Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है 2023

गूगल से अपना नाम जानने के लिए Google Assistant को खोल कर बोले Google Mera Naam Kya Hai इसके बाद गूगल आपका नाम बता देगा ,जैसे आपका नाम श्याम है। नाम पूछने गूगल मेरा नाम क्या है की पूरी जानकारी Step by Step आपको इस लेख में मिलेगी।

आशा करते हैं के आप सभी अच्छे होंगे , स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट पर । एक बार फिर से हम आप सभी के लिए बहुत ही अद्भुत और बहुत ही जानकारी पूर्वक लेख लेकर आएं हैं

जिससे की आप काफी हद तक जानकारी हासिल कर सकते हैं और काफी कुछ सीख भी सकते हैं ।

तो आज का हमारा ये आर्टिकल होने वाला है ,Google Mera Naam Kya Hai के बारे में ।
आज हम बात करेंगे गूगल के एक और सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल के बारे में ,Google Mera Naam Kya Hai ।

ज्यादातर लोग या फिर हम कह सकते हैं की सभी लोग Google से ये सवाल यानी Google Mera Naam Kya Hai गूगल मेरा नाम क्या है इसलिए पूछते हैं की ताकि उनका टाइम पास हो जाए

क्योंकि सभी अपना नाम जानते ही हैं । या फिर कुछ लोगों को google assistant से बातें करना पसंद भी है इसलिए भी ये सवाल गूगल से पूछा जाता है ।

गूगल उनमें से ही एक ऐसी चीज है जो की आपको सभी चीजों से वाकिफ करने और हर एक सवाल का जवाब देने के लिए बनाया गया था । गूगल आपको हर तरह की जानकारी दे सकता है ।

चाहे आप किसी भी प्रकार के सवाल गूगल से पूछे वो आपको उन सभी सवालों के जवाब आसानी और बड़े ही अच्छे तरीके से देता है ।

Google Mera Naam Kya Hai

Google assistant क्या है ?

लिए अब जानते हैं की Google assistant क्या है ।

दोस्तों, सभी लोग ये तो जानते हैं की गूगल असिस्टेंट गूगल का ही एक फीचर है लेकिन ये नही जानते हैं की गूगल असिस्टेंट है क्या ।।

Google assistant गूगल का एक बहुत ही कमाल का फीचर है । गूगल असिस्टेंट एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया गया प्रोग्राम है ।

जो की आपके एक ही वाइस कमांड यानी की आपकी आवाज से आपके सवालों के जवाब झट से दे देता है । ये apki voice से चलने वाला प्रोग्राम है । और ये हर एक फोन में उपलब्ध होता है ।


ये आपके सभी सवालों के सही सही जवाब देने की क्षमता रखता है । आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं । जेसे की hi google कैसे हो । या फिर google tumhara birthday kab hai , google mera birthday kab hai ,hello google aapka naam kya hai , hello google kaise ho aap,hello google main kahan hun ,hello google meri shaadi kab hogi आदि ।
Google Mera Naam Kya Hai ये भी आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं ।

google mera kya naam hai

Google Mera Naam Kya Hai , कैसे पता करें गूगल से ?

आजकल तो सभी Google से वाकिफ हैं क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा चर्चा में रहने वाला और बहुत ही ज्यादा काम आने वाला फीचर है । यह सभी फोन में पहले से ही उपलब्ध होता है ।

आप गूगल से बहुत सारे सवाल कर सकते हैं और तो और आप Google से अपने कई सारे काम भी जोकि आपके मोबाइल फोन से रिलेटेड हैं वो भी करा सकते हैं ।


तो चलिए दोस्तों पहले हम ये जान लेते हैं की आप गूगल असिस्टेंट से ये कैसे गूगल मेरा नाम क्या है पूछ सकते हैं की Google Mera Naam Kya Hai

तो गूगल से ये पूछने के लिए की Google Mera Naam Kya Hai या हेलो गूगल मेरा नाम क्या है आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है ।

सबसे पहले तो आपको अपने फोन की स्क्रीन पर नीचे की ओर बीच में बटन होता है उसे प्रेस करके रखना है ।


जैसे ही आप उसको long press करके रखोगे तो आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जायेगा ।

Google assistant के एक्टिवेट होने के तुरंत बाद ही आप उससे ये सवाल कर सकते हो की Google Mera Naam Kya Hai या ओके गूगल मेरा नाम क्या है
तो इस प्रकार आप से गूगल से पूछ सकते हो की Google Mera Naam Kya Hai

Google assistant से कराए जाने वाले काम ?

आप गूगल से Google Mera Naam Kya Hai पूछने के साथ साथ और भी कम करा सकते हैं जैसे की आप गूगल से के सकते हैं की आप गूगल से के सकते हैं की

  • Hey google, ये (किसी भी गाने का नाम ) song चलाओ।
  • Hey google, (किसी भी व्यक्ति का नाम जो भी आपके फोन में सेव है ) को कॉल लगाओ।
  • Hey google, अलार्म सेट करो ।
  • Hey google, आज का वेदर बताओ ।
  • Hi google, (किसी भी शॉप के बारे में जानकारी ) शॉप्स near me।
  • Google से आप किसी के भी बारे में जानकारी ले सकते हैं ।
  • गूगल असिस्टेंट से आप अपना नाम पूछ सकते हैं ।
  • आप उससे पूछ सकते हैं की hello google aapka naam kya hai ।
  • hello google kaise ho aap
  • Google mera kya naam hai
  • hello google tumhara naam kya hai ।
  • hello google main kahan hun ।
  • hello google aaj kaun sa de hai ।
  • hello google mera ghar kahan hai ।
  • Google assistant से आप पूछ सकते हैं की वेदर केसा है ।
  • आप उससे पूछ सकते हैं की hello google kaise ho aap
  • आप गूगल से अच्छी अच्छी बातें कर सकते हैं ।
  • और तो और आप उससे किसी भी तरह की इनफॉर्मेशन ले सकते हैं ।
google mein mera naam kya hai

Google Mera Naam Kya Hai , google इसको कैसे बता पता है ?

अब बहुत सारे हमारे दोस्त सोच रहे होंगे की गूगल के पास ऐसा क्या है जिससे की उसे हमारा नाम भी पता चला जाता है । क्या ये कोई जादू है । नही दोस्तों , गूगल ऐसा कर पता है google assistant के द्वारा ।

गूगल असिस्टेंट के बारे में आपको हमने पूरी जानकारी अभी अपने आर्टिकल के उपयुक्त पैराग्राफ में दी है ।
गूगल के पास हमारी पूरी की पूरी इनफॉर्मेशन store रहती है और वो भी एकदम safe ।

यानी की यदि आप Google से अपने बारे में Google Mera Naam Kya Hai के इलावा और भी कई सवाल पूछते हैं जैसे की google mera birthday kab hai या ,

फिर आप उससे अपने आप से जुड़े और भी कई सवाल करते हैं तो गूगल उसको आसानी से आपको बता देता है ।
और आप चाहें तो आप अपने बारे में को इनफॉर्मेशन आपके गूगल में सेट है उसे चेंज भी कर सकते हैं ।

हाय गूगल मेरा नाम क्या है मेरा नाम क्या है गूगल से पूछे ?

जब भी आप अपना एक नया गूगल अकाउंट बनाते हैं चाहें तो वो आप किसी भी फोन या फिर लैपटॉप में बना रहे हों । तो तब गूगल आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगता है ।

जैसे की आपका नाम आपसे पूछता है , उसके बाद आपकी डेट ऑफ बर्थ आपसे पूछता है ।

और फिर आपसे आपका फोन नंबर भी मांगता है ,ये सभी जानकारी गूगल के पास हमेशा स्टोर रहती है । लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है ,

क्योंकि कभी कभी लोग ये सोचते हैं की कहीं गूगल हमारी पर्सनल info का कुछ गलत इस्तेमाल न करदे या फिर उसको लीक न कर दे । तो इसलिए हम आपको बताना चाहेंगे की गूगल ऐसा कुछ नही करता है ।

उसके पास आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स एकदम safe रहती हैं । इसलिए आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है । और इसलिए ही जब आप गूगल से पूछते है की Google Mera Naam Kya Hai

या हे गूगल मेरा नाम क्या है तब google assistant activate होकर आपको जवाब में आपका नाम बता देता है ।

mera naam kya google

Google assistant की सेटिंग कैसे करें । Google assistant settings

दोस्तों, जैसा की हम जानते ही हैं और हमने आपको ऊपर भी बताया है की आप अपने गूगल असिस्टेंट को कैसे खोल सकते हैं , की आप अपने गूगल असिस्टेंट को home का बटन long press करके एक्टिवेट कर सकते हो ।

लेकिन लेकिन, कुछ लोगों के फोन में google assistant पहले से ही नहीं होता है इसलिए वो home का बटन दबाने पर भी नही खुल पता है ।

तो उसके लिए हम जो आपको नीचे स्टेप्स बता रहे हैं उन्हें आपको ध्यान से पढ़ना है जिससे की आपका google assistant आपके फोन में आ जायेगा और जब भी आप चाहेंगे तब ही आप आसानी से google assistant से कोई भी सवाल का जवाब पा सकेंगे ।

  • सबसे पहले तो आपको अपने प्ले स्टोर पर जाना है और इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बार पर क्लिक करके आपको वहां पर google assistant को टाइप करना है ।
  • जैसे ही आप टाइप करेंगे तब ही आपके सामने google assistant आ जायेगा , तो आपको उसको डाउनलोड कर लेना है ।
  • फिर उसके बाद आप settings में जाना है ।
  • Settings में जाने के बाद आपको google assistant के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • वहां पर आपको hey google and voice match करके एक ऑप्शन आपको दिखेगा बस आपको उसपर क्लिक कर देना है ।
  • इसको करने के बाद जभी भी आप गूगल से बोलेंगे की hey google तुरंत आपका google assistant activate हो जायेगा ।
  • या फिर आप अपने home button से भी उसको एक्टिव कर सकते हो ।

FAQ सवाल जवाब :

दोस्तों आपकी सहायता के लिए इस आर्टिकल Google Mera Naam Kya Hai से Related Google पर Search किये जाने वाले सवालो के जवाब लेकर आये है। 

Conclusion निष्कर्ष :

ये था हमारा आज का आर्टिकल Google Mera Naam Kya Hai आप सभी दोस्तों के लिए । इस आर्टिकल में हमने आप सभी को गूगल और गूगल असिस्टेंट के बारे में बहुत अच्छी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है ।

और साथ ही साथ ये भी बताया है की आप कैसे अपने गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं और अपना सवाल Google Mera Naam Kya Hai गूगल से पूछ सकते है।

यदि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर पहले से ही नहीं है । और तो और इस आर्टिकल में ये भी बताया गया है की आप गूगल से किस किस प्रकार से कैसे सवाल और काम करा सकते हैं

यानी की आप गूगल से Google Mera Naam Kya Hai पूछने के साथ साथ और भी अपने बारे में जानकारी ले सकते हो ।

गूगल एक बहुत ही कमाल की चीज है और ये तो गूगल का ही दौर है बिना गूगल की सहायता के कई सारे काम अधूरे रह सकते हैं ।

धन्यवाद !

Leave a Comment