नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत है । आज हम एक बहुत ही खास टॉपिक पर बात करने वाले हैं । ऊपर से पड़कर टॉपिक तो आप जान ही गए होंगे की आज हम बात करेंगे। Laptop me whatsapp kaise chalaye इसके ऊपर ।
Laptop me whatsapp kaise chalaye ये कोई ज्यादा बड़ा या फिर मुश्किल काम नहीं है । लैपटॉप में व्हाट्सएप्प को आसानी से चला सकते है जो हम इस आर्टिकल में जानेगे।
आज के इस तीर्व जमाने में सभी लोग स्मार्ट वर्क कर रहे हैं और डिजिटल चीजों को ही अपनाते जा रहे हैं । और इसी तरह सोशल मीडिया भी बहुत ही जरूरी सा हो गया है ।
इसलिए आपको सोशल मीडिया के बारे में अब पूरी और अच्छी जानकारी होना जरूरी है । लेकिन आज भी ऐसे हमारे बहुत से दोस्त हैं , जिनको इन सभी चीजों के बारे में बहुत ही कम ज्ञान है। laptop me whatsapp kaise chalaye इसके बारे में भी आप को ज्ञान होना जरुरी है ।
तो laptop me whatsapp kaise chalaye इसकी पूरी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में देने वाले हैं । यदि आप हमारा ये आर्टिकल अच्छे से पढ़ेंगे तो आप जान पाएंगे की laptop me whatsapp kaise chalaye ।
वैसे तो हम सभी नॉर्मली फोन में तो व्हाट्स एप चला ही लेते हैं परंतु हम ये नही समझ पाते की हम laptop me whatsapp kaise chalaye ।
यदि आप भी जानना चाहते हैं की आप अपने laptop me whatsapp kaise chalaye वो भी एकदम आसान से तरीके से तो आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़ें ।
तो चलिए बिना किसी देर के शुरू करते हैं और जानते हैं की laptop me whatsapp kaise chalaye ।
पहले तो हम ये जान लेते हैं की व्हाट्स एप है क्या । वैसे तो सभी लोग व्हाट्स एप से बहुत ही अच्छे से वाकिफ होंगे। क्योंकि आजकल सभी एंड्रॉयड या फिर स्मार्ट फोन यूजर के फोन में व्हाट्स एप मोजूद है ।
और सभी लोग दिन कई बार इसको खोल ही लेते हैं ओर ये एप्लीकेशन बहुत ही कॉमन और पॉपुलर हो गया है । देश भर में सभी लोग इसको इस्तमेला करते हैं बल्कि विश्व में भी बहुत लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं ।
इसको देख कर ही बहुत से एप्लीकेशन जोकि बिलकुल व्हाट्स एप जेसे ही हैं वो क्रिएट किए गए हैं । जेसे की GB WhatsApp, WhatsApp plus आदि। ये एप्लीकेशन बहुत से अलग अलग फीचर्स जोकि व्हाट्स एप से अलग और नए हैं वो प्रदान करते हैं ।
लेकिन इनमे से कोई भी एप्लीकेशन को आप अपने कंप्यूटर में नही चला सकते हैं । इनमे से केवल व्हाट्स एप ही ऐसा एप है जिसे हम अपने कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं ।
व्हाट्स app में आप सभी अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फोटोज और विडियो शेयर कर सकते हैं और कॉल्स और वीडियो कॉल्स भी अटेंड कर सकते हैं ।
और आप अपने सभी दोस्तों और फैमिली के लोगों या फिर जो कोई भी आपके कॉन्टैक्ट्स में नंबर सेव हैं उनसे आप चैट भी कर सकते हैं ।
इस लेख में आगे whatsapp for laptop के बारे मे और जानेगे computer me whatsapp kaise chalaye आसानी से।
Web what’s app किसे कहते हैं ?
हमारे बहुत से भाई बहन ऐसे हैं जो कि web what’s app के बारे में नही जानते हैं । तो हम पहले ये जान लेते हैं की वेब WhatsApp होता क्या है और इसे इस्तेमाल करके laptop mein whatsapp kaise chalaye .
जैसे की हम नॉर्मल व्हाट्स एप अपने अपने फोन में यूज करते हैं , ऐसे ही आप अपने कंप्यूटर में या फिर अपने लैपटॉप में भी व्हाट्स एप को use कर सकते हैं ।
जब आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में व्हाट्स एप को use करते हैं तो वह कहलाता है आपका whatsapp web .
इसके बहुत से फायदे आपके लिए हो सकते हैं । जेसे की मान लीजिए आप अपने ऑफिस में हैं ,
और अपने लैपटॉप पर काम कर रहे हैं या फिर आप कहीं और भी अपने लैपटॉप में काम कर रहे हैं और आपके पास अपना फोन खोलने का टाइम नही है इसलिए आपका व्हाट्स एप भी नही खुल पता है ।
तो वेब व्हाट्स एप का फायदा आपको अब इस समय होगा , के आप अपना व्हाट्स एप अपने लैपटॉप में या फिर अपने कंप्यूटर में चला सकते हैं ।
फिर आपको व्हाट्स एप खोलने के लिए अपने फोन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । और साथ ही साथ आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर से कम भी करते रहेंगे ।
Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye |laptop me whatsapp kaise chalaye
हम अपना मैं टॉपिक शुरू करते हैं और जान लेते हैं की आप अपने laptop me whatsapp kaise chalaye या फिर आप अपने computer me whatsapp kaise chalaye ।
यदि आप भी computer me whatsapp kaise chalaye इस चीज को समझ नही पा रहे हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आसानी से अपने computer me whatsapp या फिर अपने laptop me whatsapp चलाने का तरीका सीख जायेंगे ।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में , जिसमे भी आपको अपना व्हाट्स एप चलाना है उसमे आपको ब्राउजर में जाकर सर्च बार पर क्लिक करना है ।
Step 2- उसके बाद आपको सर्च बार पर web whatsapp type करना है ।
Step 3- type करने के बाद आपके सामने कई साइट आयेंगी । जो भी सबसे पहली साइट आपको वहां पर दिखाई दे ऊपर क्लिक करें ।
Step 4- अब जेसे ही आप उस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे , तब ही आपके सामने वो साइट ओपन हो जायेगी और एक QR code show करेगी। बस उस QR को आपको scan करना है । अब आप ये सोच रहे होंगे की scan कैसे और कहां से करना है ।
Step 5– अब स्कैन करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप में जाना होगा जोकि आपके फोन में है । उसमे जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ जो तीन डॉट दिखाई देती हैं अनवर क्लिक करके एक ऑप्शन whatsapp web के नाम से आपके सामने आयेगा आपको उसपर क्लिक करना है ।
Step 6- अब आपके फोन में आपका कैमरा ऑन होगा । तब उससे ही आपको QR scan करना है ।
तो दोस्तों, जेसे ही आप अपना QR code scan कर लोगे वैसे ही आपका व्हाट्सएप आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में खुल जायेगा । तो इस प्रकार आप अपने किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप को आराम से चला सकते है ।
FAQ सवाल जवाब :
आपकी सहायता के लिए आज इस आर्टिकल bina phone ke laptop me whatsapp kaise chalaye से रेलेटेड गूगल पर सर्च किये जाने वाले सवालो के जवाब लेकर आये है।
क्या हम लैपटॉप पर व्हाट्सएप चला सकते हैं?
इसका उत्तर है हां। आप व्हाट्सअप अपने laptop या computer में दो तरीको से चला सकते हैं ,
1 ) Whatsapp Scan करके।
2 ) Whatsapp Setup को डाउनलोड करके।
निष्कर्ष :
फ्रेंड्स, ये था हमारा आज का आर्टिकल आप सभी के लिए । जिसमे की हमने आपको बहुत ही अच्छे से बता दिया है की आप अपने laptop me whatsapp kaise chalaye या फिर computer me whatsapp kaise chalaye ।
और इसी के साथ साथ हमने आपको web whatsapp के बारे में भी बहुत सी जानकारी पूर्वक बातें बताई हैं और इसका क्या फायदा हो सकता है ये भी हमने आपको अपने इस आर्टिकल में बताया है ।
जिससे की आप अपने वेब व्हाट्सएप को आसानी से चला सकें और उसे अच्छे से समझ सकें ।फिर लौटेंगे हम ऐसे ही नए आर्टिकल के साथ abne रहिए हमारे साथ ।
यदि इस लेख laptop me whatsapp kaise chalaye से रेलेटेड आपके कोई सवाल है या इस टॉपिक पर आप कुछ और जानना चाहते है तो हमे कमैंट्स या हमसे संपर्क कर सकते है।
धन्यवाद !