इस Chief minister ladli behna yojana के संदर्भ में आज में इस लेख में बात करुँगी और में आपको इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करुँगी ।
ये योजना कैसे और कहा से शुरू की गई किसके द्वारा शुरू की गई । ओर इसके लाभ कोन कोन ले सकते हैं , इसके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और सभी कुछ ।
Chief minister ladli behna yojana हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई है । इसको 28 जनवरी 2023 में चलाया गया है ।
इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश की महिलाओं की मदद करने का वादा हमारे मुख्य मंत्री जी ने किया है ।
इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने मार्च 2023 में ही निकला है । इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से मध्य प्रदेश की लड़कियों और औरतों के लिए लाभ हैं ।
इस योजना के द्वारा कोई भी मध्य प्रदेश की लड़की या ओरत अपने आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकती है । ये योजना लड़कियों और औरतों को आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए ही बनाई गई है ।

Chief Minister Ladli Behna Yojana Kya Hai ?
इस ladli behna yojana mp को मध्य प्रदेश के सीएम द्वारा नियमित किया गया है जिसके अंतर्गत सरकार ने आने वाले अगले पांच सालों में 6 हजार करोड़ इस योजना में खर्च करने के लिए कहा है , ताकि जो भी हमारी बच्चियां ,लड़किया या फिर औरतें है उनकी आर्थिक रूप से सहायता की जा सके ।
पहले जोभी लड़कियों या ऑर्टन के लिए योजनाएं चलाई गई हैं , cm ladli bahna yojna का भी एकदम वही मकसद है ।
यानी की हमारी मध्य प्रदेश की लड़कियों या ऑर्टन को आर्थिक रूप से सफल बनाना ।
ladli behna yojna में पैसों का वितरण एकदम वैसे ही होता है केसे कुछ पिछली योजनाओं में हुआ है ।
इस ladli behna yojana list mp 2023 में मिलने वाली राशि के जरिए वहां की नारियां आर्थिक रूप से मदद पा सकती हैं । ओर अपने थोड़े बहुत कामों को जो की आर्थिक स्थिति के कारण रुके हुए हैं उन्हें पूर्ण कर सकती हैं ।
Chief Minister Ladli Behna Yojana ki Patrta Kya Hai ?
इस योजना के लिए कुछ खास रूल्स बनाए गए हैं । जिनमे ये बताया गया है की इस योजना में कोन भाग ले सकता है । नीचे बताए गए पॉइंट्स से जानें की इस योजना की पात्रता क्या है :
- इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है ।
- दूसरी बात आवेदक को विवाहित होना भी आवश्यक है । यदि कोई अविवाहित महिला या लड़की है तो वो इस योजना का पात्र नहीं बन सकती है ।
- chief minister ladli behna yojana के लिए कोई विधवा , या फिर तलाकशुदा महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं ।
- आवेदक को आवेदन कैलेंडर में एक जनवरी को या तो तेहिस वर्ष और 60 वर्ष के बीच में आयु पूर्ण हुई होनी चाहिए ।
- जो भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही है उसके पास खेती के लिए जमीन पांच एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए ।
- उमर के अनुसार केवल 21 से लेकर 60 साल तक की औरतें ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं ।
- जो भी लड़की या ओरत गरीब या फिर पिछड़ी जाति से है तो वह सभी इस योजना का भाग बन सकती हैं ।
- जो भी ओरत ladli bahan yojana में भाग ले रही है उसकी आय (वार्षिक) 2लाख से काम होनी चाहिए ।
बस इस योजना के लिए जो हमने ऊपर पात्रता बताई है , केवल वही आवश्यक है ।
Chief Minister Ladli Behna Yojana ke Document :
Ladli behna yojana के रजिस्ट्रेशन के लिए या कहे ladli behna yojana form के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे , उनकी सूची नीचे दी गई है
- आधार कार्ड (बैंक अकाउंट से लिंक हुआ होना चाहिए) ।
- E-kyc।
- अपनी आईडी और परिवार की आईडी।
- मोबाइल नम्बर
Chief Minister ladli behna yojana ke kon पात्र नहीं हैं
ऊपर हमने आपको इस योजना के पात्र बताएं हैं अब जानते हैं की इस योजना में जो भाग नहीं ले सकते हैं । यानी की जो इस योजना के पात्र नही हैं ।
- यदि बहन के परिवार में किसी भी युवक के पास चार पहियों वाला वहां है तो आप इस योजना के पात्र नहीं है ।
- जो भी बहन इस योजना के लिए आवेदन कर रही है उसकी शादी हुई होनी चाहिए । यानी जिसकी शादी नही हुई है वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते ।
- यदि किसी के पास सरकारी नौकरी है या फिर कोई नोकरी से रिटायर है और उसकी सरकार द्वारा पेंशन आती है तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं । क्योंकि पेंशन भी सरकार द्वारा ही दी जाती है ।
- यदि आप कोई और योजना से भी लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं दे सकते हैं ।
- जो कोई भी ladli bahan yojana के लिए आवेदन कर रहा है और यदि वो विधायक है या था या फिर कोई पंचायत में मेंबर है या था या फिर कोई भी सभा का मेंबर है या था तो वो इस योजना का पात्र नहीं बन सकता है ।
- यदि कोई भी आपके परिवार का सदस्य कमाने वाला हो या हम कह सकते हैं की आयकरदाता हो तो आप इस योजना में भाग नहीं ले सकते है ।

Chief Minister Ladli Behna Yojana ke Liye Registration Kaise Karen ?
इस chief minister ladli behna yojana के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको केवल कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने हैं जो की एकदम सिंपल से हैं ।
- आप अपने आवेदन पत्र को ग्राम पंचायत या फिर शिविर स्थल से प्राप्त कर सकते हैं ।
- फिर आपको उस आवेदन पत्र को सही सही भरना है ।
- आपको अपने एक फोटो को भी उस पत्र के साथ लगाना है।
- फिर आपको उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लाडली बहना योजना के पोर्टल पर जमा करना है।
- ओर इसी प्रकार आपका पूरा रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जायेगा ।
Ladli Behna Yojana List , Login और लास्ट डेट :
Ladli Behna Yojana List देखने के लिए निचे दी गई ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट : List Details
Ladli Behna Yojana Login कैसे करे ?
Ladli Behna Yojana Login करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते है जिसका लिंक मैंने निचे दे दिया है।
लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट : ladli behna yojana official website
FAQ :
Chief Minister Ladli Behna Yojana का उद्देश्य क्या है ?
इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है।
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana के जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या हैं ?
इस योजना के लिए आपको आधार कार्ड , परिवार का आधार कार्ड , ekyc। आदि सभी डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे ।
क्या chief minister ladli behna yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं ?
हां, आप इस योजना के लिए ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकते हैं ।
निष्कर्ष :
हमने आपको इस लेख में chief minister ladli behna yojana के बारे सभी इनफॉर्मेशन आपको दे दी है ।
ओर आशा करते हैं की आपने हमारे इस लेख chief minister ladli behna yojana से काफी information इस लेख के जरिए इखट्टा कर ली होगी । ओर आप इस योजना के लिए रजिस्टर भी आसानी से कर पाएंगे ।
Note: यदि आप और इसी तरह की योजना के बारे ने और जानना चाहते हैं तो बने रहें हमारी वेसबाइट के साथ । हम आपको अपडेट करते रहेंगे ।
धन्यवाद !