New Update Ladli Behna Yojana | लाडली बहना योजना 2023

हेलो दोस्तों आज हम एक और आर्टिकल लेकर आए हैं जोकि है ladli behna yojana के बारे में ।

 आज हम अपने इस आर्टिकल में बताने वाले हैं ladli behna yojana क्या है और आप इस योजना में भाग केसे ले सकते हैं ,

या फिर हम कह सकते हैं की आप इस योजना का लाभ केसे उठा सकते हैं और ये योजना किस किस के लिए है । 

तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते हैं और जानते हैं ladli behna yojana के बारे में ।

ladli behna yojana

Ladli Behna Yojana क्या है ?

इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने मार्च 2023 में ही निकला है । इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से मध्य प्रदेश की लड़कियों और औरतों के लिए लाभ हैं । 

इस योजना के द्वारा कोई भी मध्य प्रदेश की लड़की या ओरत अपने आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकती है । ये योजना लड़कियों और औरतों को आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए ही बनाई गई है ।

इस योजना को मध्य प्रदेश के सीएम द्वारा नियमित किया गया है जिसके अंतर्गत सरकार ने आने वाले अगले पांच सालों में 6 हजार करोड़ इस योजना में खर्च करने के लिए कहा है , 

ताकि जो भी हमारी बच्चियां , लड़कियां  या फिर औरतें है उनकी आर्थिक रूप से सहायता की जा सके ।

पहले जोभी लड़कियों या ऑर्टन के लिए योजनाएं चलाई गई हैं , cm ladli bahna yojna का भी एकदम वही मकसद है । 

यानी की हमारी मध्य प्रदेश की लड़कियों या ऑर्टन को आर्थिक रूप से सफल बनाना । ladli behna yojna में पैसों का वितरण एकदम वैसे ही होता है केसे कुछ पिछली योजनाओं में हुआ है ।

ladli behna yojna के अंतर्गत लाभार्थी को 1000 रुपए हर महीने प्रदान किए जाएंगे यानी की हर साल लाभार्थी को 12000 हजार रुपए प्रदान किए जाने की योजना बनाई गई है । 

ताकि राज्य की सभी औरतों और लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान कराई जा सके ।

Ladli Bahan Yojana अपडेट

ladli bahan yojanaकी अपडेट के हिसाब से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी ने ये घोषणा की है की ladli bahan yojana के अंतर्गत इस बार यानी की 2023 की दूसरी बारी में 21 साल की लड़की का आवेदन पत्र भी भरा जा सकता है । 

इस योजना में 21 साल की बेटियों या बहनों के लिए भी आवेदन पत्र भरने की घोषणा हुई है , कहा जा रहा है की जल्द ही ये कानून इस योजना पर लागू होगा।

मुख्य मंत्री चौहान जी पहली किस्त में करीबन 100 करोड़ लड़कियों और औरतों के खाते में पैसे पहुंचने में सफल रहे है।

और ये भी कहा जा रहा है की किस्त की रकम भी बढ़ाई जा सकती है जिससे की राज्य की सभी औरतों और बेटियों को सहायता प्रदान कराई जा सके ताकि वे अपना कोई भी काम बिना किसी रुकावट के कर सकें और  ladli behna yojana  को पूरा किया जा सके ।

cm ladli bahna yojna | ladli bahan yojana के पात्र।

इस ladli behna yojana की सबसे बड़ी पात्रता यही है की इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की बेटी या औरतें ही उठा सकती हैं । किसी और राज्य की लड़की या बेटी इस योजना में भाग नहीं ले सकती ।

जो भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही है उसके पास खेती के लिए जमीन पांच एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए ।
लाभार्थी का विवाहित होना जरूरी है ।

उम्र  के अनुसार केवल 21 से लेकर 60 साल तक की औरतें ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं । 21 साल से नीचे उमर की लड़की इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती ।

इस योजना में तलाकशुदा ओरतें, विधवा औरतें, विवाहित आदि सभी शामिल है , ये सभी इस योजना में भाग ले सकते हैं ।
जो भी लड़की या ओरत गरीब या फिर पिछड़ी जाति से है तो वह सभी इस योजना का भाग बन सकती हैं ।

जो भी ओरत ladli bahan yojana में भाग ले रही है उसकी आय (वार्षिक) 2लाख से काम होनी चाहिए ।
उपर्युक्त सभी इस योजना का पात्र हैं।

CM Ladli Bahna Yojna | Ladli Bahan Yojana के कोन पात्र नहीं हैं।

cm ladli bahna yojna // ladli bahan yojana के निम्नलिखित पात्र नहीं बन सकते है या फिर हम कहे की ये सब इस योजना के पात्र नहीं है …

  • यदि बहन के परिवार में किसी भी युवक के पास चार पहियों वाला वहां है तो आप इस योजना के पात्र नहीं है ।
  • जो भी बहन इस योजना के लिए आवेदन कर रही है उसकी शादी हुई होनी चाहिए । यानी जिसकी शादी नही हुई है वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते ।
  • यदि किसी के पास सरकारी नौकरी है या फिर कोई नोकरी से रिटायर है और उसकी सरकार द्वारा पेंशन आती है तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं । क्योंकि पेंशन भी सरकार द्वारा ही दी जाती है ।
  • यदि आप कोई और योजना से भी लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं दे सकते हैं ।

जो कोई भी ladli bahan yojana के लिए आवेदन कर रहा है और यदि वो विधायक है या था या फिर कोई पंचायत में मेंबर है था 

या फिर कोई भी सभा का मेंबर है या था तो वो इस योजना का पात्र नहीं बन सकता है ।
यदि कोई भी आपके परिवार का सदस्य कमाने वाला हो या हम कह सकते हैं की आयकरदाता हो तो आप इस योजना में भाग नहीं ले सकते है ।

ladli bahan yojana

Ladli Behna Yojana के लिए अप्लाई केसे करें ?

यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और ladli behna yojana के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी इस योजना से लाभ उठा सकते हैं।
वो स्टेप्स निम्नलिखित हैं…

  1. सबसे पहले आपको अपने गांव के पंचायत के कैंप में जाना है ।
  2. उनके कार्यालय में जाकर आपको वहां के अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्र भरना है ।
  3. आवेदन के लिए अधिकारियों द्वारा मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा कराना है ।
  4. अधिकारियों की सहायता से अपने e-kyc को पूरा करना है।
    और इसी प्रकार apka registration हो जाएगा ।

Ladli Behna Yojana के लिए दस्तावेज…

ladli behna yojana योजना के लिए कुछ दस्तावेज लाने बहुत जरूरी हैं । वह दस्तावेज निम्नलिखित हैं सभी ज़रूरी ladli behna yojana documents in hindi में निचे दिए गए है ….

आधार कार्ड (बैंक अकाउंट से लिंक हुआ होना चाहिए) ।

E-kyc।अपनी आईडी और परिवार की आईडी।
मोबाइल नम्बर ।आदि।

FAQ :

लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे देखें?

लाडली बहना योजना की लिस्ट देखने के लिए आपको mp सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को ओपन करना होगा , यह से आप आसानी से लिस्ट को देख सकते है।

Conclution निष्कर्ष :

उपर्युक्त आर्टिकल में हमने आपको ladli behna yojana के बारे में ऐसी बहुत सी जानकारी दी हैं जिनकी मदद से आप बहुत सी बातें इस योजना के बारे में पता कर सकते हैं । 

और यदि आप भी इस योजना में भागीदार बनना चाहते हैं तो उसकी भी पूरी डिटेल्स हमने अपने इस आर्टिकल में आपको दे दी है , अब आप आसानी से ladli behna yojana के लिए अप्लाई कर सकते है। 

धन्यवाद!

1 thought on “New Update Ladli Behna Yojana | लाडली बहना योजना 2023”

Leave a Comment