Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye |Updated Lock 2024

आसानी के साथ Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye जाने Password , Pattern और Fingerprint व्हाट्सएप लॉक लगाने के आसान तरीके। हेलो फ्रेंड्स ,

आप सभी का हमारी साइट पर बहुत बहुत स्वागत है । आज हम एक और आर्टिकल व्हाट्सएप लॉक कैसे लगाएं के साथ हमारी साइट पर हाजिर हैं आपके लिए ।

जोकि बहुत ही ज्यादा informative और आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है ।

आज के इस अपने आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye
ऐसे हमारे बहुत से दोस्त हैं जो ये जानना चाहते हैं की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

कुछ लोग बहुत ही ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और कभी कभी वो चाहते भी हैं की उनके व्हाट्सएप में थोड़ी सी प्राइवेसी भी हो यानी की उनके व्हाट्सएप में कोई न ही जाए ।

तो उन सभी दोस्तों के लिए ही ये आज का हमारा आर्टिकल है की आप अपने Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye.

सभी को अपनी अपनी प्राइवेसी चाहिए होती है , इसलिए ही सब कुछ apps या फोन में लोक करके रखते हैं ।

लेकिन कुछ ऐसे बंदे भी हैं जोकि अभी भी whatsapp me lock kaise lagaye या whatsapp pattern lock kaise lagaye इस से वाकिफ नहीं हैं या । तो हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही विस्तार से बताने वाले हैं ।जिससे की आप अपनी प्राइवेसी का पूरा पूरा ध्यान रख सकें ।

Whatsapp me lock kaise lagaye इसके लिए whatsapp में लोक लगाने के कई सारे तरीके हैं । जैसा की आप सभी जानते ही हैं की व्हाट्स एप एक बहुत ही पॉपुलर सा app बन गया है ।
प्ले स्टोर से इसको कई करोड़ लोगों ने इंस्टॉल किया है ।

और तो और ये सिर्फ 10 MB का एप्लीकेशन है जो को बहुत ही सही काम करता हैं । जो भी आपके फोन में कॉन्टैक्ट्स save होते हैं वो सभी व्हाट्स एप में आप इनवाइट कर सकते हैं ।

यानी की इन सभी लोगों से या तो वो आपके रिश्तेदार हों या आपके दोस्त , आप मैसेज पर व्हाट्स एप के द्वारा बात कर सकते हैं और तो और उन्हें कुछ भी send कर सकते हैं ।

सभी लोग इस एप्लीकेशन का खूब फायदा ले रहे हैं । और जिस जिस ने इसको डाउनलोड किया हुआ है उन सभी ने इसको प्ले स्टोर पर 4.5 ratings दी हुई हैं यानी की ये अच्छा एप माना जाता है ।

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

WhatsApp पर लॉक लगाने के क्या क्या फायदे हो सकते हैं ?

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye इससे पहले जानते है की व्हाट्स एप पर लॉक लगाने के क्या क्या फायदे नजर आ सकते हैं तो ऐसे बहुत से फायदे हैं जो को हमें व्हाट्सएप पर लॉक लगाने से मिल सकते हैं ।

ऐसा नहीं है की एक चीज के केवल फायदे ही होते हैं परंतु नुकसान भी जरूर होते हैं । बस हम इतना कह के सकते हैं की फायदे ज्यादा या कम हो सकते हैं ।
तो चलिए देखते हैं की व्हाट्स एप की प्रवास यानी लॉक के क्या फायदे हैं ।

  • सबसे पहला और बेहतरीन फायदा जो व्हाट्सएप पर लॉक लगाने का है वो यह है की यदि आपके व्हाट्स ऐप में कोई भी प्राइवेट डॉक्यूमेंट है तो वो लॉक की सहायता से एकदम safe रहेगा। या फिर कोई और अन्य प्राइवेट चीज है तो वो भी एकदम safe रहेगी।
  • दूसरा फायदा हम व्हाट्स एप पर लॉक का यह कह सकते हैं की यदि कोई और व्यक्ति आपके व्हाट्स एप को आपकी इजाजत के बगैर खोलने की कोशिश करता है तो वो उसे नही खोल पाएगा।

तो ये तो हो गए व्हाट्स एप पर लॉक के कुछ फायदे । अब चलिए हम बात करते हैं की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye

व्हाट्सएप

WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye जाने Step By Step

वैसे तो व्हाट्स एप में बहुत तरह के लॉक लगाए जा सकते हैं लेकिन हम आज अपने इस आर्टिकल में केवल दो तरह के लॉक की ही बात करेंगे ।

WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए ?

चलिए सबसे पहले जानते हैं की आप अपने व्हाट्स एप पर फिंगर प्रिंट वाला लॉक कैसे कर सकते हैं । बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है ।

  • सबसे पहले तो दोस्तों आपको अपना व्हाट्स एप अपडेट किया हुआ होना चाहिए
  • यदि अपडेटेड है तो आप अपने व्हाट्स एप को खोलें और फिर उसके बाद ऊपर की ओर आपको तीन dots का साइन दिखाई देगा , आपको इस पर क्लिक करना हैं ।
  • उसके बाद आपको ‘setting ‘ में जाकर ‘privacy ‘ पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन दिखने को मिलेंगे तब आपको वहां पर एक fingerprint lock के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा जोकि सबसे लास्ट में हैं ।
  • आपको उसको enable कर देना है। यानी की us option पर क्लिक करके उसको चालू कर देना है ।
  • उसके बाद आपसे ये पूछा जायेगा की आपको अपना फिंगरप्रिंट लॉक एकदम चालू करना है या फिर कुछ देर बाद तो आपको उनमें से एक ऑप्शन चूस करना है जैसे की after 1 minute , immediately , या फिर after 30 minute ।
  • और यदि एप चाहते हैं की लॉक करने के बाद भी आपके व्हाट्स एप नोटिफिकेशन शो हों तो फिर आपको नीचे उसकी परमिशन access करनी होगी ।
  • तो इस तरह आपके fingerprint आपके व्हाट्स एप के लिए एक्टिवेट हो जायेंगे । यानी की आप अपने व्हाट्स एप को अपने फिंगरप्रिंट से ही खोल सकेंगे।

आप ये सोच रहे होंगे की आपके फिंगरप्रिंट कहा लगाने होंगे , जिससे की आपका व्हाट्स एप अनलॉक हो जाए ,

तो इसका जवाब ये है की आपके मोबाइल में जहां भी आपके फिंगरप्रिंट का स्पेस दिया हुआ है आपको वहां पर ही अपने उंगली को रख कर व्हाट्स एप अनलॉक करना है ।

तो guys , ये तो बात हो गई की हम सभी अपने व्हाट्स एप को प्राइवेट रखने के लिए फिंगरप्रिंट कैसे लगा सकते हैं ।

चलिए अब जानते हैं की आप अपने व्हाट्स एप के लिए ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाला यानी की password lock कैसे लगा सकते हैं जिससे की आपका व्हाट्स एप अकाउंट secure रहे।

WhatsApp में पासवर्ड लॉक कैसे लगाएं ?

चलिए दोस्तों अब जानते हैं की आप अपने व्हाट्स एप में पासवर्ड लॉक कैसे लगा सकते हैं और जाने whatsapp lock kaise kare बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले तो आपको अपने फोन में एक app download करना है । आप कोई भी एप प्ले स्टोर से व्हाट्सएप के लॉक के लिए डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • उसके बाद आपको एप खोलना है , एप खोलने के बाद आपको उस एप को allow कर देना है अपने व्हाट्स एप के लिए । यानी की वो एप आपको एक notification देगा और आपको उसको allow करना है ।
  • उसके बाद उस एप में आपको एक पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है ।
  • क्लिक करने के बाद आपको एक अच्छा सा password सोचकर वहां पर टाइप करना है । और आपको ऐसा पासवर्ड सोचना है जो और कोई guess न कर सके ।
  • फिर वो एप आपसे एक बार और कन्फर्मेशन के लिए पासवर्ड टाइप करने के लिए कहेगा । तो आपको टाइप करके कन्फर्म कर देना है ।
  • उसके बाद ,आपके सामने कई सारे ऐप्स नजर आयेंगे जो भी आपके फोन में होंगे ।
  • जिस भी एप पर आपको लॉक लगाना है ,जैसे की आपको व्हाट्सएप पर लॉक करना है तो उसपर क्लिक करके done करदें।
  • इस प्रकार आपका व्हाट्स एप पासवर्ड लॉक हो जायेगा ।

दोस्तों, अभी हमने ऊपर के paragraph में जाना है की हम अपने Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye ,

तो यदि कभी आपको लॉक हटाने की जरूरत पड़ जाए तो आप उसको कैसे हटा सकते हैं वो भी हम आज के है आर्टिकल में आपको बताएंगे ।

chat lock for whatsapp

WhatsApp से फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाएं ?

चलिए जानते हैं की आप अपने whatsapp fingerprint lock kaise hataye व्हाट्स एप से फिंगरप्रिंट whatsapp fingerprint lock kaise hatayeकैसे हटा सकते हो ।


Step 1 – सबसे पहले आपको अपने वॉट्स ऐप में जाना है ।
Step 2 – उसके बाद आपको ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद आपको settings में जाना है ।
Step 3 – वहां पर जाने के बाद आपको privacy पर क्लिक करना है ।वहां पर सबसे नीचे जाने पर आपको फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा जैसा की हमने आपको अभी ऊपर भी बताया है , तो आपको उसको disable कर देना है ।

तो इस प्रकार आपके व्हाट्स एप से आपके फिंगरप्रिंट लॉक है जायेगा ।

Whats app Se Password Kaise Hataye ?

दोस्तों, अब हम जानेंगे की हम अपने whatsapp से पासवर्ड कैसे हटा सकते हैं या बस जैसा के आप जानते ही हो ,

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाइए और आपके व्हाट्स एप से पासवर्ड है जायेगा ।

Step 1 – सबसे पहले आपको app lock एप खोलना है ।
Step 2 – उसके बाद आपको password lock के ऑप्शन पर क्लिक करके जो पासवर्ड अपने पहले सेट किया था वो ही दोबारा से डालना है ।

Step 3 – आपके सामने एक लिस्ट आएगी,apps की और जिन भी apps पर से आपको लॉक हटाना है उसपर आपको फिर से क्लिक करना होगा। जैसे की आपको व्हाट्स एप से लॉक हटाना है तो उसपर क्लिक करें । और remove password करे।

और इस प्रकार आपके व्हाट्सएप पर से आपका पासवर्ड लॉक है जायेगा ।

FAQ सवाल जवाब :

आपकी सहायता की लिए आज हम इस आर्टिकल Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye से रिलेटेड Google पर सर्च किये जाने वालो के जवाब दे रहे है।

Whatsapp Pe Lock Kaise Lagaye ?

निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से जान सकते है की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye ..

  • सबसे पहले तो दोस्तों आपको अपना व्हाट्स एप अपडेट किया हुआ होना चाहिए यदि अपडेटेड है तो आप अपने व्हाट्स एप को खोलें और फिर उसके बाद ऊपर की ओर आपको तीन dots का साइन दिखाई देगा , आपको इस पर क्लिक करना हैं ।
  • उसके बाद आपको ‘setting ‘ में जाकर ‘privacy ‘ पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन दिखने को मिलेंगे तब आपको वहां पर एक fingerprint lock के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा जोकि सबसे लास्ट में हैं ।
  • आपको उसको enable कर देना है। यानी की us option पर क्लिक करके उसको चालू कर देना है ।
  • उसके बाद आपसे ये पूछा जायेगा की आपको अपना फिंगरप्रिंट लॉक एकदम चालू करना है या फिर कुछ देर बाद तो आपको उनमें से एक ऑप्शन चूस करना है जैसे की after 1 minute , immediately , या फिर after 30 minute ।
  • और यदि एप चाहते हैं की लॉक करने के बाद भी आपके व्हाट्स एप नोटिफिकेशन शो हों तो फिर आपको नीचे उसकी परमिशन access करनी होगी ।
  • तो इस तरह आपके fingerprint आपके व्हाट्स एप के लिए एक्टिवेट हो जायेंगे । यानी की आप अपने व्हाट्स एप को अपने फिंगरप्रिंट से ही खोल सकेंगे।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप जान गए होंगे की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye और आपका व्हाट्सप्प लॉक लग चूका होगा।

अगर आप इस आर्टिकल Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye से रेलेट्स कोई भी सवाल पूछना कहते है तो हमे कमैंट्स कर सकते है , हम आपके जवाब देने में ख़ुशी होगी। Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye से रेलेटेड किसी भी सवाल के लिए आप हमे मेल भी कर सकते है।

धन्यवाद !

whatsapp lock

Conclusion निष्कर्ष :

फ्रेंड्स, हमने आपको हमारे आज के इस आर्टिकल Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye में बहुत ही खास खास जानकारियां दी है जिनकी सहायता से आप अपने व्हाट्स एप की प्राइवेसी का बहुत अच्छे से ध्यान रख सकते हैं ।

उम्मीद है की आपने आज हमारे इस आर्टिकल Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye या अपने whatsapp ko lock kaise kare जैसी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की होंगी ।

तो बने रहें हमारी साइट के जरिए हमारे साथ , धन्यवाद।

Leave a Comment