Lek Ladki Yojana | बेटियों को मिलेगा ₹ 75000 New Update 2023

Lek Ladki Yojana क्या है ?

Lek ladki yojana एक योजना है जोकि महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस के द्वारा चलाई गई है । ये योजना खासकर लड़कियों के लिए है जैसा की हम इस योजना के नाम से ही जान सकते हैं ।

इस योजना के अंतर्गत , एक लड़की के जन्म के बाद 5000 रुपए उसके नाम से उसे मिलेंगे । फिर उसके बाद जब वो चौथी कक्षा में 4000 रुपए उसे मिलेंगे ,

फिर जब वह लड़की छटी कक्षा में आयेगी तो आपको 6000 रुपए और ग्यारवी कक्षा में 8000 प्रदान किए जायेंगे । फिर उसके पश्चात जब लड़की 18 साल की हो जायेगी तब उसको 75 हजार रुपए पहुंचा दिए जायेंगे, उसके पैसे उसे कैश में दिए जायेंगे ।
ये स्कीम लड़कियों के लिए चलाई गई है , जो की उन सभी लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की क्षमता रखता है ।

lek ladki yojana
lek ladki yojana

Lek Ladki Yojana 2023

lek ladki yojana 2023 एक ऐसी योजना है जो की महाराष्ट्र की सरकार द्वारा चलाई गई है ताकि उन सबकी आर्थिक सहायता हो सके । उन सभी लड़कियों के जन्म से लेकर उन सबकी एजुकेशन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है ।

जो भी ऐसे परिवार हैं जो अपनी बेटियों को पढ़ने में सक्षम नहीं हैं या फिर आर्थिक स्तर से कमज़ोर हैं , तो उन सभी की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ही ये स्कीम बनाई गई है । वो सभी इस योजना से लाभ उठा सकते हैं

और अपनी बेटियों को काबिल बना सकते हैं । इस योजना में बेटियों को चार किश्तों में पैसे जमा करने होते हैं । और फिर जब वो अठारह साल की हो जाती हैं , तक उसे इस योजना का लाभ मिलता है उसकी अगली पढ़ाई के लिए ।

इस योजना की रकम है 75 हजार रुपए हैं । इस राशि से एक बेटी का भविष्य बहुत ही सुनहरा हो सकता है , वह अपने जीवन में बहुत सी बुलंदी हासिल कर सकती है । और पढ़ लिख कर अपने परिवार को भी एक अच्छी जिंदगी दे सकती है ।

 

Lek Ladki Yojana का लाभ उठाने के लिए क्या जरूरी है ?

lek ladki yojana का लाभ उठाने के लिए ये चीज जरूरी हैं। …
सबसे पहली बात ये है की यदि आप भी अपनी बेटी के लिए lek ladki yojana के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो आपके पास येलो या फिर ऑरेंज card ही होना चाहिए ,

मतलब यदि आपके परिवार के पास इन दोनों कार्ड में से नही है तो आप इस योजना में भाग नहीं ले सकते हैं ।इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप एक महाराष्ट्र वासी होने चाहिए ।

लेक लाडकी योजना
लेक लाडकी योजना

lek ladki yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

lek ladki yojana के आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए । वो जरूरी दस्तावेज निम्लिखित हैं ।
सबसे जरूरी बात ये है की जो भी इस योजना के लिए आवेदन दे रहा है वो महाराष्ट्र का ही रहने वाला या वाली होने चाहिए ।

  • बर्थ सर्टिफिकेट( लड़की का )
  • आधार कार्ड (लड़की का)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो ( लड़की का)
  • बैंक अकाउंट पासबुक के साथ
  • इनकम सर्टिफिकेट ।

Lek ladki yojna के फायदे क्या क्या हो सकते है ?

lek ladki yojana के अंतर्गत मिलने वाले ऐसे बहुत से फायदे हैं जो एक लड़की के आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकते है ।

  • इस योजना की राशि पांच किश्तों में लड़की को प्रदान की जाती है ।
  • लड़की के जन्म के बाद ही आपको 5000 हजार रुपए मिलेंगे ।
  • उसके बाद जब लड़की चौथी कक्षा में आयेगी तो 4000 मिलेंगे ।
  • और जान वह छटी कक्षा में आयेगी तब आपको 6000 रुपए दिए जायेंगे
  • उसके बाद जब लड़की की 11वी कक्षा पूर्ण होगी तब उसके अकाउंट में 8000 हजार रुपए ट्रांसफर होंगे ।
  • और जब लड़की 18 साल की हो जायेगी तब उसको उसकी आगे की पढ़ाई के लिए 75 हजार रुपए प्रदान किए जायेंगे ।

Lek ladki yojna के पात्र कोन कोन हैं ?

Lek ladki yojna के पात्र निम्लिखित हैं ।

  1. लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन करने वाले लोग महाराष्ट्र के ही होने चाहिएं ।
  2. जो भी इस योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए ।
  3. जिनके पास येलो या फिर ऑरेंज कार्ड नहीं है वो सभी इस योजना के पात्र नहीं बन सकते हैं
  4. इस योजना का लाभ केवल लड़कियां ही उठा सकती है और लड़कियां भी वह सब जो की आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। या फिर किसी गरीब परिवार से हैं ।

Lek Ladki Yojna के लिए आवेदन कैसे करें ?

ladki lek yojana के लिए आवेदन देने के लिए निम्नलिखित स्टैप्स को फॉलो करें ।

  • लेक लाडकी योजना 2023 के लिए आपको सबसे पहले इस योजना के ऑफिस से लेक लाडकी योजना फॉर्म लेना होगा
  • इस फॉर्म को भरके आपको जो भी दस्तावेज आपसे मांगे जाएं वो सभी उसके साथ जमा करने हैं ।
  • जब आपका ये फॉर्म अच्छे से भर दिया जाए और सभी डॉक्यूमेंट्स इसके साथ लगाकर उस है ऑफिस में आपको जमा करके आना होगा ।
    इसी प्रकार आप इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं ।

Lek Ladki Yojana 2023 Online Apply कैसे करें ?

Lek ladki yojna के लिए आपको यदि ऑनलाइन अप्लाई करना है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप lek ladki yojana form भर कर अप्लाई कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले तो आपको lek ladki yojna की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • फिर उसके बाद आपको उसमे दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म भरना है ।
  • फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे ।
  • सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका काम पूरा हो जाएगा ।
  • इसी प्रकार आप lek ladki yojna के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ।
Lek Ladki Yojana 2023
Lek Ladki Yojana 2023

 

FAQ :

लेक लड़की योजना क्या है?

ये योजना खासकर लड़कियों के लिए है जैसा की हम इस योजना के नाम से ही जान सकते हैं । इस योजना के अंतर्गत , एक लड़की के जन्म के बाद 5000 रुपए उसके नाम से उसे मिलेंगे ।

फिर उसके बाद जब वो चौथी कक्षा में 4000 रुपए उसे मिलेंगे ,

फिर जब वह लड़की छटी कक्षा में आयेगी तो आपको 6000 रुपए और ग्यारवी कक्षा में 8000 प्रदान किए जायेंगे । फिर उसके पश्चात जब लड़की 18 साल की हो जायेगी तब उसको 75 हजार रुपए पहुंचा दिए जायेंगे, उसके पैसे उसे कैश में दिए जायेंगे ।

ये स्कीम लड़कियों के लिए चलाई गई है , जो की उन सभी लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की क्षमता रखता है

Read  More  :

2 thoughts on “Lek Ladki Yojana | बेटियों को मिलेगा ₹ 75000 New Update 2023”

Leave a Comment