स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट पर । आज हम अपने इस लेख में Shubh Shakti Yojana के बारे में बात करने वाले हैं और आपको इसके बारे में पूरी पूरी जानकारी देने वाले हैं ।
इस लेख में हम जानेंगे की shubh shakti yojana क्या है और इसके क्या क्या लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं ।

Shubh Shakti Yojana Kya Hai ?
राजस्थान में चलाई गई ये शुभ शक्ति योजना एक बहुत ही खास योजना है । ये योजना लड़कियों के विकास और राजस्थान की बेटियों की पढ़ाई के लिए राजस्थान की सरकार द्वारा बनाई गई है ।
shubh shakti yojana 2023 :
इस योजना के तहत महिलाओं को मिल रही है पचपन हजार तक की राशि । इस योजना में कैसे कर सकते हैं आप आवेदन और इस योजना के कोन कोन पत्र बन सकते हैं और कोन नही जानिए shubh shakti yojana 2022 लेख से ।
rajasthan shubh shakti yojana खासकर बेटियों की शादी करने हेतु मदद करने के लिए , श्रमिक परिवारों की बेटियों के आर्थिक लाभ के लिए खासकर चलाई गई है ।
ये योजना आर्थिक रूप की सहायता के जरिए सभी श्रमिक परिवारों की बेटियों की मदद के लिए खास रूप से चलाई गई है ।
लेकिन इस योजना में केवल राजस्थान की बेटियां ही भाग ले सकेंगी । इस योजना में आप किस किस प्रकार से भागीदार बन सकते हैं ,
इसके क्या क्या उद्देश्य हैं और साथ साथ इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे पढ़ें ।
Shubh Shakti Yojana का उद्देश्य :
Shubh shakti yojana rajasthan का सबसे बड़ा उद्देश्य निचले वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सहायता देना है । जो भी श्रमिक लोग राजस्थान में हैं , उन सभी की बेटियों के विवाह के लिए बहुत अच्छी सहायता के रूप में ये योजना काम करती है ।
इस योजना के तहत जो भी इस योजना में भाग लेता है , उन्हे 55 हजार रुपए का लाभ पहुंचाया जाएगा ।
जैसा की हम सभी को पता है की राजस्थान और उसके आस पास के इलाकों में बेटियों की शिक्षा को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है , लड़कियों के अच्छे और ब्राइट भविष्य के लिए भी ये योजना अपना पूरा पूरा योगदान देती है ।

Shubh Shakti Yojana Status से जुड़ी सभी जानकारी :
शुभ शक्ति योजना स्टेटस चेक से जुड़ी सभी जानकारियां शॉर्ट में पाने के लिए नीचे दिए गए टेबल को पढ़ें ।
योजना | Shubh Shakti Yojana |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
लाभार्थी | राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वासी |
सरकार | राजस्व विभाग द्वारा शुरुआत |
उद्देश्य | राजस्थान की बेटियों का लाभ ,आर्थिक रूप से सहायता । |
Shubh Shakti Yojana Form Pdf कैसे डाउनलोड करें ?
आप अपना shubh shakti yojana online form शुभ शक्ति योजना की ऑफिशियल वेबसाइट से आराम से डाउनलोड कर सकते हैं ।
इसके कुछ आसान स्टेप्स हैं जिनको आप फॉलो करके shubh shakti yojana online form आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं । वो स्टेप्स ये हैं ;
- पहले स्टेप में आप लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in पर जाएं ।
- उसके बाद home page पर ऑनलाइन डैशबोर्ड रिन्यूअल / रजिस्ट्रेशन क्लिक करें ।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक फॉर्म आयेगा ।
- उस फॉर्म को भरना है , भरने के बाद recheck करना है ।
- फिर submit button पर क्लिक करके उसको सबमिट करना है ।
- इसी प्रकार आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा ।
Shubh Shakti Yojana की पात्रता :
Shubh Shakti Yojana में कोन कोन व्यक्ति भाग ले सकते हैं , और इस योजना में क्या क्या एलिजिबिलिटी हैं वो सभी हम नीचे दिए गए पॉइंट्स में आपको बताएंगे ।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला होना चाहिए ।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
- योजना का लाभ पाने के लिए बेटी / महिला को अथवा पास होना अनिवार्य है ।
- बेटी / महिला को अविवाहित होना भी अनिवार्य है तब ही वो shubh shakti yojana का लाभ उठा पाएंगी ।
- लाभार्थी श्रमिक होना चाइए ( श्रमिक होने के। सबूत के साथ ) ।
- shubh shakti yojana में दो पुत्री / महिला और उसकी एक पुत्री को इस योजना का लाभ मिलेगा ।
- इस योजना का लाभ पाने के लिए पुत्री के माता पिता पिछले एक साल से श्रमिक काल में रहे होने चाहिए ।
Shubh Shakti Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं ?
इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट निचे दी गई है।
- आधार कार्ड ।
- Pan card ।
- लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज फोटो ।
- राशन कार्ड ।
- मोबाइल नंबर ।
- अंथवी पास रिजल्ट ।
- भामशाह परिवार कार्ड ।
- लाभार्थी का बैंक अकाउंट ।
- यदि पुत्री की पढ़ाई के लिए इस योजना का लाभ लेना है तो अंठवी का रिजल्ट अनिवार्य है ।
- यदि पुत्री की शादी के लिए इस योजना का लाभ लेना है तो अठारह साल की होने का प्रमाण देना होगा ।

Shubh Shakti Yojana के क्या क्या लाभ हो सकते हैं ?
Shubh Shakti Yojana के काफी सारे लाभ आपको मिल सकते हैं । इसके खास लाभ राजस्थान के रहने वाले लोगों को ही मिल सकेंगे । जानिए इस योजना के लाभ ;
- shubh shakti yojana के लाभ राजस्थान के वासी की बेटी/ महिला को मिलेंगे ।
- इस योजना में लाभार्थी को 55000 rs/- arthik सहायता के तौर पा दिए जायेंगे ।
- आर्थिक सहायता बेटी की पढ़ाई या फिर उसको शादी में सहारा लगाने के लिए होगी ।
- डॉक्यूमेंट्स में आपका बैंक अकाउंट नंबर चलता है वो इसलिए कि आपको मिलने वाली धन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी ।
Shubh Shakti Yojana रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया :
यदि इस सरकारी योजना का रजिस्ट्रेशन आप ऑफलाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ;
- जिस प्रकार से हमने आपको ऊपर ऑनलाइन फॉर्म भरना सिखाया है , उसी प्रकार आपको बस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना है ।
- फिर उस फॉर्म को भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स उसके साथ अटैच करने है ।
- फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स को या तो फॉर्म मंडल सचिव के पास या फिर श्रम विभाग के पास जाकर उसको जमा करा देना है ।
- और इस प्रकार आपका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा ।

FAQ सवाल जवाब :
शुभ शक्ति योजना चालू है या बंद ?
शुभ शक्ति योजना को धीरे धीरे बंद किया जा रहा है।
शुभ शक्ति योजना में कितनी राशि मिलती है?
राजस्थान शुभ शक्ति योजना में 55000 रुपए की राशि मिलती है।
शुभ शक्ति योजना की कितनी राशि है?
55000
निष्कर्ष :
इस लेख में हमने आपको shubh shakti yojana के बारे में ज्यादातर सभी जानकारियां दी हैं । जिनको पढ़कर आप इस योजना के सभी कार्यों को अच्छे से समझ सकते हैं ।
और इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं । इस योजना की पात्रता और सभी इनफॉर्मेशन हमने आपको इस लेख में दे दी है ।
धन्यवाद !