हेलो दोस्तों हम एक और आर्टिकल के साथ हाजिर हैं आपकी सेवा में , तो आज का हमारा टॉपिक है Instagram Par Group Kaise Banaye । तो आज हम insta पर ग्रुप कैसे बना सकते हैं ये सीखने वाले हैं ।
इसके बारे में पूरी डिटेल्स में इनफॉर्मेशन आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी ।
इंस्टाग्राम ग्रुप क्या है ?
जैसा की हम जानते ही हैं की आजकल सोशल मीडिया का कितना ज्यादा क्रेज चल रहा है । सभी लोग अपने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया के जरिए से जुड़े रहते हैं ।
और यदि उन सभी को एक ही जगह इकट्ठा होना हो तो हम सभी का एक ग्रुप बना लेते हैं । जैसे की व्हाट्स एप में एक साथ बात करने के लिए ग्रुप बनाया जाता है
उस ही प्रकार Instagram में भी ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से हम सब को एक साथ ला सकते हैं । उसको इंस्टाग्राम ग्रुप कहा जाता है ।
तो आज का हमारा ये आर्टिकल Instagram Par Group Kaise Banaye इसी विषय पर निर्धारित है की इंस्टा का ग्रुप कैसे बना सकते हैं।
तो चलिए देखते हैं की Instagram Par Group Kaise Banaye और कैसे उसमे मेंबर्स को ऐड कर सकते है। ।
Instagram Par Group Kaise Banaye ?
तो दोस्तों जैसे की हमने आपको अभी बताया है की आप सभी इंस्टा पर भी WhatsApp जैसे ही instagram whatsapp group बना सकते हैं और अपने सभी मित्रों और रिश्तेदारों से एक ही समय में बात कर सकते हैं और तो और memes और जोक्स शेयर भी कर सकते हैं ।
तो Instagram Par Group Kaise Banaye चलिए बताते है , इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा ।
- सबसे पहले तो आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन करना है । यदि आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नही है तो आपको इंस्टाग्राम को डाउनलोड करके इस पर अकाउंट बना लेना है । और इंस्टाग्राम लॉगिन कर लेना है।
- फिर उसके बाद आपको होम पेज पर एक arrow का आइकॉन दिखाई देगा जोकि ऊपर की तरफ राइट साइड में होता है । आपको उसपर क्लिक करना है।
- उसके पश्चात आपका इंस्टा का dm सेक्शन खुल जाएगा । वहां पर आपको एक आइकॉन दिखाई देगा जोकि पेंसिल के जैसा होगा । वो भी आपका ऊपर की तरफ राइट साइड में ही होता है । आपको उसपर क्लिक करना है ।
- उसपर क्लिक करने के बाद आपके फॉलोवर्स आपके सामने आ जाएंगे । उनमें से आपको जिसको भी सेलेक्ट करना है , ग्रुप बनाने के लिए ,उसको आप सेलेक्ट कर सकते हैं । जिसको भी आप ग्रुप में एड करना चाहते हैं उन सभी को सेलेक्ट करके ग्रुप बना सकते हैं ।
- इस प्रकार आप अपने इंस्टा पर कोई भी ग्रुप बना सकते हैं ।
इंस्टाग्राम ग्रुप में और मेंबर्स कैसे जोड़ें ?
फ्रेंड्स जैसा की हमने आपको उपर अभी Instagram Par Group Kaise Banaye ये सीखा ही दिया है और इसके बाद यदि आपको इसमें और मेंबर्स add करने पड़ जाएं तो आप कैसे कर सकते हैं ।
तो चलिए ये भी जान लेते हैं , ओर मेंबर्स एड करने के लिए क्या क्या स्टेप्स हैं ।
- मेंबर्स एड करने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करके अपने ग्रुप के होम पेज पर जाना है ।
- उसपर जाने के बाद आपको एक ऑप्शन सी ग्रुप मेंबर्स के नाम से दिखाई देगा । उसपर क्लिक करना है ।
- यहां पर आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा , “add people” । उसपर आपको क्लिक करना है ।
- उसपर क्लिक करने के बाद आपको जिसको भी ग्रुप में एड करना है , उन सभी को सेलेक्ट करके आप ग्रुप में add कर सकते हैं ।
आप मेंबर्स को ग्रुप में instagram group link सेंड करके भी ऐड कर सकते है या पहले से बने ग्रुप्स में भी ऐड हो सकते है जैसे instagram girl group link ऐसे बहुत सरे ग्रुप्स बने है जिनको सर्च करके आप उसमे ऐड हो सकते है।
इंस्टाग्राम ग्रुप की प्रोफाइल कैसे बदलें ?
फ्रेंड्स , हमने आपको अभी ऊपर वाले पैराग्राफ में पूरी डिटेल के साथ बता दिया है की आप इंस्टा पर कोई भी ग्रुप कैसे बना सकते हैं ।
तो चलिए अब ये जानते हैं की आप अपने ग्रुप की प्रोफाइल को कैसे चेंज कर सकते हैं । अपने ग्रुप की प्रोफाइल पिक्चर को चाहेंगे करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
- सबसे पहले तो आपको अपने ग्रुप पर जाना है जो अपने बनाया है ।
- उसके बाद आपको ग्रुप पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप अपने ग्रुप पर क्लिक करेंगे तभी आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आयेंगे ।
- उनमें से आपको i option पर क्लिक करना है ।
- उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने और भी कई ऑप्शन खुल जायेंगे जिनमे से सब ऊपर आपको एक बड़ा सा सर्किल दिखाई देगा । या फिर एक ऑप्शन दिखेगा जिसका नाम है” change profile photo” उसपर क्लिक करने के बाद आप कोई भी फोटो गैलरी से या फिर कैमरा से लेकर अपने ग्रुप प्रोफाइल पर लगा सकते हैं ।
Instagram ग्रुप को डिलीट कैसे करें ? How to Delete Instagram Group ?
दोस्तो यदि आप अपने इंस्टा ग्रुप को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको ये सभी स्टेप्स फॉलो करने होंगे । नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आराम से अपने इंस्टाग्राम ग्रुप डिलीट कर सकते हैं ।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को ओपन करके आपको अपनी ग्रुप पर जाना है ।
- फिर उसके बाद आपको अपने ग्रुप के ऊपर तप करना है । जैसे ही आप अपने ग्रुप पर टच करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
- वहां पर आपको एक ” डिलीट ग्रुप” का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- उसपर क्लिक करते ही आपका ग्रुप डिलीट हो जायेगा ।
FAQ सवाल जवाब :
आप की सहायता की लिए हम इस लेख Instagram Par Group Kaise Banaye से रिलेटेड गूगल पर सर्च किये जाने वाले सवालो के जवाब दे रहे है इससे आपको इस लेख Instagram Par Group Kaise Banaye के बारे में और जानकारी मिलेगी।
How to Exit From Instagram Group ?
अगर आप इंस्टाग्राम में बने ग्रुप को छोड़ना कहते है तो आपको ग्रूप की प्रोफ़ाइल पर जाकर “ More ” पर टैप करना होगा इसके बाद “ Leave Group ” पर टैप करे , ऐसा करते जी आप किसी भी Instagram ग्रुप को छोड़ सकते हैं।
How to Leave a Group on Instagram ?
अगर किसी कारण इंस्टाग्राम में बने ग्रुप को छोड़ना चाहते है तो इसके लिए आपको ग्रूप की प्रोफ़ाइल पर जाकर “ More ” पर टैप करना होगा इसके बाद “ Leave Group ” पर टैप करे , ऐसा करते जी आप किसी भी Instagram ग्रुप को छोड़ सकते हैं।
How to Leave Group in Instagram ?
अगर आप इंस्टाग्राम में बने ग्रुप को छोड़ना कहते है तो आपको ग्रूप की प्रोफ़ाइल पर जाकर “ More ” पर टैप करना होगा इसके बाद “ Leave Group ” पर टैप करे , ऐसा करते जी आप किसी भी Instagram ग्रुप को छोड़ सकते हैं।
Instagram Me Group Kaise Banaye ?
Instagram pe group kaise banaye इसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख Instagram Par Group Kaise Banaye प् दी है
अगर आप पूरी जानकारी चाहते है की Instagram Par Group Kaise Banaye तो इस लेख को पूरा पढ़े। ..चलिए आपको शार्ट में बताते है की Instagram Par Group Kaise Banaye ….
- सबसे पहले तो आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन करना है । यदि आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नही है तो आपको इंस्टाग्राम को डाउनलोड करके इस पर अकाउंट बना लेना है ।
- फिर उसके बाद आपको होम पेज पर एक arrow का आइकॉन दिखाई देगा जोकि ऊपर की तरफ राइट साइड में होता है । आपको उसपर क्लिक करना है।
- उसके पश्चात आपका इंस्टा का dm सेक्शन खुल जाएगा । वहां पर आपको एक आइकॉन दिखाई देगा जोकि पेंसिल के जैसा होगा । वो भी आपका ऊपर की तरफ राइट साइड में ही होता है । आपको उसपर क्लिक करना है ।
- उसपर क्लिक करने के बाद आपके फॉलोवर्स आपके सामने आ जाएंगे । उनमें से आपको जिसको भी सेलेक्ट करना है , ग्रुप बनाने के लिए ,उसको आप सेलेक्ट कर सकते हैं । जिसको भी आप ग्रुप में एड करना चाहते हैं उन सभी को सेलेक्ट करके ग्रुप बना सकते हैं ।
- इस प्रकार आप अपने इंस्टा पर कोई भी ग्रुप बना सकते हैं ।
Conclusions निष्कर्ष :
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको Instagram Par Group Kaise Banaye इस पर पूरी जानकारी दे दी है अब आपको भी Instagram Par Group Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी हो गई होगी ,
आप अपने इंस्टाग्राम में कोई भी ग्रुप कैसे बना सकते हैं । या फिर आपको अपना ग्रुप डिलीट करना है तो आप कैसे कर सकते हैं ।
यदि आपको अपने फ्रेंड्स के साथ चैट करनी है और वो भी एक ही वक्त पर और या फिर आपको भी सभी फ्रेंड्स को एक साथ जोड़े रखना है तो आपको ये आर्टिकल बहुत मदद करने वाला है ।
ऐसे ही कंटेंट के लिए हमारे साथ बने रहें । आशा है आपको हमारा ये लेख Instagram Par Group Kaise Banaye पसंद आया होगा।
अगर आप इस लेख Instagram Par Group Kaise Banaye के बारे में कुछ और जानना चाहते है तो कमेन्ट्स या मेल के ज़रिये हमसे संपर्क कर सकते है।
आज का ये इम्पोर्टनेट लेख Instagram Par Group Kaise Banaye पूरा हुआ इसको पढ़ने के लिए धन्यवाद।
1k