जाने Hdfc Millennia Credit Card Benefits In Hindi : वेलकम बेनिफिट्स ,कार्ड पर कैशबैक, 1000 Rs का गिफ्ट वाउचर FREE , फ्यूल सरचार्ज छूट , वीजा लाउंज एक्सेस पाए पूरी जानकारी।
दोस्तों, आशा करते हैं की आप सभी अच्छे होंगे । आज हम अपनी वेबसाइट पर आपके लिए एक और लेख लेकर आए हैं जिससे आपको बहुत ही अच्छी वाले नॉलेज मिलने वाली है hdfc bank एचडीएफसी बैंक के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बारे में ।
Hdfc bank के बारे में बहुत सी ऐसी बातें हैं जो की सभी को जान लेना जरूरी है । यदि आप का बैंक अकाउंट hdfc bank में है तो इसमें आपको बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं और उन सभी सुविधाओं का आपको पता होना जरूरी है ।
आज हम अपने इस आर्टिकल में उन में से कुछ hdfc के कस्टमर्स को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ही बात करेंगे । तो चलिए फिर आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा और जानिएगा की कोन कोन सी सुविधा का आप लाभ उठा सकते हो ।
सबसे पहले तो हम बात करते हैं एचडीएफसी के Hdfc Millennia Credit Card Benefits In Hindi के बारे में।
hdfc millennia credit card benefits in hindi के बारे में जानने से पहले हम ये जान लेते हैं की hdfc millennia credit card क्या होता है । क्योंकि बहुत से हमारे दोस्त ऐसे भी है जो की ये नही जानते हैं की millennia credit card क्या होता है ।

Hdfc Millennia Credit Card क्या होता है ?
Hdfc millennia credit card एचडीएफसी की ओर से दिया जाने वाला एक ऐसा कार्ड है जिसकी सहायता से आप अपना ओनिलने शॉपिंग में फायदा कर सकते हैं । ये कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो की ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं । इस कार्ड के जरिए आपको ऑनिलने शॉपिंग करने पर ज्यादा रिवार्ड्स प्राप्त होते हैं । इसलिए जो भी इस कार्ड से ज्यादा ऑनिलन शॉपिंग करते हैं उनका काफी फायदा हो सकता है ।
ये एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है । इस कार्ड पर एक तरह की लिमिट होती है ।
Hdfc Millennia Credit Card Benefits In Hindi , Credit Card Benifits हिंदी में
अब जानते है एचडीएफसी बैंक के hdfc millennia credit card benefits in hindi और इनमे बहुत से बेनिफिट्स हैं । तो चलिए एक एक करके जानते हैं hdfc millennia credit card के बेनिफिट्स ।
- Gift वाउचर : hdfc millennia credit card benefits के अंतर्गत सबसे पहला बेनिफिट जो आपको मिलता है वो है आपका 1000 रुपए का गिफ्ट वाउचर । आपको hdfc millennia credit card benefits में ये वाउचर दिया जाता है उस वाउचर को पाने के लिए आपको हर महीने अपने कार्ड से एक लाख तक या फिर उससे ज्यादा की ट्रांजैक्शंस करनी पड़ती हैं । यदि आप इन ट्रांजैक्शंस को पूरा करते हैं तो आप साल भर में 1000 के चार वाउचर्स भी जीत सकते हैं ।
- Welcome benefits : hdfc millennia credit card पर आपको एक वेलकम बेनिफिट भी दिया जाता है जिसमे की आपको 1000 कैश पॉइंट्स दिए जाते हैं । उन पॉइंट्स के जरिए आप कैश कन्वर्ट कर सकते हैं । आप उन पॉइंट्स का अपने कार्ड में जब ही use कर सकते हैं जब आपके कार्ड में काम से काम 500 पॉइंट्स हों।
- Cash back : दोस्तों, इस कार्ड से यानी की hdfc millennia credit card से आप यदि खरीदारी करते हैं तो आपको 5 per cent का कैश back भी मिलता है । क्योंकि hdfc millennia credit card खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो की ज्यादा ओनिलन शॉपिंग करते हैं और यदि वो इस कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करते हैं तो आपको पांच पर सेंट का कैशबैक मिलेगा ।
- Fuel पर छूट : यदि आप अपने hdfc millennia credit card का इस्तेमाल अपना fuel भरवाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने fuel पर पूरे एक परसेंट की छूट मिलती है । इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको कम से कम अपने वाहन में चार सो रुपए और ज्यादा से ज्यादा पांच हजार का तेल डलवाना होगा । तब ही आप अपने मिलेनिया कार्ड से अपनी fuel पर छूट पा सकते हैं ।
- वार्षिक शुल्क माफी : आप अपने hdfc millennia credit card के जरिए अपने वार्षिक शुल्क में माफी करा सकते हैं ।यानी के यदि आप अपने इस कार्ड से साल भर में एक लाख से ज्यादा तक की ट्रांजैक्शंस करते हैं तो आपकी अगले साल की शुल्क माफ कर दी जाएगी ।
- Airport lounge entry : यदि आप कहीं पर एयरप्लेन से सफर कर रहे हैं ( भारत के अंतर्गत) और आपके पास millennia credit card है तो इसका फायदा आपको यहां पर होगा की आपको एयरपोर्ट लाउंज एंट्री फ्री मिलेगी यानी आपको उसके लिए कोई भी पेमेंट नहीं करनी पड़ेगी ।

Hdfc Credit Card Benefits In Hindi / Hdfc Credit Card ke Fayde हिंदी में
अभी ऊपर के पैराग्राफ में हमने के hdfc millennia credit card benefits in hindi के बारे में , तो चलाइए अब हम जान लेते हैं की hdfc credit card benefits in hindi क्या क्या हैं
- बीमा: बीमा के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे । लेकिन फिर हम आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे की आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर सात से भी ज्यादा प्रकार के बीमा मिलते हैं । फिर वो चाहे आपकी किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जैसे की हवाई दुर्घटना या फिर बस , या फिर ट्रेन , गाड़ी आदि में से आपका किसी भी प्रकार के हादसे के लिए आपको इस कार्ड पर बीमा प्रदान किया जाता है ।
- Fuel पर लाभ : इस कार्ड के जरिए आप अपना एक साल का पचास लीटर तक के fuel की माफी करा सकते हैं । एचडीएफसी ने कई तेल की कंपनियों के साथ कार्ड निकले हुए हैं तो उन कंपनीज से आप तेल भरवा कर अपना एक प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं ।
- लाउंज एंट्री (एयरपोर्ट) : जैसा की अभी ऊपर भी हमने आपको बताया है , की यदि आप एयरप्लेन से ट्रैवल करते हो तो आपको इस कार्ड के जरिए आपको फ्री लाउंज एंट्री मिल जाती है ।
- कैशबैक : आप इस कार्ड के जरिए से शॉपिंग करके कई प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते हैं । यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप इस कार्ड से शॉपिंग करें और पाएंगे की आपका कैशबैक जरूर आपको मिलेगा

Hdfc Credit Card के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ?
चलिए अब जान लेते हैं की आप अपने hdfc credit card के लिए ओनिलने अप्लाई कैसे कर सकते हैं ।आपको अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए ओनिलने अप्लाई करने के लिए केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है । और वो स्टेप्स निम्नलिखित हैं
- आपको अपना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए ओनिलने अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
- खाना पर आपको एक box दिखाई देगा उसमें आपको कार्ड टाइप सेलेक्ट करना है और फिर उसके नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर देना है ।
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है आपके मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है ।
- क्लिक करने के बाद बैंक की तरफ से आपके पास एक otp आयेगा उसको आपको fill करना है अपनी स्क्रीन पर ।
- उसको fill करने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है और जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करोगे तो आपके सामने क्रेडिट कार्ड का फॉर्म खुल जायेगा ।
- वो फॉर्म में पूछी गई सभी चीज आपको उसमे fill करनी है और फिर उसको सबमिट कर देना है । तो इसी प्रकार से आपका क्रेडिट कार्ड ओनिलने अप्लाई या फिर एप्लीकेशन कंप्लीट हो जायेगा ।
Hdfc Freedom Credit Card Benefits In Hindi जानिए हमारे साथ
दोस्तों , ऊपर के लेख से ये तो हम समझ ही गए हैं की आप अपना क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे कर सकते हैं। और ये भी जान ही चुके हैं की hdfc credit card benefits in hindi क्या हैं और hdfc millennia credit card benefits in hindi क्या क्या हैं । तो चलिए फिर एचडीएफसी के एक और कार्ड ,hdfc freedom credit card के फायदों के बारे में भी हम इसी आर्टिकल में जान लेते हैं ।
- शून्य कार्ड : तो दोस्तों, इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा आपको यहां पर ये होता है की यदि आपके पास ये freedom credit card है और आपका कार्ड को जाता है तो आप अपना एक शून्य अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं ।
- Safe ट्रांजैक्शंस : इस कार्ड से होने वाली ट्रांजैक्शंस काफी सेफ होती हैं । अब आप ये सोच रहे होंगे की ऐसा क्या खास है इस कार्ड में । तो हम आपको बताना चाहेंगे की ये कार्ड एक यूनिक chip के साथ आता है जिसकी वजह से इसकी ट्रांजैक्शंस बहुत सेफ होती हैं ।
- ब्याज मुक्त अवधि : जब आप इस कार्ड को लेते हैं यानी की परचेज करते हो तब उसके पचास दिनों की ब्याज मुक्त अवधि आपको दी जाती है ।
Hdfc Regalia Credit Card Benefits In Hindi / Regalia Card लाभ ?
ब हम जानते हैं एक और एचडीएफसी द्वारा प्रदान की गई सुविधा hdfc regalia credit card benefits in hindi के बारे में ।
वैसे तो और कार्ड्स की तरह ही hdfc regalia credit card के भी की सारे बेनिफिट्स हैं लेकिन जो main benefits हैं उनके बारे में हम नीचे बात करेंगे।
- फ्यूल पर छूट : जेसे की उपर्युक्त कार्ड्स पर फ्यूल पर छूट होती है उसी प्रकार आपको hdfc regalia credit card benefits in hindi के अंतर्गत यही छूट मिलती है (एक प्रतिशत) ।
- Foreign currency markup fees: फॉरेन करेंसी markup फीस इस कार्ड से ट्रांजैक्शंस करने पर दो प्रतिशत कम हो जाती है ।
- आप इस कार्ड से नो लाख तक का क्रेडिट लैब्लिटी कर पा सकते हैं । आदि बहुत सारे और ऐसे ही फायदे आपको इस कार्ड के मिल जायेंगे ।
FAQ सवाल जवाब :
आज आपके लिए इस आर्टिकल Hdfc Millennia Credit Card Benefits In Hindi से रेलेटेड गूगल पर सर्च किये जाने वालो सवालो के जवाब दे रहे है।
hdfc millennia credit card vs regalia first which is better ?
लोगो के Reviews को देखा जाए तो hdfc millennia credit card एक better विकल्प है , अधिक जानकारी आप हमारे इस आर्टिकल Hdfc Millennia Credit Card Benefits In Hindi में पा सकते है।
How Is Hdfc Millennia Credit Card ?
लोगो के Reviews आधार पर देखा जाये तो Hdfc Millennia Credit Card एक अच्छा विकल्प है आप इसको hdfc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बनवा सकते है।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर 1800-202-6161/ 1860-267-6161 है।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा नंबर क्या है ?
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा नंबर 1800-202-6161/ 1860-267-6161 है।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर क्या है ?
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर 1800-202-6161/ 1860-267-6161 है।
निष्कर्ष :
इस लेख में हमने आपको एचडीएफसी के hdfc millennia credit card benefits in hindi के बारे में बहुत सी जानकारियां प्रदान की हैं और भी कई तरह के कार्ड्स की बेनिफिट्स जेसे की hdfc credit card benefits in hindi और hdfc freedom credit card benefits in hindi आदि के बारे में जानकारी दी गई है । तो कहने का तात्पर्य ये है की यदि आप इस लेख को अच्छे से पढ़ते है। तो आप आसानी से बहुत सी जानकारियां हासिल कर सकते हैं और एचडीएफसी के बारे बहुत कुछ जन सकते हैं । बने रहें हमारे साथ ।
धन्यवाद !