हेलो दोस्तों, आज में आपको बताने वाली हूँ कैसे मैंने free mobile yojana में अप्प्लाई करके मोबाइल फ़ोन दिलाया है।
और अगर आप लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं और कोई ऐसा लेख खोज रहें हैं जिसमे इसकी पूर्ण जानकारी हो , तो आपको और ज्यादा ढूंढने की जरूरत नही है ।
इस लेख में हम आपको Free mobile yojana rajasthan से जुड़ी सभी मुमकिन जानकारियां देने वाले हैं । इस फ्री मोबाइल योजना में जो भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उसके लिए स्मार्टफोन देने का दावा सरकार द्वारा किया गया है ।
संपूर्ण जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंतिम तक और बहुत ही अच्छे से पढ़िए । और जानिए की rajasthan free mobile yojana क्या है और इसके क्या क्या लाभ आप सभी को मिल सकते हैं ।

Rajasthan Smartphone Yojana क्या है ?
ये राजस्थान फ्री मोबाइल योजना मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत , राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा केवल राजस्थान में चलाई गई है ।
यह फ्री मोबाइल योजना rajasthan के 1.50 करोड़ परिवारों की जो भी महिला मुखिया है उनको स्मार्टफोन देने के लिए चलाई गई है ।
free mobile yojana के अंतर्गत राजस्थान की महिलाओं को स्मार्टफोन बांटने का इरादा किया गया है । जिसके जरिए से सभी महिलाएं अपने जरूरी कामों को पूर्ण कर सकेंगी ।
इस योजना में 10 अगस्त 2023 से फोन बाटें जा रहे हैं ।
rajasthan smartphone yojana में जो स्मार्टफोन महिलाओं को दिए जायेंगे उनमें बहुत सी फ्री सुविधाएं भी साथ में मिलेंगी ।
जेसे की 3 साल तक फ्री इंटरनेट सुविधा , फ्री कॉल्स की सुविधा और साथ ही साथ फ्री मैसेज भी ।
यानी की स्मार्टफोन प्राप्त करने वाली महिला पूरे तीन साल तक एकदम फ्री स्मार्टफोन सुविधाएं पाएगी ।

Free Mobile Yojana Registration Form डाउनलोड करें
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की free mobile yojana registration form कहां से डाउनलोड होगा ।
आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे की आप इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म इसकी rajasthan free mobile yojana official website (https://jansoochna.rajasthan.gov.in/) पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।
free mobile yojana list 2023 rajasthan pdf download district wise
free mobile yojana list 2023 rajasthan pdf download district wise को चेक करने के कुछ सिंपल से स्टेप्स हैं जिन्हे आप फॉलो करके आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं ।
- सबसे पहले तो आपको इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना है ।
- इसके बाद आपको उस पेज पर “Eligiblity for Indira Gandhi smartphone yojna” के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- अपना जनाधार नंबर डालना है ।
- उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी है ।
- उसको सेलेक्ट करने के बाद आपको “submit” button पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके सामने सारी जानकारी यानी लिस्ट खुल जायेगी ।

Free Mobile Yojana की पात्रता क्या है ?
Rajasthan free mobile yojana 2023 की पात्रता की लिस्ट छोटी सी है । लेकिन आपके पास यदि इनमे से कोई भी एक कारण हुआ तो आप इस योजना के पात्र नहीं बन सकेंगे । यानी की आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे ।
- आप इस योजना के पात्र नहीं बन सकेंगे । यानी की आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे ।
- जो भी महिला इसके लिए आवेदन कर रही हो वो किसी सरकारी विद्यालय में 9वी या फिर 12वी की छात्र हो ।
- विधवा या फिर कोई पेंशन प्राप्त करने वाली महिला भी इसका लाभ उठा सकती हैं ।
- महिला राजस्थान की रहने वाली होने चाहिए ।
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी के तहत सौ वृष्य की 2022-2023 पूरे करने वाली महिला मुखिया होना चाहिए ।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी के तहत 50 वर्ष पूरे यानी की 2022 से 2023 करने वाली महिला मुखिया होना चाहिए ।
- राजस्थान के चिरंजीवी परिवार में से महिला जो को मुखिया महिला हो ।

Free mobile yojana के लिए जरूरी दस्तावेज :
Free mobile phone yojana के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगते हैं । उन documents के बिना आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं । वो दस्तावेज निम्नलिखित हैं ;
विद्यार्थी महिलाओं या लड़कियों के लिए दस्तावेज :
- यदि लड़की की उम्र 18 वर्ष से काम है तो उनके चिरंजीवी परिवार में से मुखिया का आधार कार्ड ।
- यदि लड़की की उम्र 18 वर्ष से काम है तो उनके परिवार के मुखिया का होना भी अनिवार्य है ।
- आवेदक का Pan card ।
- आवेदक का आधार कार्ड ( e- kyc के लिए ) ।
- नवी और बारवी की छात्राओं का id card और ग्रेजुएशन की महिलाओं का id card और enrollment number ।
Pension प्राप्त करने वाली या विधवा महिला के लिए दस्तावेज :
पेंशन प्राप्त कर रही महिला के पेंशन का ppo नंबर ।
आवेदक का आधार कार्ड ।
आवेदक का pan card ।
इन सभी दस्तावेजों के साथ रजिट्रेशन फॉर्म आपको जमा करना है ।
Free mobile yojana के लाभ क्या क्या हैं ?
Free mobile yojana के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए बहुत से लाभ हैं । और वो लाभ निम्नलिखित हैं
- Free mobile yojana में 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिलों को फोन दिए जायेंगे ।
- स्मार्टफोन के लिए महिलाओं को कोई भी राशि नहीं देनी होगी ।
- स्मार्टफोन के साथ साथ आपको तीन साल तक फ्री डाटा और फ्री मैसेज और कॉल्स की सुविधा भी दी जाएगी ।
- इस योजना में आपको जो स्मार्टफोन मिलेंगे, वो टच स्क्रीन , dual sim होगा । आप उसमे ब्लूटूथ ,wifi और भी कई सुविधाएं पा सकेंगे ।
- इस स्मार्टफोन में राजस्थान की सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी होगी ।
- इसमें आपको कई apps सरकार की तरफ से ही इंस्टॉल हुई होंगी जिनकी आप सहायता ले सकते हैं ।

Free mobile yojana के स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन :
इस indira gandhi free mobile yojana योजना में जो स्मार्टफोन महिलाओं को दिया जाएगा उसमे कई स्पेसिफिकेशन हैं और बहुत से फीचर्स हैं । वो फीचर्स नीचे बताए गए हैं ।
- Smart phone
- Dual-sim
- No hybrid slim slot
- With touch screen
- With OTG compatible
- 5.5 inch display size
- Android 11 operating system
- 1.82 GHz processor
- 32 GB internal storage
- 3GB RAM
- MicroSD SIM card
- With high quality camera
- 13MP back camera
- 5MP front camera
- Bluetooth support
- WiFi support ।
- 5000mAH battery capacity
FAQ :
फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे चेक करे ?
फ्री मोबाइल योजना लिस्ट को आप राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।
राजस्थान 2023 में फ्री मोबाइल स्कीम क्या है?
मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना केवल राजस्थान में चलाई गई है , यह योजना राजस्थान के 1.50 करोड़ परिवारों की जो भी महिला मुखिया है उनको स्मार्टफोन देने के लिए चलाई गई है।
फ्री मोबाइल योजना 2022 लिस्ट कैसे चेक करे ?
फ्री मोबाइल योजना लिस्ट 2023 को आप राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।

Conclusion निष्कर्ष :
इस लेख राजस्थान मोबाइल योजना को पढ़ने के बाद हम आशा करते हैं आप सभी ने free mobile yojana के बारे में काफी जानकारी हासिल कर ली होगी ।
इस rajasthan free mobile yojana list को आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
इस फ्री मोबाइल योजना राजस्थान के बारे में हमने आपको इस लेख में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है । यदि आप इसी तरह के और लेख पढ़ना चाहते हैं तो बने रहें हमारे साथ ।
धन्यवाद !