जिसको एटीएम बनवाना है )नाम डालिए ।
  • Father /husband : पिता या फिर पति का नाम ।
  • एड्रेस: अपना करंट एड्रेस ।
  • Pin code : आपके शहर का pin code ।
  • Mobile number : आपका फोन नंबर ।
  • Email: आपकी ईमेल आईडी ।
  • Pan: आपका pan card number ।
  • Saving account number : आपके अकाउंट का नंबर

और इस तरह से आपका फॉर्म कंप्लीट हो जायेगा । फिर उसको आपको बैंक में जाकर जमा कर देना है ।

atm ka form kaise bhare

यूनियन बैंक का atm form kaise bhare ?

पहले तो बैंक से जाकर अपना एटीएम कार्ड फॉर्म लेकर आ जाएं उसके बाद उसे भरना शुरू करें और नीचे दी गई डिटेल्स अच्छे से भरें ।

  • Branch Name: पहले साफ साफ शब्दों में अपने बैंक की शाखा का नाम लिखें
  • Date of application : application form भरने की तिथि ।
  • Name: अपना नाम लिखें ।
  • Dob : अपनी जन्म तिथि लिखें ।
  • एड्रेस : अपना करंट एड्रेस लिखें साफ साफ शब्दों में ।
  • Pin code : अपने शहर का pin code लिखें ।
  • फोन नंबर : अपना mobile number लिखें ।
  • Email: अपनी ईमेल आईडी डालें

और इसी प्रकार आपका फॉर्म कंप्लीट हो जायेगा । फिर उसको आप बैंक की उसी शाखा में जमा करा दें ।

atm ke liye form kaise bhare

FAQ सवाल जवाब :

इस लेख Atm Form Kaise Bhare से रिलेटेड सालो के कुछ जवाब।

एटीएम का फुल फॉर्म क्या है ?

एटीएम का फुल फॉर्म Automated teller machine है।

एटीएम की फुल फॉर्म क्या है ?

एटीएम की फुल फॉर्म ऑटोमेटेड टेलर मशीन है।

एटीएम फुल फॉर्म क्या है ?

एटीएम फुल फॉर्म ऑटोमेटेड टेलर मशीन है।

Conclusion निष्कर्ष :

दोस्तों , उम्मीद है की आज के इस लेख atm ke liye form kaise bhare में अपने बहुत सी जानकारियां बैंक के एटीएम फॉर्म के बारे में हासिल की होंगी । हमने कई बैंक के एटीएम फॉर्म को भरने के तरीके को डिटेल में आपको बताया है इसलिए इसको पढ़कर आप जान गए होंगे की atm form kaise bhare।

और यदि आपके मन में कभी ये सवाल आए की atm form kaise bhare तो आपको उसकी चिंता नहीं होगी क्योंकि आप इस आर्टिकल atm card ka form kaise bhare को पढ़ने के बाद उसको अच्छे से भर सकते हैं ।

धन्यवाद !

atm full form

Leave a Comment