Jan Aadhar Card Download | जन आधार कार्ड 2023

हेलो दोस्तों,आज हम आप सभी के लिए एक और आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमे आप बहुत सी जरूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं । आज का हमारा आर्टिकल jan aadhar card download पर है ।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आप केसे अपना jan aadhar card download कर सकते हैं और वो भी कई तरीकों से । जैसा की हम सब लोग जानते ही हैं , आज के ज़माने में आधार कार्ड कितना ज्यादा जरूरी है ।

क्योंकि ये ही हमारी नागरिकता का प्रूफ माना जाता है । और तो और हमारे आजकल के सभी जरूरी कामों में आधार कार्ड का इस्तेमाल अनिवार्य है होता है ।

जैसे की बैंक के कामों में सबसे पहले आधार कार्ड ही आपके अकाउंट से लिंक होना चाहिए और यदि आपको कोई और भी काम है तो उसके लिए भी जन आधार कार्ड ही को जरूरत होती है ।

तो चलिए फिर हम जान लेते हैं की Jan Aadhar Card क्या है और इसको हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

jan aadhar card download

Download Jan Aadhar Card :

Jan Aadhar Card Rajasthan की योजना राजस्थान के लोगों पर लागू की गई है । जन आधार कार्ड को राजसथन में भामाशाह कार्ड कहा जाता था ।

अब इसी का नाम बदलकर जन आधार कार्ड कर दिया गया है । इसके इस्तेमाल बहुत सारे हैं ,जैसे की भामाशाह कार्ड इस्तेमाल होता था बिलकुल वैसे ही जान आधार कार्ड इस्तेमाल किया जाएगा । जैसे की पेंशन के कामों में , अस्पताल में , किसी के इलाज में , बैंक आदि में ।

ये सरकारी योजना के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान में लागू किया गया है । राजस्थान के लोग इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना jan aadhar card download आसानी के साथ कर सकते हैं ।

हम इस आर्टिकल में डिटेल में आपको सभी स्टेप्स बताने वाले हैं । और तो और आप सभी अपने फोन में भी app से डाउनलोड कर सकते हैं उसके भी हम सभी स्टेप्स बताने वाले हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

राजस्थान की प्रमुख योजनाएं :

  • Epds योजना।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना ।
  • रोजगार सृजन योजना ।
  • मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण सेवाएं ।
  • सिंगल साइन ऑन सेवाएं ।
  • E -mitra प्लस सेवाएं ।
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इनसेटिव स्कीम
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना ।
  • राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल योजना ।
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना ।
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा पेंशन योजना ।
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना आदि

jan aadhar card download online with mobile number

Jan Aadhar Card Download Link – Jan Aadhar card download कैसे करें

  • सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल फोन में जन आधार एप्लीकेशन डाउनलोड करना है ।
  • फिर अपने डिवाइस में उस एप्लीकेशन को खोल लेना हैं ।
  • फिर उसके बाद आपको sso login का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है।
  • उसपर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा जहां पर आपको sso id और password डालना होगा ।
  • Id और पासवर्ड डालने के बाद वहां पर आपको एक submit का बटन दिखाई पड़ेगा ।
  • उसपर आपको क्लिक करना है , जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे तो आपकी id बन जायेगी ।
  • उसके पश्चात आपका एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा जोकि , e jan aadhar card download करने के लिए होता है । तो वह ऑप्शन download E- card के नाम से आयेगा उसपर आपको क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार आपका jan aadhar card download हो जायेगा ।

Jan aadhar card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप Jan aadhar card status भी चेक कर सकते है।

Jan Aadhar Card Download online with Mobile Number कैसे करें ?

Jan Aadhar card download online with mobile number करने के लिए नीचे दिए गए स्टेज का पालन करें ;

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर आपको जन आधार एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है ।
  • उसको डाउनलोड करने के लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना है ।
  • वहां पर आपको जन आधार कार्ड एप्लीकेशन को सर्च टेम्पलेट पर सर्च करना है ।
  • और फिर उसे इंस्टॉल करलेना है ।
  • आपको उस app को ओपन करना है ।
  • आपको वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा , “sso login” उसपर क्लिक करना है ।
  • फिर आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा “sso id” उसपर क्लिक करना है ।
  • उसमे आपको id और पासवर्ड को एंटर करके होम पेज खोल लेना है ।
  • आपको फिर अपने jan adhar I’d जानने के बाद “get jan adhar I’d” पर क्लिक करना है ।
  • आखिर में आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा जोकि आपका adhar download कर देगा , वे ऑप्शन “get e – card” है उसपर क्लिक करें ।
  • और इसी प्रकार आपका जन आधार कार्ड मोबाइल के जरिए डाउनलोड हो जायेगा ।
  • डाउनलोड होने के बाद Jan Aadhar card photo निकलवा सकते है।

jan aadhar card

Jan Aadhar Card Kaise Banaye ?

राजस्थान वासियों के निकाला गया जन आधार कार्ड बहुत ही जरूरी है । तो यदि आपका जन आधार कार्ड अभी तक नही बना है , तो आपको अब हम बताएंगे की आप अपना jan aadhar card kaise banaye ।

तो यदि आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप अपना जन आधार कार्ड बना सकते हैं । वो स्टेप्स निम्लिखित हैं:

  • अपना जन आधार कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले जन आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देना जरूरी है ।
  • आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एनरोलमेंट शुरू करना होगा
  • क्योंकि जन आधार कार्ड बनाने के लिए आपको तीन काम करने जरूरी हैं ।
  • पहला रजिस्ट्रेशन , दूसरा एनरोलमेंट , और तीसरा डॉक्यूमेंट यानी दस्तावेज अपलोड करना ।
  • ये सब करने के पश्चात आपका एप्लीकेशन फॉर्म कन्फर्म हो जायेगा ।
  • रजिस्ट्रेशन का तरीका हमने आपको उपर्युक्त पैराग्राफ में बता ही चुके हैं ।
  • और जो भी डॉक्यूमेंट आपके इस रजिस्ट्रेशन में लगने है वो आपको साइट पर अपलोड कर देने हैं ।

Jan Aadhar card update कैसे करे ?

अगर आप Jan aadhar card update करना चाहते है तो ऊपर दी गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट करा सकते है।

Jan aadhar card status check online कैसे करे ?

अगर आप Jan Aadhar card status check online करना चाहते है तो आप जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करके कर सकते है।

जन आधार के लिए जरूरी दस्तावेज :

  • आधार कार्ड ,
  • मोबाइल नंबर ,
  • राशन कार्ड,
  • मुखिया और परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट साइज फोटो,
  • बैंक डिटेल्स,
  • बर्थ सर्टिफिकेट आदि ।

jan aadhar card status

FAQ’s :

इस लेख Jan Aadhar Card Download से रेलेटेड Google पर सर्च किये जाने वाले सवालो के जवाब।

क्या आधार पीवीसी कार्ड फ्री है?

नहीं , 50 रुपए शुल्क है।

How to download jan aadhar card ?

  • सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल फोन में जन आधार एप्लीकेशन डाउनलोड करना है ।
  • फिर अपने डिवाइस में उस एप्लीकेशन को खोल लेना हैं ।
  • फिर उसके बाद आपको sso login का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है।
  • उसपर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा जहां पर आपको sso id और password डालना होगा ।
  • Id और पासवर्ड डालने के बाद वहां पर आपको एक submit का बटन दिखाई पड़ेगा ।
  • उसपर आपको क्लिक करना है , जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे तो आपकी id बन जायेगी ।
  • उसके पश्चात आपका एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा जोकि , e jan aadhar card download करने के लिए होता है । तो वह ऑप्शन download E- card के नाम से आयेगा उसपर आपको क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार आपका jan aadhar card download हो जायेगा ।

download jan aadhar card

निष्कर्ष :

हम आशा करते हैं की आपको हमारे इस आर्टिकल Jan Aadhar Card Download में बहुत सी जानकारी मिल ही गई होगी जोकि आपके काम आ सके ।

जैसा की आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान ही चुके होंगे की हमने आपको jan aadhar card download के बारे में काफी जानकारी हासिल हुई होगी ।

और यदि आपको कोई डिवाइस जैसे की फोन या फिर कंप्यूटर थोड़ा बहुत भी चलाना आता है तो भी आप हमारे इस आर्टिकल के जरिए से सारी डिटेल्स और स्टेप्स को पढ़कर आसानी के साथ अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं और बना भी सकते हैं ।

ऐसी ही और जानकारियों के लिए जुड़े रहें हमसे हमारी इस साइट के जरिए ।
धन्यवाद !!

Leave a Comment