New Sukanya Samriddhi Yojana Hindi 2023

हेलो दोस्तों, आशा करते हैं की आप सभी सुखद होंगे । आज एक और आर्टिकल के साथ हम आपकी सेवा में प्रकट हुए हैं जिसकी सहायता से आपको काफी लाभ मिल सकता है ।

टाइटल आप सभी लोग पढ़ ही चुके हैं । तो आज हम बात करने वाले हैं sukanya samriddhi yojana hindi के बारे में । चलिए फिर बिना देर करे समझते और जानते हैं की sukanya samriddhi yojana kya hai .

Sukanya Samriddhi Yojana Hindi में जानकारी

sukanya samriddhi yojana hindi

यदि आपके घर में कोई भी लड़की हुई है और आपको उसकी पढ़ाई या फिर उसके भविष्य की चिंता है तो आपको अब कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है

क्योंकि केंद्रीय सरकार ने आपके बेटियों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन योजना निकली गई है जिसका नाम sukanya samriddhi yojana hindi सुकन्या समृद्धि योजना है।


ये योजना सबसे ज्यादा बेटियों के भविष्य के खर्च के लिए ही आपको सेवाएं प्रदान करती है । यदि आप किसी गरीब परिवार से आते हैं और आपको अपनी बेटी के भविष्य की चिंता है तो आप इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं ।

इस योजना के अंतर्गत 10 साल से छोटी बच्चियों या फिर उनके माता पिता के नाम से भी अकाउंट बनवा सकते हैं ।
इसमें आपको 250 rs/ से लेकर 1 लाख तक का लाभ हो सकता है ।


यदि आप भी अपनी बेटी को एक अच्छा भविष्य देना चाहते हैं तोनाप इस योजना में जरूर भाग ले । sukanya samriddhi yojana hindi की सहायता से आप अपनी बेटी का भविष्य बहुत सुखद बना सकते हैं ,

और यदि आपकी बेटी पढ़ना चाहती है और अपना भविष्य पढ़ाई की मदद से बेहतर करना चाहती है तो आप बहुत ही आराम से इस योजना की सहायता से उसे एक अच्छी शिक्षा भरी जिंदगी प्रदान कर सकते हैं ।

Sukanya Samriddhi Yojana Pdf में जानकारी

इस योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं , वो सभी बदलाव निम्नलिखित हैं ।

  • सबसे पहले इस योजना में केवल दो लड़कियों के लिए ही आवेदन कर सकते थे , यानी एक परिवार में से केवल दो बेटियों के लिए ही अकाउंट खुलवा सकते थे मगर अब ऐसा बदलाव किया गया है की आप आराम से तीन लड़कियों का अकाउंट खुलवा सकते हैं ।
  • lic sukanya samriddhi yojana में आपको सालाना 250/- रुपए जमा करने होते थे यदि आप पैसे नही जमा करा पाते थे तो आप डिफॉल्टर घोषित कर दिए जाते थे । परंतु अब ऐसा बदलाव किया गया है की यदि आप किसी कारण राशि जमा नहीं करा पाते हैं तो आप डिफॉल्टर घोषित नहीं किए जायेंगे , आपको इस योजना का लाभ मिलता रहेगा ।
  • इस योजना में भाग लेने वाले लोगों का अकाउंट पहले केवल दो ही कारण से बंद कराया जा सकता था , यदि लड़की की शादी विदेश में हो जाए तब, या फिर लड़की की मृत्यु हो जाए लेकिन अब ऐसा बदलाव किया गया है की यदि लड़की के माता पिता की मृत्यु किसी बीमारी के कारण हो जाति है तो भी अकाउंट बंद कराया जा सकता है
sukanya samriddhi yojana pdf

Sukanya Samriddhi Yojana Details

Sukanya samriddhi yojana की कुछ डिटेल्स निम्नलिखित हैं , इस जानकारी की sukanya samriddhi yojana form pdf भी आपको मिल जाएगी ।

  • इस योजना के अंतर्गत को लड़की की प्रवेश आयु यानी की जिस आयु में आप एक लड़की की अर्जी योजना के लिए डाल सकते हैं वो 10 वर्षीय लड़की है ।
  • एक साल में न्यूनतम यानी की मिनिमम राशि 1000 रुपए हैं। और अधिकतम राशि डेढ़ लाख तक है ।
  • जब लड़की अठारह साल की हो जाति है तब वह अपनी आधी यानी पचास प्रतिशत राशि निकल सकती है ।
  • आज के समय में इसका इंटरेस्ट रेट 7.60 प्रतिशत है ।
  • आपको हर महीने की एक तारीख को पैसे जमा करने होते हैं यदि आप महीने में राशि जमा करते हैं तो, और यदि एक साल में राशि जमा करते हैं तो अप्रैल में करनी है ।
  • आप इस योजना के लिए खोला गया अकाउंट को ट्रांसफर भी कर सकते हैं ।
  • यदि अपने कोई बेटी गोद ली हुई है और आप उसके भविष्य के लिए भी इस योजना में भाग ले सकते हैं ।
sukanya samriddhi yojana kya hai

Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai ?

Sukanya samriddhi yojna एक ऐसी योजना है जो को लड़कियों और औरतों की सहायता के लिए बनाई गई है । इस योजना के तहत आप अपनी लड़कियों के भविष्य के लिए अच्छी चीज प्लान कर सकते हैं ।

यदि आपकी आर्थिक सहायता अच्छी नहीं है । तो आप अपनी बेटियों के लिएं इस योजना में भाग ले सकते हैं । ये योजना आपकी बेटी की आर्थिक सहायता देने के लिए ही बनाई गई है ,

ताकि वो अपनी शिक्षा और आने वाले भविष्य के लिए आर्थिक रूप से तैयार रहे ।

Sukanya samriddhi yojna में कितनी राशि प्राप्त होने की उम्मीद है?

दोस्तों जैसा की हम आप सभी को ऊपर के कई परग्राफ में बता चुके हैं की Sukanya samriddhi yojna के क्या क्या रूल्स हैं और कैसे कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं तो चलिए ये भी जान ही लेते हैं की इस सुकन्या योजना आपको कितना आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है ।

इस योजना के अंतर्गत आपकी बेटी के भविष्य के लिए या फिर उसकी भविष्य की पढ़ाई के लिए आपको 250/- रुपए से शुरू होते हुए डेढ़ लाख तक का लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है । इस योजना में 10 वर्ष से ऊपर को आयु की लड़की का निवेश करना शुरू कर सकते हैं ।

sukanya samriddhi yojana calculator in excel

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator in Excel क्या है?

Sukanya samriddhi yojana calculator इस योजना का एक ऐसा टूल या फिर एक ऐसा डिवाइस है जोकि आपकी बेटी की मैचुरेशन रेट बताता है और तो और वो कैलकुलेटर आपको बेटी को इस योजना से कितनी राशि प्राप्त हुई है ये भी बताने में मदद करता है ।

अगर आपको बेटी बड़ी हो चुकी है तो वो खुद भी इस सुकन्या योजना कैलकुलेटर की सहयता से अपना इंटरेस्ट राशि कैलकुलेट कर सकती है । आप sukanya samriddhi yojana calculator का इस्तेमाल अब एक्सेल पर भी कर सकते हैं । आप इस योजना के लिए sukanya samriddhi yojana chart बना सकते है

Sukanya samriddhi yojana calculator in excel इस्तेमाल कैसे करें ?

Sukanya samriddhi yojana calculator कुछ खास बेसिस पर काम करता है । ये आपके ssy chart से आपकी डिटेल्स के मुताबिक आपकी मैचुरेशन अमाउंट निकलता है और तो और इंटरेस्ट राशि यानी अमाउंट को भी कैलकुलेट कर लेता है वो भी सिर्फ कुछ ही मिनटों में ।

आप इस कैलकुलेटर से बहुत ही आसानी के साथ ये सब इनफॉर्मेशन कैलकुलेट कर सकते आपको केवल उस कैलकुलेटर से मांगी गई सभी डिटेल्स को भर देना है और कैलकुलेटर आपको रिजल्ट कैलकुलेट करके दिखा देगा ।

sukanya samriddhi yojana chart

FAQ ( सवाल जवाब )

यहाँ हम आपकी सहायता के लिए कुछ गूगल में ज्यादा सर्च किये जाने वाले सवालो के जवाब लेकर आये हैsukanya samriddhi yojana hindi से रिलेटेड सभी सवाल और उनके जवाब निचे दिए गए है।

Sukanya Samriddhi Yojana Customer Care Number क्या है ?

Sukanya Samriddhi Yojana का Customer Care Number 18002666868 है।

Sbi Sukanya Samriddhi Yojana Form Pdf में कैसे डाउनलोड करे ?

Sukanya samriddhi yojana pdf डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे , क्लिक करते ही सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट pdf आपके सामने होगा, यहाँ से आप sukanya samriddhi yojana hindi के Pdf form को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

यदि आप इस योजना sukanya samriddhi yojana hindi में 15 साल तक1000 रुपये जमा करते है तो आपको 21 साल बाद 558407 रुपए की धनराशि प्राप्त होगी।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा ?

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा ये जानना चाहते है तो आपको बता दे , 18 वर्ष के बाद आपको केवल 50 प्रतिशत ही पैसा मिलेगा यदि आपने 250 वर्ष के हिसाब से जमा किया है तो आपको 60000 रुपए के लगभग की धनराशि मिलेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?

यदि आप जानना चाहते है सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा तो आपको बता दे इस सुकन्या योजना में 500 जमा करने पर आपको सिर्फ 269724 रुपए की धनराशि प्राप्त होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

यदि आप Sukanya Samriddhi Yojana Hindi में 3000 जमा करते है तो आपकी बेटी को 1672222 रुपए की धनराशि प्राप्त होगी।

Sukanya Samriddhi Yojana Pdf in Gujarati ?

Sukanya samriddhi yojana pdf डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे , क्लिक करते ही Pdf form आपके सामने होगा यह से आप sukanya samriddhi yojana gujarati के Pdf form को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

sukanya samriddhi yojana pdf in gujarati language में निचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion निष्कर्ष :

आशा है आपको इस लेख में sukanya samriddhi yojana hindi में सभी जानकारी मिल गई है आज इस सुकन्या योजना हिंदी में बताया गया है ,

अब आप आसानी से इस लेख sukanya samriddhi yojana hindi को पढ़ कर आवेदन कर सकते है।

आप इस आर्टिकल sukanya samriddhi yojana hindi से रिलेटेड अगर कोई भी सवाल पूछना कहते है तो हमे कमैंट्स कर सकते है।

धन्यवाद।

Leave a Comment